सहारा प्रबंधन से मिलीभगत कर आम लोगों का पैसे हड़पने की हो रही साजिश- सोलंकी
- दिल्ली के जंतर-मंतर पर देशभर से आए सहारा पीड़ित हुए एकत्रित, रतलाम के कांग्रेस नेता ने किया संबोधित
रतलाम @newsmpg.com
दिल्ली के जंतर मंतर पर देश भर से आए सहारा पीड़ित एकत्रित हुए। सहारा से पीड़ित आम लोगों ने प्रदर्शन कर सम्पूर्ण भुगतान की मांग की। इसके साथ महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
आंदोलन का नेतृत्व रतलाम जिले के कांग्रेस नेता विरेंद्र सिंह सोलंकी ने किया। उन्होंने जंतर-मंतर पर देशभर से एकत्रित हुए प्रदर्शनकारिये से कहा कि देश की वित्त मंत्री ने लोकसभा में कल कहा कि हमने रिफंड पोर्टल लांच कर दिया हैं। सब निवेशकों को बता दिया गया हैं कि कागज लाओ और पैसा ले जाओ।
मंत्री के सदन में दिए गए इस बयान के बाद पूरे देश की लोगों का गुस्सा और भड़का हैं। क्योंकि करोड़ों निवेशक सरकार की नियत देख रहे हैं। सहारा सेबी रिफंड पोर्टल पर 99% लोगो के आवेदन डिफिशिएंसी बताकर बिना किसी मजबूत आधार के निरस्त किए जा रहे हैं। आंदोलन को उत्तर प्रदेश के अभयदेव शुक्ल, दिल्ली कि डॉक्टर बबीता, सतीश चतुवेर्दी , गुजरात की परगना बहन पंड्या , हिमाचल प्रदेश की जसबीर सिंह, बिहार के नागेंद्र कुमार, छतरपुर की शाहनाज खान, दिल्ली के अमर सिंह ने भी संबोधित किया।
जवाब में भी किया है कबूल
सोलंकी ने कहा कि खुद सरकार की ओर से लोकसभा के प्रश्न के जवाब में बताया गया हैं कि जून 2024 तक कुल 1 करोड़ 24 लाख लोगो ने पोर्टल पर 85,000 हजार करोड़ रुपए के क्लेम किए हैं। उसमे से 15 माह बीत जाने के बाद भी मात्र 341 करोड रुपया बांटा जाना बताया हैं। सोलंकी ने सरकार के मंत्रियों पर सहारा प्रबंधन से मिलीभगत का आरोप लगाया ओर कहा कि जानबूझकर केंद्र सरकार ने एक ऐसी पॉलिसी बनाई हैं जिससे निवेशकों का पैसा भी सहारा प्रबंधन हड़प कर जाए। सोलंकी ने बताया कि आज आंदोलन समिति ने देश भर के लोगो के साथ बैठकर निर्णय किया हैं कि शासन यदि शीघ्र देशभर के निवेशकों को राशि लौटाने का कोई सरल रास्ता नहीं निकालता हैं तो लाखों लोगो के साथ दिल्ली लोकसभा का घेराव करेंगे।