NewsMPG – MP & India News: Ratlam, Ujjain, Indore, Bhopal, Delhi, Mumbai | Sports, Spirituality, Arts & Travel & : SafarNama : पर्यटन और इतिहास https://newsmpg.com/rss/category/safarnama-paryatan-itihas NewsMPG – MP & India News: Ratlam, Ujjain, Indore, Bhopal, Delhi, Mumbai | Sports, Spirituality, Arts & Travel & : SafarNama : पर्यटन और इतिहास en Copyright 2023 Newsmpg.com All Rights Reserved :: WebMaster : Harsh Shukla रेलवे यात्री ध्यान दें: दीपावली के पहले 50 से ज्यादा ट्रेनों के बदले रूट, कई हुईं निरस्त, जानिये पूरी अपडेट https://newsmpg.com/diwali-se-pehle-ratlam-train-nirast-route-update https://newsmpg.com/diwali-se-pehle-ratlam-train-nirast-route-update
रेलवे डेस्क@newsmpg। अगर आप पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल होकर 11 से 15 अक्टूबर के बीच यात्रा करने वाले हैं, तो परेशानी हो सकती है। दीपावली त्यौहार के पहले ट्रैफिक के बीच उज्जैन रेलवे स्टेशन के यार्ड में रिमॉडलिंग और नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के चलते 11 से 15 अक्टूबर तक रतलाम मंडल से गुजरने वाली करीब 50 ट्रेनें या तो परिवर्तित रास्तों पर चलेंगी या निश्चित स्टेशनों के बीच ही चलेंगी। 

पीआरओ रतलाम रेल मंडल खेमराज मीणा ने बताया कि इस बीच रतलाम रेल मंडल से गुजरने और चलने वाली कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। ऐसे में यात्रियों को रेलवे की आधिकारिक साइट से ट्रेन की पूरी जानकारी लेकर ही यात्रा करनी चाहिए। उन्होंने बताया कि इन दिनों कुछ ट्रेनें निरस्त, कुछ मार्ग परिवर्तित, और कुछ शॉर्ट टर्मिनेट या शॉर्ट ओरिजिनेट होंगी।

निरस्त ट्रेनें (11-15 अक्टूबर 2025)

  1. 19341 नागदा ↔ बीना एक्सप्रेस – 11-15 अक्टूबर

  2. 19342 बीना ↔ नागदा एक्सप्रेस – 12-16 अक्टूबर

  3. 69214 इंदौर → उज्जैन पैसेंजर – 11-15 अक्टूबर

  4. 69213 उज्जैन → इंदौर पैसेंजर – 11-15 अक्टूबर

शॉर्ट टर्मिनेट / आंशिक निरस्त ट्रेनें (11-15 अक्टूबर 2025)

  1. 69211 उज्जैन → इंदौर पैसेंजर – फतेहाबाद चंद्रावतीगंज से चलेगी, उज्जैन से फतेहाबाद चंद्रावतीगंज तक निरस्त

  2. 69212 इंदौर → उज्जैन पैसेंजर – फतेहाबाद चंद्रावतीगंज पर शॉर्ट टर्मिनेट, फतेहाबाद चंद्रावतीगंज से उज्जैन तक निरस्त

  3. 69231 उज्जैन → चित्तौड़गढ़ पैसेंजर – फतेहाबाद चंद्रावतीगंज से चलेगी, उज्जैन से फतेहाबाद चंद्रावतीगंज तक निरस्त

  4. 69232 चित्तौड़गढ़ → उज्जैन पैसेंजर – फतेहाबाद चंद्रावतीगंज पर शॉर्ट टर्मिनेट, फतेहाबाद चंद्रावतीगंज से उज्जैन तक निरस्त

  5. 59306 उज्जैन → इंदौर पैसेंजर – विक्रमनगर रेलवे स्टेशन से चलेगी, उज्जैन से विक्रमनगर तक निरस्त

  6. 59320 भोपाल → उज्जैन पैसेंजर – मक्‍सी स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट, मक्‍सी से उज्जैन तक निरस्त

  7. 59319 उज्जैन → भोपाल पैसेंजर – मक्‍सी रेलवे स्टेशन से शॉर्ट ओरिजिनेट, उज्जैन से मक्‍सी तक निरस्त

  8. 19340 भोपाल → दाहोद एक्सप्रेस – नागदा से शॉर्ट ओरिजिनेट, भोपाल से नागदा तक निरस्त

  9. 19339 दाहोद → भोपाल एक्सप्रेस – नागदा रेलवे स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट, नागदा से भोपाल तक निरस्त

  10. 59388 इंदौर → नागदा पैसेंजर – विक्रमनगर रेलवे स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट, विक्रमनगर से नागदा तक निरस्त

  11. 59387 नागदा → इंदौर पैसेंजर – विक्रमनगर रेलवे स्टेशन से शॉर्ट ओरिजिनेट, नागदा से विक्रमनगर तक निरस्त

  12. 19324 बीना → नागदा एक्सप्रेस (11 अक्टूबर) – मक्‍सी स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट, मक्‍सी से नागदा तक निरस्

Know The status of your Train from Here :- https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes/

मार्ग परिवर्तित ट्रेनें (अप/डाउन)

अप ट्रेनें

  • 20156 नई दिल्ली → डॉ. अम्बेडकर नगर – 10-14 अक्टूबर, वाया नागदा-रतलाम-फतेहाबाद चंद्रावतीगंज-इंदौर, रतलाम स्टेशन पर 2 मिनट ठहराव

  • 20416 & 20414 इंदौर → वाराणसी एक्सप्रेस – 13 और 15 अक्टूबर, वाया इंदौर-देवास-मक्‍सी-संत हिरदाराम नगर, देवास और मक्‍सी स्टेशन पर 2 मिनट ठहराव

  • 09525 हापा → नाहरलगून स्पेशल – 15 अक्टूबर, वाया नागदा-कोटा-रुठियाई-ग्वालियर

  • 14115 & 12919 डॉ. अम्बेडकर नगर → प्रयागराज / श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा – 11-15 अक्टूबर, मार्ग अलग-अलग (इंदौर, उज्जैन, मक्‍सी, देवास, संत हिरदाराम नगर)

  • अन्य मार्ग परिवर्तित ट्रेनें जैसे 22193, 20961, 19313, 18233, 04715, 09465, 09343, 11704, 20844 इत्यादि वाया नागदा / मक्‍सी / देवास / संत हिरदाराम नगर

डाउन ट्रेनें

  • 20155 & 14116 / 12920 – डॉ. अम्बेडकर नगर / प्रयागराज / श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा → नई दिल्ली / इंदौर, वाया इंदौर-फतेहाबाद चंद्रावतीगंज-रतलाम-नागदा / संत हिरदाराम नगर

  • 20415 / 20413 वाराणसी → इंदौर – 12 और 14 अक्टूबर, मक्‍सी और देवास स्टेशन पर 2 मिनट ठहराव

  • 09526 नाहरलगून → हापा स्पेशल – 11 अक्टूबर, वाया ग्वालियर-रुठियाई-कोटा-नागदा

  • अन्य मार्ग परिवर्तित ट्रेनें जैसे 22194, 19314, 22941, 18234, 04716, 09466, 09044, 09118, 11703, 20843, 20845, 19322, 19306, 14310, 14318, 11126, 21126, 19308, 22646, 19304, 12914, 22912, 09190 वाया नागदा/रतलाम/मक्‍सी/देवास

More Info here :-https://etrain.info/in

डिटेंशन / री-शेड्यूल ट्रेनें

  • 20911 इंदौर ↔ नागपुर वंदे भारत – 11,13,14,15 अक्टूबर, 25 मिनट

  • 19166/19168 साबरमती एक्सप्रेस – 10-14 अक्टूबर, 30 मिनट

  • 15046 ओखा → गोरखपुर – 12 अक्टूबर, 1 घंटा

  • अन्य ट्रेनें जैसे 22196, 19489, 19091, 12720, 02200, 20916, 17020, 07020, 09324 इत्यादि समय अनुसार डिटेंशन/री-शेड्यूल

]]>
Wed, 08 Oct 2025 19:14:32 +0530 newsmpg
“प्रभु श्रीराम के पदचिह्नों पर अब भक्त भी चलेंगे, मप्र के 23 जिलों में 650 करोड़ की राम पथ गमन योजना” https://newsmpg.com/madhya-pradesh-ram-path-gaman-tourism https://newsmpg.com/madhya-pradesh-ram-path-gaman-tourism भोपाल@newsmpg।    प्रभु श्री राम, माता जानकी और भ्राता लक्ष्मण जिस पथ पर चलकर अयोध्या वियोग होने पर चले थे, अब उसी पथ पर मध्यप्रदेश में उनके भक्त भी चलकर तपोस्थलियों के दर्शन कर सकेंगे। इसके लिए मध्यप्रदेश सरकार लगभग 650 करोड़ रुपये की विशाल परियोजना को मूर्त रूप देने की तैयारी कर रही है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हाल ही में कहा है कि अब समय आ गया है कि श्रीराम पथ गमन मार्ग, परिक्रमा पथ और श्रीराम राजा लोक परियोजना को भव्य स्वरूप दिया जाए।
डॉ. यादव ने स्पष्ट कहा – “हम चाहते हैं कि श्रद्धालु और पर्यटक यहां सिर्फ दर्शन न करें बल्कि एक आध्यात्मिक और सांस्कृतिक अनुभव लेकर लौटें। अगर गंगा स्नान और आरती के साथ ही आधुनिक स्वास्थ्य सेवाएँ भी उपलब्ध हों, तो चित्रकूट आध्यात्मिकता और स्वास्थ्य दोनों का नया संगम बन जाएगा।”

करोड़ों की योजनाओं का खाका-

श्रीराम गमन पथ योजना के तहत अलग-अलग स्थानों पर करोड़ों की योजनाएँ चल रही हैं:

  • चित्रकूट – स्वदेश दर्शन 2 योजना : ₹27.21 करोड़

  • कामदगिरि परिक्रमा मार्ग : ₹36.84 करोड़

  • भृगु कुंड (पन्ना) : ₹7.96 करोड़

  • अगस्त्य मुनि आश्रम : ₹3.95 करोड़

  • शरभंग आश्रम (सतना) : ₹0.92 करोड़ (92 लाख)

  • ओरछा (निवाड़ी जिला) – श्रीराम राजा लोक : ₹239.87 करोड़

  • अमरकंटक – प्रसाद योजना : ₹50 करोड़

  • चित्रकूट नगर परिषद और एमपीयूडीसी (पिछले 10 वर्ष) : ₹25.46 करोड़

  • चित्रकूट नगर परिषद – वर्तमान कार्य : ₹80.33 करोड़

  • चित्रकूट नगर परिषद – प्रस्तावित कार्य : ₹34.21 करोड़

  • लोक निर्माण विभाग – 34.30 किमी सड़कें : ₹117.79 करोड़

ट्रस्ट के 33 विद्वान और विशेषज्ञ

इन योजनाओं के लिए सरकार ने श्रीराम पथ गमन ट्रस्ट का गठन किया है। इसमें 33 सदस्य होंगे — 28 पदेन और 5 गैर-सरकारी। खास बात यह है कि गैर-सरकारी सदस्य वे विद्वान होंगे जो श्रीराम के जीवन और यात्राओं पर शोध कर चुके हैं। इसके अलावा 5 विशेषज्ञ भी नियुक्त किए जाएंगे।

भूमि अधिग्रहण और कायाकल्प

अधिकारियों के अनुसार चित्रकूट नगर को आने वाले समय में रामायण नगरी की तरह योजनाबद्ध ढंग से संवारने का प्रयास हो रहा है। घाटों के सौंदर्यीकरण और विस्तार के लिए निजी भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। पिछले 10 वर्षों में नगर परिषद और शहरी विकास कंपनी ने 25.46 करोड़ रुपये के कार्य किए हैं, वहीं वर्तमान में 80.33 करोड़ के कार्य जारी हैं और 34.21 करोड़ रुपये की योजनाएँ प्रस्तावित हैं।

सीएसआर फंड और भीड़ प्रबंधन

इसके अलावा सड़कों के लिए लोक निर्माण विभाग ने 117.79 करोड़ रुपये की लागत से 34.30 किलोमीटर सड़कों का प्रस्ताव दिया है। इनमें से 7.5 किलोमीटर मार्ग को मंजूरी मिल चुकी है और टेंडर जारी हो गए हैं।
सीएम डॉ. यादव ने विशेष रूप से कहा – “सोमवती अमावस्या जैसे अवसरों पर लाखों श्रद्धालु एकत्र होते हैं, ऐसे में सूक्ष्म योजना ज़रूरी है। साथ ही बड़ी कंपनियों के सीएसआर फंड का उपयोग चित्रकूट में सेवा गतिविधियों के विस्तार के लिए किया जाएगा।”

पर्यावरण और स्थानीय समस्याओं पर सवाल

विशेषज्ञों के अनुसार, इन करोड़ों की परियोजनाओं के बीच यह भी देखना होगा कि स्थानीय लोगों की जरूरतें, पर्यावरण संतुलन और परंपराओं की मौलिकता बनी रह पाएगी या नहीं। पर्यावरणविदों का कहना है कि इस पथ में गहन जंगल के क्षेत्र, पहाड़ और जल संरचनाएं हैं। इनके साथ छेड़छाड़ के परिणाम उत्तराखंड जैसी आपदाओं की तरह सामने आ सकते हैं।

Also Read :-  अद्भुत, रोचक, अद्वितीय, इन कहानियों और किस्सों में है इतिहास, संस्कृति, तथ्यो का संसार https://newsmpg.com/Articles-related-to-culture-travel-tourism-history-facts

]]>
Mon, 06 Oct 2025 15:29:31 +0530 newsmpg
अद्भुत, रोचक, अद्वितीय, इन कहानियों और किस्सों में है इतिहास, संस्कृति, तथ्यो का संसार https://newsmpg.com/Articles-related-to-culture-travel-tourism-history-facts https://newsmpg.com/Articles-related-to-culture-travel-tourism-history-facts Fri, 06 Dec 2024 17:13:31 +0530 newsmpg Mandu Tourism: मांडू नहीं देखा तो क्या देखा? इससे अद्भुत कुछ भी नहीं, एक बार आएंगे तो हो जाएंगे खूबसूरती के कायल https://newsmpg.com/mandu-tourism-मड-नह-दख-त-कय-दख-इसस-अदभत-कछ-भ-नह-एक-बर-आएग-त-ह-जएग-खबसरत-क-कयल https://newsmpg.com/mandu-tourism-मड-नह-दख-त-कय-दख-इसस-अदभत-कछ-भ-नह-एक-बर-आएग-त-ह-जएग-खबसरत-क-कयल Mandu Tourism: मध्य प्रदेश मौजूद मांडू देश की विश्व प्रसिद्ध विरासत में से एक है. प्राचीन भारत के खूबसूरत ऐतिहासिक स्थानों में से एक मांडू शहर बेहद अद्भुत है. अगर आप ऐतिहासिक धरोहरों को देखना पसंद करते हैं और मध्य प्रदेश घूमने की योजना है तो मांडू (Mandu) शहर को देखना ना भूलें. आज हम मांडू में स्थित विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों के बारे में आपको बता रहे हैं. 
 
मांडू का इतिहास
सबसे पहले हम बात करेंगे मांडू के इतिहास की. दरअसल, यह शहर लंबे अरसे तक इस्लामी शासकों के अधीन रहा, जिसकी वजह से यहां के मंदिरों का वैसा रखरखाव नहीं हुआ जैसी इनकी जरूरत थी. अब ये मंदिर खंडहर में तब्दील होने लगे हैं. यहां निर्मित किलों और महलों की संरचना भी इस्लामी वास्तुशिल्प पर ही आधारित है. 
 
जहाज महल 
जहाज महल का निर्माण 15 वीं शताब्दी में खिलजी वंश ने करवाया था. यह महल दो कृत्रिम झीलों के बीच मौजूद है. यह महल यहां के मशहूर टूरिस्ट स्पॉट्स में से एक है. 
 
रानी रूपमती का महल 
रानी रूपमती और बादशाह बाज बहादुर के अमर प्रेम का गवाह है यह महल. बड़े-बड़े बलुआ पत्थर से निर्मित इस महल को रानी रूपमती के मंडप के नाम से भी जाना जाता है. 
 
बादशाह बाज बहादुर का महल 
इस महल का निर्माण 16वीं शताब्दी में बादशाह बाज बहादुर द्वारा करवाया गया था. यह महल अपने बड़े हॉल, ऊंचीं छतों और आंगन के कारण काफी मशहूर है.
 
जामी मस्जिद 
अफगानी वास्तुकला के आधार पर इस विशाल मस्जिद का निर्माण किया गया है. पत्थरों से निर्मित इस मस्जिद के पास राम मंदिर भी स्थित है. ये दोनों ही बेहद खूबसूरत है. आप भी इनकी सुंदरता से मोहित हो जाएंगे.
 
होशांग शाह का मकबरा 
आपको बता दें कि होशांग शाह का मकबरा देश की सबसे पुरानी संगमरमर की इमारत के रूप में मशहूर है. मुगल बादशाह शाहजहां को भी इस मकबरे की वास्तुकला भा गई थी. 
 
तवेली महल 
तवेली महल जहाज महल की दक्षिण दिशा में मौजूद है. इसका निर्माण मुगल शासकों द्वारा करवाया गया था. यहां आकर आप इस महल का स्थापत्य कला के कायल हो जाएंगे. आपका मन यहां से जाने का ही नहीं होगा. 
 
रेवा कुंड 
रानी रूपमती के महल में पानी की आपूर्ति के विचार से इस कुंड का निर्माण करवाया गया था. रेवा कुंड की वास्तुशिल्प बेहद खूबसूरत है. इस झील की तरफ पर्यटक खुद ब खुद खींचे चले आते हैं. यह खूबसूरत और आकर्षित करने वाली है.
 
ये भी पढ़ें
Urine Problem: बार- बार आ रहा यूरिन, कहीं इन बीमारियों का इंडिकेशन तो नहीं
Papankusha Ekadashi 2022: पापांकुशा एकादशी के व्रत से मिट जाते हैं जीवन के सारे पाप, जानें ये कथा
]]>
Wed, 05 Oct 2022 14:30:53 +0530 newsmpg