रतलाम में कपल गरबा पर हंगामा! — हिन्दू जागरण मंच और CA असोसिएशन आमने-सामने

रतलाम के जलसा गार्डन में सीए असोसिएशन की फैमिली मीटिंग के तहत हो रहे गरबा कार्यक्रम में हिन्दू जागरण मंच के पदाधिकारियों ने कपल गरबा पर आपत्ति जताई। पुलिस मौके पर पहुंची, अनुमति न होने पर कार्यक्रम रोक दिया गया।

रतलाम में कपल गरबा पर हंगामा! — हिन्दू जागरण मंच और CA असोसिएशन आमने-सामने
रतलाम में गरबे पर हंगामा

रतलाम@newsmpg।  The CA association द्वारा आयोजित गरबा रास नाइट में सोमवार रात हंगामा मच गया। हिन्दू जागरण मंच के पदाधिकारियों ने पहुंचकर यहां फिल्मी गानों पर हो रहे कपल गरबा को लेकर आपत्ति जताई। हालांकि संगठन ने इसे पारिवारिक आयोजन बताया। बहरहाल पुलिस ने आयोजन की अनुमति नहीं लेने के कारण इसे बंद करवा दिया है। 

यह आयोजन चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (CA) असोसिएशन, रतलाम ब्रांच द्वारा फैमिली मीटिंग के तहत किया गया था। जिसमें सीए सदस्यों के परिवारजन और छात्र-छात्राएं शामिल थे। सागोद रोड स्थित जलसा गार्डन में सोमवार रात यह आयोजित किया गया।

Link click करें और देखें हंगामे के लाइव वीडियो, पहले चैनल को subscribe ज़रूर करें 

https://youtube.com/shorts/ZNk9EzWoNX4?si=XxfCmwfbBsAvTdVV

भक्ति का पर्व, मनोरंजन नहीं

हिंदू जागरण मंच पदाधिकारियों ने वहां पहुंचकर आपत्ति जताई। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे हिन्दू जागरण मंच के पदाधिकारियों में जगदीश पाटीदार, कमलेश ग्वालियर, कुलदीप महेश्वरी सहित अन्य लोग मौजूद थे।

 उन्होंने कहा कि गरबा भक्ति का पर्व है, न कि मनोरंजन की डांस नाइट का। अगर कोई संस्था सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करती है तो उसे “कल्चरल नाइट” या “डांस ईवनिंग” के रूप में किया जाना चाहिए। जबकि इस आयोजन में बंद हाल में कप्लस नाच रहे थे और अन्य लोग बाहर। इस तरह के आयोजन गरबे के नाम पर गलत हैं। 

ये ज़रूरी खबर भी पढ़ें -प्रभु श्रीराम के पदचिह्नों पर अब भक्त भी चलेंगे... https://newsmpg.com/madhya-pradesh-ram-path-gaman-tourism

पूर्णतः पारिवारिक आयोजन 

वहीं, CA असोसिएशन का कहना है कि यह आयोजन पूरी तरह पारिवारिक माहौल में किया गया था — इसमें केवल सदस्य, उनके परिजन और सीए कोर्स के छात्र ही शामिल थे। आयोजकों के अनुसार, “यह कोई सार्वजनिक या व्यावसायिक कार्यक्रम नहीं था, बल्कि पारिवारिक गरबा था जिसमें पति-पत्नी व परिवारजन ही नृत्य कर रहे थे।”

पुलिस ने करवाया बंद

सूचना मिलने पर CSP सत्येंद्र घनघोरिया और TI समेत बल मौके पर पहुंचे। जांच में पाया गया कि कार्यक्रम के लिए SDM कार्यालय से अनुमति नहीं ली गई थी।  जिसके बाद प्रशासन ने DJ और साउंड सिस्टम बंद करवा दिया और फिलहाल आयोजन को रोक दिया गया।

हालांकि,  घटना को लेकर अब शहर में चर्चा है कि धार्मिक परंपराओं और आधुनिक आयोजनों के बीच संतुलन कैसे रखा जाए।