10 घंटे में बड़ा खुलासा! नामली में दिनदहाड़े चोरी करने वाला अंतरराज्यीय गिरोह धराया! पुलिस ने 300 किमी पीछा कर पकड़ा!
नामली थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई चोरी का रतलाम पुलिस ने 10 घंटे में खुलासा किया। अंतरराज्यीय गिरोह के दो आरोपी गिरफ्तार, 5.22 लाख का माल बरामद।
-10 घंटे में खुलासा, अंतरराज्यीय चोर गिरोह के दो शातिर गिरफ्तार
- सोने-चांदी के जेवरात, चोरी की कार व औज़ार जब्त, ,5.22 लाख का माल बरामद
रतलाम/नामली| को थाना नामली क्षेत्र में हुई दिनदहाड़े नकबजनी की सनसनीखेज वारदात का रतलाम पुलिस ने महज 10 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए उत्तरप्रदेश के मेरठ से आए अंतरराज्यीय चोर गिरोह के दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी गया सोना-चांदी, घटना में प्रयुक्त कार और औज़ार समेत ₹5 लाख 22 हजार 400 रुपए का माल जब्त किया है।
दिनदहाड़े घर सूना देख टूटा ताला
फरियादी सुरेश पिता प्रहलाद धाकड़ ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 27 जनवरी को सुबह करीब 11 बजे घर पर कोई नहीं होने से वे खेत चले गए थे। शाम करीब 5 बजे लौटने पर घर का मुख्य ताला टूटा मिला। अंदर अलमारी का लॉक तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए गए थे।
सीसीटीवी से मिली अहम कड़ी
पुलिस अधीक्षक रतलाम अमित कुमार (भा.पु.से.) के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम शहर राकेश खाखा व एसडीओपी किशोर पाटनवाल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नामली निरीक्षक गायत्री सोनी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण में एक संदिग्ध कार दिखाई दी, जिसका पीछा करते हुए पुलिस टीम ने करीब 300 किलोमीटर तक लगातार ट्रैक किया।
हाईवे पर फिल्मी अंदाज़ में गिरफ्तारी
आरोपी हाईवे पर बार-बार रास्ता बदलकर पुलिस को गुमराह करने का प्रयास करते रहे, लेकिन टीम ने घेराबंदी कर नामली स्थित 8-लेन रोड के पास ग्राम बाहर पत्थर क्षेत्र में दोनों आरोपियों को दबोच लिया।
गिरफ्तार आरोपी
1. इरफान पिता मुन्ने सैफी (38) निवासी जाकिर हुसैन कॉलोनी, मेरठ (उ.प्र.)
2. आमिर पिता तस्लीम पठान (38) निवासी जाकिर कॉलोनी, इकबाल नगर, मेरठ (उ.प्र.)
आरोपियों से चोरी में प्रयुक्त कार क्रमांक **DL8CAU7936** भी जब्त की गई।
शातिर तरीका, लंबा आपराधिक इतिहास
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी हाईवे के आसपास सूने मकानों को निशाना बनाते थे। चोरी के समय नकली बाल (विग) लगाकर पहचान छिपाते और वारदात के बाद कपड़े बदल लेते थे। सीसीटीएनएस जांच में दोनों आरोपियों के खिलाफ उत्तरप्रदेश, दिल्ली और उत्तराखंडमें हत्या के प्रयास, नकबजनी, आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर व एंटी सोशल एक्टिविटी सहित 20 से अधिक गंभीर अपराध दर्ज होना पाया गया।
बरामद मशरूका
* सोने का मंगलसूत्र (5.5 ग्राम) – ₹85,000
* सोने की अंगूठी (1 ग्राम) – ₹16,000
* सोने के 18 मोती (5 ग्राम) – ₹80,000
* चांदी की पायल (100 ग्राम) – ₹36,000
* चांदी की 6 बिछुड़ी (15 ग्राम) – ₹5,400
* ताला तोड़ने के औज़ार
* चोरी में प्रयुक्त कार – ₹3,00,000
**कुल कीमत – ₹5,22,400**
इनकी रही अहम भूमिका
इस कार्रवाई में निरीक्षक गायत्री सोनी सहित पुलिस टीम के अधिकारी-कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा। साइबर सेल टीम की तकनीकी मदद से आरोपियों तक पहुंचने में सफलता मिली।