झाली झाली तालाब में डूबने लगा युवक तभी अचानक पंहुचे ‘संकट मोचक’ नेवी के रिटायर्ड कमांडो, देखें LIVE रेस्क्यू के एक्सक्लूसिव वीडियो
रतलाम के झाली तालाब में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक युवक डूबता हुआ दिखाई दिया, लेकिन मौके पर मौजूद SDRF जवानों ने मोटर बोट से उसका LIVE रेस्क्यू कर लिया। यह पूरी घटना SDRF की विशेष मॉक ड्रिल का हिस्सा थी, जिसमें मुंबई से आए नेवी के रिटायर्ड कमांडो और संकट मोचक बल के विशेषज्ञों ने झाली तालाब के बीच लाइव डेमोंस्ट्रेशन दिया। रतलाम में पहली बार हुए इस अभ्यास को देखकर हर कोई दंग रह गया।
रतलाम@newsmpg। शहर के प्रसिद्ध शक्ति स्थल कालिका माता मंदिर के सामने झाली तालाब किनारे उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक व्यक्ति बीच तालाब में डूबता हुआ दिखाई दिया। लेकिन उसी वक्त तालाब में ही मौजूद रतलाम एसडीआरएफ के जवानों ने मोटर बोट पर आकर उसका सकुशल रेसक्यू कर लिया। बल्कि उसे सीपीआर देते हुए किनारे तक भी ले आए।
दरअसल यह सब एसडीआरएफ की मॉक ड्रिल के तहत हुआ। लेकिन ये कोई साधारण अभ्यास नहीं बल्कि रतलाम में पहली बार अपनी ही तरह का प्रशिक्षण था। पहली बार रतलाम की एसडीआरएफ यूनिट को प्रशिक्षित करने के लिए मुंबई से संकट मोचक बल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के अधिकारी आए हैं।
खास बात यह है कि ये सभी अधिकारी भारतीय नौसेना से रियायर्ड हैं और राहत और बचाव में महारथ प्राप्त सैन्य अधिकारी रहे हैं। इनकी देखरेख में बुधवार को ााली तालाब के अंदर लाईव डेमोंसट्रेशन आयोजित किया गया।
वीडियो देखने के लिए लिंक को करें क्लिक, वीडियो को करे लिखे, शेयर और कमेंट, चैनल को सब्सक्राइब ज़रूर करें
झाली तालाब में हुआ अभ्यास कि लोग रह गए दंग
प्रशिक्षण के दूसरे दिन प्रैक्टिल अभ्यास के लिए रतलाम एसडीआरएफ के जवान ााली तालाब पंहुचे। यहां मुंबई से आए अधिकारियों ने उन्हें पहले लाइव जैकेट्स पहनने और पहनाने की सही विधि, सीपीआर और कई जरूरी जीवन रक्षक टिप्स दिए। इसके बाद रस्सी और मोटर बोट के प्रयोग सिखाने के लिए नाव चलाने, अत्याधिक स्पीड में भी बैलेंस बनाने, टर्न, पानी में डूबने से बचने के कई अभ्यास करवाए गए। इसी दौरान जवान ने ही ााली तालाब के गहरे पानी में उतरकर डूबने की एक्टिंग की जिसे नाव पर मौजूद अन्य जवानों ने रेसक्यू किया। प्रशिक्षण के दौरान होमगार्ड कमांडेंट रोशनी विडवाल और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
ये संकट मोचक बल, केमिकल से लेकर आग तक देंगे ट्रेनिंग
संकट मोचक बल मुंबई की एक संस्था है जिसमें भारतीय आर्मी, नेवी, एयरफोर्स से रिटायर्ड सैन्य अधिकारी और जवान हैं। इन्हीं के द्वारा एनडीआरएफ और कई एसडीआरएफ को राहत, बचाव और अन्य होस्टेज की परीस्थिति से निपटने की ट्रेनिंग दी जाती है। मुंबई से आए ट्रेनर्स में ट्रेनिंग मेनेजर इंच्छाशुं वाजपेयी, इंडियन नेवी के एक्स कमांडो अमोल जाधव, मनीष ाा, इमरान अहमद और ट्रेनर देवीदास पाटिल और विनय भार्गव शामिल हैं।
रतलाम शहर में पहली बार कलेक्टर मिशा सिंह की पहल पर यह अभ्यास सत्र आयोजित किया गया है। होमगार्ड कमांडेट रोशनी बिडवाल ने बताया कि शहर में यह अभ्यास सत्र 10 दिन तक चलेगा। इसमें बाढ़, सड़क हादसे, आगजनी, केमिकल लीक, भूकंप, भूस्खलन आदि प्राकृतिक और अप्राकृतिक आपदाओं से निपटने की ट्रेनिंग दी जाएगी।