रेलवे यात्री ध्यान दें: दीपावली के पहले 50 से ज्यादा ट्रेनों के बदले रूट, कई हुईं निरस्त, जानिये पूरी अपडेट

दीपावली से पहले रतलाम मंडल की 50 से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित। 11-15 अक्टूबर तक कई ट्रेनें निरस्त, मार्ग परिवर्तित और शॉर्ट टर्मिनेट रहेंगी। Meta Description: रेलवे यात्री ध्यान दें! उज्जैन यार्ड में रिमॉडलिंग और नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण 11-15 अक्टूबर के बीच रतलाम मंडल से गुजरने वाली कई ट्रेनें निरस्त या मार्ग परिवर्तित रहेंगी। दीपावली से पहले अपनी यात्रा की योजना पहले से बनाएं।

रेलवे यात्री ध्यान दें: दीपावली के पहले 50 से ज्यादा ट्रेनों के बदले रूट, कई हुईं निरस्त, जानिये पूरी अपडेट
diwali-se-pehle-ratlam-train-nirast-route-update


रेलवे डेस्क@newsmpg। अगर आप पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल होकर 11 से 15 अक्टूबर के बीच यात्रा करने वाले हैं, तो परेशानी हो सकती है। दीपावली त्यौहार के पहले ट्रैफिक के बीच उज्जैन रेलवे स्टेशन के यार्ड में रिमॉडलिंग और नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के चलते 11 से 15 अक्टूबर तक रतलाम मंडल से गुजरने वाली करीब 50 ट्रेनें या तो परिवर्तित रास्तों पर चलेंगी या निश्चित स्टेशनों के बीच ही चलेंगी। 

पीआरओ रतलाम रेल मंडल खेमराज मीणा ने बताया कि इस बीच रतलाम रेल मंडल से गुजरने और चलने वाली कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। ऐसे में यात्रियों को रेलवे की आधिकारिक साइट से ट्रेन की पूरी जानकारी लेकर ही यात्रा करनी चाहिए। उन्होंने बताया कि इन दिनों कुछ ट्रेनें निरस्त, कुछ मार्ग परिवर्तित, और कुछ शॉर्ट टर्मिनेट या शॉर्ट ओरिजिनेट होंगी।

निरस्त ट्रेनें (11-15 अक्टूबर 2025)

  1. 19341 नागदा ↔ बीना एक्सप्रेस – 11-15 अक्टूबर

  2. 19342 बीना ↔ नागदा एक्सप्रेस – 12-16 अक्टूबर

  3. 69214 इंदौर → उज्जैन पैसेंजर – 11-15 अक्टूबर

  4. 69213 उज्जैन → इंदौर पैसेंजर – 11-15 अक्टूबर

शॉर्ट टर्मिनेट / आंशिक निरस्त ट्रेनें (11-15 अक्टूबर 2025)

  1. 69211 उज्जैन → इंदौर पैसेंजर – फतेहाबाद चंद्रावतीगंज से चलेगी, उज्जैन से फतेहाबाद चंद्रावतीगंज तक निरस्त

  2. 69212 इंदौर → उज्जैन पैसेंजर – फतेहाबाद चंद्रावतीगंज पर शॉर्ट टर्मिनेट, फतेहाबाद चंद्रावतीगंज से उज्जैन तक निरस्त

  3. 69231 उज्जैन → चित्तौड़गढ़ पैसेंजर – फतेहाबाद चंद्रावतीगंज से चलेगी, उज्जैन से फतेहाबाद चंद्रावतीगंज तक निरस्त

  4. 69232 चित्तौड़गढ़ → उज्जैन पैसेंजर – फतेहाबाद चंद्रावतीगंज पर शॉर्ट टर्मिनेट, फतेहाबाद चंद्रावतीगंज से उज्जैन तक निरस्त

  5. 59306 उज्जैन → इंदौर पैसेंजर – विक्रमनगर रेलवे स्टेशन से चलेगी, उज्जैन से विक्रमनगर तक निरस्त

  6. 59320 भोपाल → उज्जैन पैसेंजर – मक्‍सी स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट, मक्‍सी से उज्जैन तक निरस्त

  7. 59319 उज्जैन → भोपाल पैसेंजर – मक्‍सी रेलवे स्टेशन से शॉर्ट ओरिजिनेट, उज्जैन से मक्‍सी तक निरस्त

  8. 19340 भोपाल → दाहोद एक्सप्रेस – नागदा से शॉर्ट ओरिजिनेट, भोपाल से नागदा तक निरस्त

  9. 19339 दाहोद → भोपाल एक्सप्रेस – नागदा रेलवे स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट, नागदा से भोपाल तक निरस्त

  10. 59388 इंदौर → नागदा पैसेंजर – विक्रमनगर रेलवे स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट, विक्रमनगर से नागदा तक निरस्त

  11. 59387 नागदा → इंदौर पैसेंजर – विक्रमनगर रेलवे स्टेशन से शॉर्ट ओरिजिनेट, नागदा से विक्रमनगर तक निरस्त

  12. 19324 बीना → नागदा एक्सप्रेस (11 अक्टूबर) – मक्‍सी स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट, मक्‍सी से नागदा तक निरस्

Know The status of your Train from Here :- https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes/

मार्ग परिवर्तित ट्रेनें (अप/डाउन)

अप ट्रेनें

  • 20156 नई दिल्ली → डॉ. अम्बेडकर नगर – 10-14 अक्टूबर, वाया नागदा-रतलाम-फतेहाबाद चंद्रावतीगंज-इंदौर, रतलाम स्टेशन पर 2 मिनट ठहराव

  • 20416 & 20414 इंदौर → वाराणसी एक्सप्रेस – 13 और 15 अक्टूबर, वाया इंदौर-देवास-मक्‍सी-संत हिरदाराम नगर, देवास और मक्‍सी स्टेशन पर 2 मिनट ठहराव

  • 09525 हापा → नाहरलगून स्पेशल – 15 अक्टूबर, वाया नागदा-कोटा-रुठियाई-ग्वालियर

  • 14115 & 12919 डॉ. अम्बेडकर नगर → प्रयागराज / श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा – 11-15 अक्टूबर, मार्ग अलग-अलग (इंदौर, उज्जैन, मक्‍सी, देवास, संत हिरदाराम नगर)

  • अन्य मार्ग परिवर्तित ट्रेनें जैसे 22193, 20961, 19313, 18233, 04715, 09465, 09343, 11704, 20844 इत्यादि वाया नागदा / मक्‍सी / देवास / संत हिरदाराम नगर

डाउन ट्रेनें

  • 20155 & 14116 / 12920 – डॉ. अम्बेडकर नगर / प्रयागराज / श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा → नई दिल्ली / इंदौर, वाया इंदौर-फतेहाबाद चंद्रावतीगंज-रतलाम-नागदा / संत हिरदाराम नगर

  • 20415 / 20413 वाराणसी → इंदौर – 12 और 14 अक्टूबर, मक्‍सी और देवास स्टेशन पर 2 मिनट ठहराव

  • 09526 नाहरलगून → हापा स्पेशल – 11 अक्टूबर, वाया ग्वालियर-रुठियाई-कोटा-नागदा

  • अन्य मार्ग परिवर्तित ट्रेनें जैसे 22194, 19314, 22941, 18234, 04716, 09466, 09044, 09118, 11703, 20843, 20845, 19322, 19306, 14310, 14318, 11126, 21126, 19308, 22646, 19304, 12914, 22912, 09190 वाया नागदा/रतलाम/मक्‍सी/देवास

More Info here :-https://etrain.info/in

डिटेंशन / री-शेड्यूल ट्रेनें

  • 20911 इंदौर ↔ नागपुर वंदे भारत – 11,13,14,15 अक्टूबर, 25 मिनट

  • 19166/19168 साबरमती एक्सप्रेस – 10-14 अक्टूबर, 30 मिनट

  • 15046 ओखा → गोरखपुर – 12 अक्टूबर, 1 घंटा

  • अन्य ट्रेनें जैसे 22196, 19489, 19091, 12720, 02200, 20916, 17020, 07020, 09324 इत्यादि समय अनुसार डिटेंशन/री-शेड्यूल