8 लेन रोड लूट–डकैती का खुलासा, 6 आरोपी गिरफ्तार, बाइक से की थी वारदात

रतलाम जिले के 8 लेन रोड पर हुई लूट–डकैती की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि शिवगढ़ पुलिस ने सायबर सेल और सीसीटीवी की मदद से 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से नकदी, मोबाइल, चांदी की चूड़ियां और वारदात में प्रयुक्त बाइक सहित करीब ₹87 हजार से अधिक का माल बरामद किया गया है। जांच के दौरान मामला डकैती का पाए जाने पर संबंधित धाराएं बढ़ाई गई हैं। एसपी ने टीम की सराहना करते हुए पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत करने की घोषणा भी की

8 लेन रोड लूट–डकैती का खुलासा, 6 आरोपी गिरफ्तार, बाइक से की थी वारदात
Delhi mumbai 8 lane par loot ka khulasa

रतलाम जिले के 8 लेन रोड पर हुई लूट–डकैती की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने मंगलवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि शिवगढ़ पुलिस ने इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और लूट का पूरा माल व वारदात में इस्तेमाल किया गया वाहन भी जब्त कर लिया गया है।

5 की रात को हुई थी वारदात

एसपी अमित कुमार ने बताया कि दिनांक 5 जनवरी 2026 को 8 लेन रोड से निकलने वाले कट वालारूंडी के पास फरियादी राकेश मईड़ा (23) और उनकी पत्नी संगीताबाई (21) के साथ अज्ञात बदमाशों ने लूट की थी। आरोपियों ने— ₹23,900 नकद, एक ओप्पो मोबाइल फोन, चांदी की दो चूड़ियां (कीमत करीब ₹6000), लूटकर फरार हो गए थे।इस मामले में थाना शिवगढ़ में अपराध दर्ज किया गया था।

जांच कैसे आगे बढ़ी?

एसपी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए—अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा, एसडीओपी ग्रामीण किशोर पाटनवाला, प्रशिक्षु डीएसपी अनीषा जैन,  के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम बनाई गई।जैन ने इसके लिए विशेष मेहनत की। टीम ने लगातार— 500 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले, सायबर सेल रतलाम और मुखबिर तंत्र की मदद से संदिग्धों की पहचान की।

6 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ के बाद 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिन्होंने लूट की वारदात कबूल कर ली।गिरफ्तार आरोपी: कैलाश पिता लालु हाड़ा (24) – ग्राम तलीनखेड़ा, बाजना, फतेहसिंह उर्फ फतिया (25) – पोटलिया, पाटन (बांसवाड़ा),  दिनेश उर्फ कालू (22) – तलीनखेड़ा, बाजना, बाबूलाल उर्फ बबलु (20) – गढ़ीगमना, बाजना, सतीश (24) – पोटलिया, पाटन, लखन (20) – तलीनखेड़ा, बाजना गिरफ्तार है।

क्या-क्या बरामद हुआ?

एसपी अमित कुमार ने बताया कि आरोपियों के पास से—चांदी की 2 चूड़ियां – ₹6,000, ओप्पो मोबाइल फोन – करीब ₹15,000, नकद ₹6,350, वारदात में प्रयुक्त HF डीलक्स मोटरसाइकिल – करीब ₹60,000, कुल बरामद माल: लगभग ₹87,250 है।

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका

एसपी अमित कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस सफल कार्रवाई में—शिवगढ़, बिलपांक, कालूखेड़ा, नामली, जावरा शामिल हैं। सायबर सेल और सीसीटीवी शाखा की संयुक्त टीम ने बेहतरीन काम किया। उन्होंने घोषणा की कि पूरी टीम को पुरस्कृत किया जाएगा।  जांच के दौरान मामला डकैती का पाया गया, जिसके बाद प्रकरण में धारा 310(2) बीएनएस जोड़ी गई है। सभी आरोपियों को माननीय न्यायालय सैलाना में पेश किया जाएगा।