5.25 मिनट का वो गाना, रूप कुमार राठौर की आवाज में हुआ अमर, सुनकर आज भी रो पड़ते हैं लोग, फिल्म ने जीते 30 अवॉर्ड

जब कभी भी बॉलीवुड के सबसे खूबसूरत और दर्द भरे गानों की बात होती है, तो फिल्म ‘वीर-ज़ारा’ के गानों का जिक्र जरूर होता है. यूं तो शाहरुख खान और प्रीति जिंटा की इस फिल्म के सारे ही गाने जबरदस्त हैं. लेकिन फिल्म का एक गाना ‘तेरे लिए हम हैं जिए’ ये गाना सुनकर थिएटर में भी लोग रो पड़े थे. यह सिर्फ एक गाना नहीं, बल्कि दो मुल्कों के बीच बंटे प्यार की रूहानी कहानी है, जिसे रूप कुमार राठौर ने अपनी आवाज से अमर बना दिया था. गाने में लता मंगेशकर ने भी अपनी आवाज दी है.गाने का दर्द, ठहराव, और सुकून देने वाले बोल आज भी लोगों को रोने पर मजबूर कर देते हैं. रूप कुमार का गाया हुआ गाने में हर शब्द सीधे दिल में उतरता है. यश चोपड़ा की हिट फिल्मों में से एक है 'वीर जारा'. इस फिल्म ने 30 अवॉर्ड जीते थे.

5.25 मिनट का वो गाना, रूप कुमार राठौर की आवाज में हुआ अमर, सुनकर आज भी रो पड़ते हैं लोग, फिल्म ने जीते 30 अवॉर्ड
जब कभी भी बॉलीवुड के सबसे खूबसूरत और दर्द भरे गानों की बात होती है, तो फिल्म ‘वीर-ज़ारा’ के गानों का जिक्र जरूर होता है. यूं तो शाहरुख खान और प्रीति जिंटा की इस फिल्म के सारे ही गाने जबरदस्त हैं. लेकिन फिल्म का एक गाना ‘तेरे लिए हम हैं जिए’ ये गाना सुनकर थिएटर में भी लोग रो पड़े थे. यह सिर्फ एक गाना नहीं, बल्कि दो मुल्कों के बीच बंटे प्यार की रूहानी कहानी है, जिसे रूप कुमार राठौर ने अपनी आवाज से अमर बना दिया था. गाने में लता मंगेशकर ने भी अपनी आवाज दी है.गाने का दर्द, ठहराव, और सुकून देने वाले बोल आज भी लोगों को रोने पर मजबूर कर देते हैं. रूप कुमार का गाया हुआ गाने में हर शब्द सीधे दिल में उतरता है. यश चोपड़ा की हिट फिल्मों में से एक है 'वीर जारा'. इस फिल्म ने 30 अवॉर्ड जीते थे.