नेट पीजी परीक्षा परिणाम: NEET PG Answer Key 2025 Live: एनबीईएमएस जल्द जारी करेगा आंसर की, ऐसे करें चेक
NEET PG Answer Key 2025 Live Updates: एनबीईएमएस (NBEMS) जल्द ही नीट पीजी 2025 की आंसर की जारी करेगा। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार बोर्ड रॉ स्कोर, आंसर की और नॉर्मलाइजेशन फॉर्मूला भी जारी करेगा। यहां जानें आंसर की कैसे डाउनलोड करें।
नई दिल्ली @newsmpg.com। राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड मेडिकल साईंस (एनबीईएमएस) कुछ ही घंटों में नीट पीजी परीक्षा परिणामों की उत्तर कुंजी सााा करने वाला है। नेशनल एलेजीब्लिटी कम पीजी एंट्रेंस टेस्ट देने वाले अभ्यार्थियों के भाग्य का फैसला इसी के साथ होना शुरु हो जाएगा।
इस वर्ष, स्नातकोत्तर चिकित्सा प्रवेश परीक्षा का परिणाम 19 अगस्त, 2025 को घोषित किया गया था। इसके साथ ही पहले 50 प्रतिशत आॅल इंडिया कोटा सीटों (एआईक्यू) के लिए 2025 की मेरिट लिस्ट भी जारी की चुकी है।
सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश
खास बात यह है कि 29 अप्रैल के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार बोर्ड परिणाम के पूर्व कच्चे अंक, उत्तर कुंजी और नॉर्मलाइजेशन फॉमूर्ला जारी करेगा, ताकि मल्टी-शिफ्ट परीक्षा में पारदर्शिता बनी रहे।
इतना ही नहीं बल्कि उम्मीदवारों द्वारा संबंधित प्रश्नों पर दी गई प्रतिक्रियाओं को भी आंसर की के साथ बोर्ड द्वारा साझा किया जाएगा। इससे परीक्षा में अभ्यार्थियों द्वारा चुने गए विकल्प और दिये गए उत्तर तथा उत्तर कुंजी में बताए गए सही उत्तर दोनों का मिलान पारदर्शी तरीके से किया जा सकेगा।
क्या है ये परीक्षा और कौन होगा प्रभावित
नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट फॉर पोस्ट-ग्रेजुएट कोर्सेस भारत में स्नातकोत्तर चिकित्सा पाठ्यक्रमों जैसे एमडी, एमएस और पीजी डिप्लोमा प्रोग्राम्स में प्रवेश के लिए एक महत्वपूर्ण राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है। यह इन उन्नत चिकित्सा अध्ययन कार्यक्रमों के लिए एकमात्र प्रवेश परीक्षा है, जिसके माध्यम से उम्मीदवार सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेजों में विशेषज्ञता प्रशिक्षण प्राप्त करने का अवसर पाते हैं।
कैसे देंखे उत्तर कुंजी :-
आंसर की और प्रतिक्रियाएं 2025 इंडेक्स पेज पर अभ्यर्थी लॉगिन के माध्यम से देखी जा सकती हैं।
इस मेरिट लिस्ट में उम्मीदवारों के रोल नंबर, एप्लीकेशन आईडी, श्रेणी, नीट का स्कोर और रैंक, आॅल इंडिया कोटा रैंक और श्रेणीवार आॅल इंडिया कोटा रैंक सहित अन्य विवरण शामिल हैं।
1. आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जाएं।
2. आंसर की डाउनलोट लिंक पर जाकर लॉगिन कर, उसे डाउनलोड करें।
इसके अतिरिक्त सहायता के लिए एनबीईएमएस से 011-45593000 पर संपर्क किया जा सकता है।
एनबीईएमएस का कम्युनिकेशन वेब पोर्टल पर भी मदद ली जा सकती है।