“बिजली दफ्तर में उतरे कपड़े, सिस्टम के खिलाफ फूटा गुस्सा… जावरा में अनोखा विरोध”

जावरा शहर के बिजली कंपनी कार्यालय में उस समय हड़कंप मच गया जब अवैध वसूली और भ्रष्टाचार के विरोध में लोगों ने कपड़े उतारकर प्रदर्शन किया। बिजली कनेक्शन और स्मार्ट मीटर को लेकर गंभीर आरोप लगाए गए।

“बिजली दफ्तर में उतरे कपड़े, सिस्टम के खिलाफ फूटा गुस्सा… जावरा में अनोखा विरोध”
jawra-electricity-office-clothes-protest-corruption

डी.एन झुरिया जावरा।  जावरा शहर के बिजली कंपनी में उस समय हड़कंप मच गया जब कई लोगों ने वहां एकसाथ अपने कपड़े उतारने शुरु कर दिए। दरअसल ये लोग वहां पर बिजली कंपनी द्वारा वसूली जा रही भारी भरकम राशि और भ्रष्टाचार का विरोध करने आए थे। इन लोगों ने कपड़े उतारकर वहां धरना दिया और भ्रष्टाचार के खिलाफ जमकर आक्रोश भी जताया।

मामला गुरुवार दोपहर का है। इस दौरान जावरा शहर की अवैध और अविकसित कालोनियों में रहने वाले कुछ लोग बिजली कंपनी के दफ्तर पंहुचे। वहां पर इनमें से कई लोगों ने ठंड के बीच ही अपनी शर्ट और पेंट तक उतारने शुरु कर दिए। इन्हें देखकर वहां मौजूद अन्य लोग भी सकते में आ गए। कर्मचारी और अधिकारी भी हड़बडाहट में बाहर दौड़े और अपने उच्च अधिकारियों को सूचना दी। इन लोगों ने वहीं उसी अवस्था में बैठकर प्रदर्शन भी किया। इन लोगों ने कहा कि जब इनसे वैध और अवैध कालोनियों में नया कनेक्शन लेने के लिए नियम मांगे गए तो इनके पास कोई जवाब भी नहीं है। कई बार लिखित शिकायत भी की। बिना सहमति लगाए गए स्मार्ट मीटर की शिकायतों का भी कोई जवाब या निराकरण नहीं किया गया है।

To Watch Live Vidoes click the link, Please like, share, comment and Subscribe..Newsmpg24@youtube

नए के लिए 60 हजार, अस्थाई पर 5 की रसीद पर 15 वसूली

इन लोगों ने बताया कि जावरा में बिजली विभाग द्वारा अवैध और अनाधिकृत कालोनियों में रहने वालों से मीटर लगाने के नाम पर वसूली का जा रही है। बिजली कंपनी द्वारा इनसे 45 हजार प्रारंभिक तौर पर और फिर 10 हजार रुपए वसूले जाते हैं। बच्चों को अंधेरे, गर्मी से बचाने के लिए परेशान व्यक्ति के पास जब इतने पैसे नहीं होते तो ये अस्थाई कनेक्शन लेने के लिए बोलते हैं। लेकिन मीटर और ताल डालने के नाम पर फिर से 15 हजार रुपए तक लिए जाते हैं, लेकिन इसमें केवल 5 हजार रुपए की ही रसीद दी जाती है। इतना ही नहीं बल्कि मीटर, लाईन में सुधार के लिए भी कभी 3 तो कभी 5 हजार रुपए वसूले जाते हैं। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने चेतावनी भी दी है कि गुरुवार को सांकेतिक प्रदर्शन था, परंतु निराकरण नहीं हुआ तो आगे और उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।