विधायक और अध्यक्ष बैठक में पहुंच गए, भाजपा सदस्यों ने ही कर दिया जिपं की बैठक का बहिष्कार, पहले भी सीईओ के खिलाफ हो चुका है प्रदर्शन
भाजपा सदस्यों ने ही कर दिया जिपं की बैठक का बहिष्कार, जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक, जिला पंचायत सीईओ का विरोध, पहले भी हो चुका है प्रदर्शन ..

रतलाम@newsmpg। जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक एक बार फिर बिना किसी निर्णय के ही समाप्त हो गई। भाजपा के सदस्यों में जमकर गुटबाजी भी देखने को मिली।
गुरूवार को पूर्व की स्थगित बैठक को आयोजित कर एजेंडे पर चर्चा का निर्णय करना था। इसमें निर्धारित समय पर उपाध्यक्ष सहित कुछ सदस्य आए लेकिन अधिकांश भाजपा समर्थित सदस्य गायब थे।
बैठक में एमपीआरडीसी को छोड़कर सभी विभागो के अधिकारी भी समय पर आ गए। सदन में भाजपा के सदस्य नही पहुंचने पर अटकलें लगाई जाने लगी कि अध्यक्ष सहित सभी भाजपा के सभी सदस्यों ने बैठक का बहिष्कार कर दिया है | इधर , बैठक शुरू होते ही अध्यक्ष लालाबाई और आलोट के विधायक चिंतामणि मालवीय पहुंच गए। अधिकारियों ने उन्हे बताया कि स्थगित बैठक होने से कोरम का बंधन नही है। बैठक में निर्णय लिए जा सकते है।
ऐजेंडे के अनुसार प्रधानमंत्री सड़क सहित अन्य विभाागो की समीक्षा भी शुरू हो गई थी। इस दौरान आलोट विधायक चिंतामणि मालवीय ने भाजपा के सदस्यों के अघोषित बहिष्कार का मामला समझ में आ गया। उन्होने सुझाव दिया कि आज कोई महत्वपूर्ण निर्णय न ले।इसके पहले सभी सदस्यों से बात कर मामले को सुलझा ले। अगली बार समय पर सभी लोग एकत्र हो एवं जनहित में निर्णय लेवें। इसके बाद बैठक को समाप्त कर दिया गया। इसके बाद मौजूद जिला पंचायत सदस्यों से सीईओ श्र्रंगार श्रीवास्तव ने अकेले में चर्चा की।
7 भाजपा सदस्य नही आए..
जिला पंचायत के कुल 16 सदस्यों में से 9 सदस्य भाजपा के है। गुरूवार को बैठक में अध्यक्ष लालाबाई एवं रतलाम ग्रामीण की सदस्य लालीलाई मुनिया ही आए। उमा पालीवाल, रूकमणी मालवीय, रानी पितलिया, निर्मला गुर्जर, नाथुलाल गामड़, सत्यनारायण पाटीदार, आरती जाट बैठक में नही आए। इसके अलावा जयस के शरद डोडियार भी बैठक से अनुपस्थित रहे।
ये रहे मौजूद
बैठक में जिला पंचायत के उपाध्यक्ष केशुराम निनामा, डीपी धाकड़, राजेश भरावा, महेन्द्रसिंह रिंगनोद, चंपा मईड़ा, एवं नंदी मईड़ा बैठक में मौजूद रहे।
जिला पंचायत सीईओ का विरोध
जानकारी के मुताबिक अधिकांश सदस्य जिला पंचायत के सीईओ श्रंगार श्रीवास्तव के रवैये से नाराज है। आरती जाट ने कहा सदस्यों की न सुनवाई होती है न उनके कोई काम हो रहे है। ऐसे में क्षेत्र में जनता परेशान होती है। सीईओ की शिकायत मुख्यमंत्री से लगाकर भाजपा संगठन तक को भी की है। सीईओ का रवैया नही सुधरा या इनका तबादला नही हुआ तो हम बैठको का बहिष्कार करेगें।
इसके पहले हो चुका है बहिष्कार
इसके पूर्व 18 दिसम्बर को जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक आयोजित की गई थी। इस दौरान सीईओ श्रृंगार श्रीवास्तव के खिलाफ प्रदर्शन किया। जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक में समय पर उपस्थित नहीं होने पर सदस्य आक्रोशित हो गए थे। उन्होंने बैठक का बहिष्कार किया और जिला पंचायत के मेन गेट पर ताला जड़कर सड़क पर बैठ गए। सदस्यों ने आरोप लगाया था कि सीईओ हर बार बैठक में समय पर उपस्थित नहीं होते हैं। तीन बार पहले भी बैठक निरस्त हो चुकी है।
अब करेगें समन्वय बैठक
जिला पंचायत के अतिरिक्त सीईओ निर्देशक शर्मा ने बताया कि किसी भी सदस्य को कोई नाराजगी है तो वो सीईओ से मिलकर उसे हल कर सकता है। प्रशासनिक गतिविधियों में कही कोई लेटलतीफी नही है। सदस्यों से समन्वय स्थापित करने के लिए पहले एक अनौपचारिक बैठक या सहभोज का आयोजन किया जाएगा। उसमें हम सबसे चर्चा कर आगामी बैठक मार्च के अंतिम सप्ताह में करेगें।
What's Your Reaction?






