सावधान : रतलाम शहर में हो सकती है दूध की सप्लाई बंद, किसानों ने किया ऐलान, बैठक में क्या हुआ तय जानिए
- दूध उत्पादक किसानों ने बैठक में रखी मांग, किसानों को मिले 55 रुपए लीटर दाम - व्यापारी का मुनाफा निकालकर आम आदमी को 5 से 10 रुपए तक देना होंगे अधिक

रतलाम @newsmpg। दूध के भाव में एक बार फिर उबाल आने वाला है। दुग्ध उत्पादक और वितरकों में भाव को लेकर ठन गई है। दुग्ध उत्पादको ने चेतावनी दी है , दाम में इजाफा नही किया तो सप्लाई बंद कर देगें।
रतलाम क्षेत्र के दूध उत्पादक किसानों की बैठक मंगलवार को हुई। किसानों ने 5 रुपए प्रति लीटर दूध के भाव बढ़ाने का निर्णय लिया। बैठक में रतलाम ग्रामीण क्षेत्र के भाटी बडोदिया, सागोद, मूंदडी, बाजेड़ा ,कलोरी समेत 20 से अधिक गांव के दूध उत्पादक शामिल हुए। बैठक में निर्णय लिया है कि 1 मार्च से 55 रुपए प्रति लीटर के मूल्य पर दूध विक्रेताओं को देंगे। वर्तमान में दूध उत्पादकों द्वारा 51 से 52 रुपए प्रति लीटर में विक्रेताओं को दूध दिया जा रहा है, जो बाजार में 55 से 60 रुपए प्रति लीटर के भाव में बिक रहा है। बैठक में किसान और मवेशी पालकों ने निर्णय लिया कि यदि दूध के दाम बढ़ाने की मांग नहीं मानी जाती है तो दुग्ध उत्पादक किसान हड़ताल करेंगे।
जनता को नही होने देगें परेशानी
दूध उत्पादक बाबूलाल चौधरी मुंदड़ी ने बताया कि पिछले भी दूध के भाव बढ़ाने को लेकर सहमति नही बन पाई थी। डेयरी एवं दूध वितरक संघ ने गर्मी में चार रूपए बढ़ाने का आश्वासन दिया था। अभी तक भाव नही बढ़ने पर हमने 1 मार्च से 5 रूपए भाव बढ़ाने का निर्णय लिया है। अगर दूध वितरक एवं डेयरी वाले हमारे भाव को स्वीकार नही करते है तो हम इन्हे दूध की सप्लाई बंद कर देगें। श्री चौधरी ने की हम इसके बावजूद लोगो को परेशानी नही होने देगें। प्रत्येक गांव से किसान दूध लेकर शहर पहुंचेगें और जनता को सीधे अच्छी गुणवत्ता का दूध कम दाम में उपलब्ध कराएगें।
इसलिए भाव बढ़ाना जरूरी
दूध उत्पादक संघ के पदाधिकारियों ने कहा हम 2 साल से दूध के दाम बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। हर बार उन्हें सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है। तब से दूध उत्पादक घाटा सहन कर रहे है। दुधारू पशुओ से लगाकर खल, कपास्या, भूसा सभी चीज के दाम बढ़ गए हैं। पशुओ के चारे के दाम आसमान छू रहे हैं। ऐसे में दूध उत्पादकों के लिए भी दूध का दाम बढ़ाना जरूरी है। बैठक में दूध उत्पादक संघ के अध्यक्ष बाबूला चौधरी, ईश्वर लाल, मुन्नालाल , निरजंन कलोरी, प्रदीप चंदोड़िया, हीरालाल गुर्जर, विनोद डाबड़ी सहित अन्य दूध उत्पादक किसान मौजूद थे।
भाव बढ़ने पर जनता पर होगा असर
शहर के बाजार में वर्तमान में दूध उत्पादक किसान 50 से 52 रुपए प्रति लीटर में विक्रेताओं को दूध दे रहे हैं और आम जनता को यह दूध 55 रुपए प्रति लीटर के भाव में मिल रहा है। दुग्ध उत्पादकों की मांग के अनुसार भाव 60 रुपए प्रति लीटर होता है तो आम जनता को भी महंगाई का झटका लगेगा और दूध के दाम 65 रुपए प्रति लीटर तक हो सकते हैं।
What's Your Reaction?






