बांछड़ा डेरे पर 14 साल के बालक के अश्लील video बनाकर दी वायरल करने की धमकी, बच्चे ने लगा ली फांसी, मौत!

रतलाम/जावरा – बांछड़ा डेरे पर 14 वर्षीय नाबालिग के साथ मारपीट कर अश्लील वीडियो बनाया गया और वायरल करने की धमकी दी गई। अपमान और मानसिक उत्पीड़न से व्यथित बालक ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर सख्त कार्रवाई और उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। यह सनसनीखेज मामला पूरे क्षेत्र में आक्रोश फैला रहा है।

बांछड़ा डेरे पर 14 साल के बालक के अश्लील video बनाकर दी वायरल करने की धमकी, बच्चे ने लगा ली फांसी, मौत!
banchhada-dere-minor-obscene-video-viral-threat-suicide-ratlam

रतलामCrime desk @newsmpg....जिले के परवलिया में एक 14 वर्षीय नाबालिग बालक की आत्महत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि गांव के ही कुछ युवकों ने उसके अश्लील वीडियो (Obscene Video) बनाकर उसे प्रताड़ित किया, जिसके कारण बालक ने आत्महत्या कर ली।

हैरान करने वाली यह शिकायत किशोर के परिजनों ने ढोढ़र पुलिस चौकी (Ratlam Police) में की है। परिजनों ने कहा कि 14 वर्षीय पुत्र की मौत के पीछे गांव के युवकों द्वारा की गई मारपीट, गाली-गलौज, Cyber Bullying, Viral Video और अपमानित करने की घटनाएं जिम्मेदार हैं। परिजनों ने मामले की उच्च स्तरीय जांच  कर कठोर कार्रवाई की मांग की है।

अश्लील वीडियो भी बनाया

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आवेदक के बड़े भाई, पिता आदि ने पुलिस चौकी ढोढ़र पर बुधवार रात आवेदन दिया। इसमें बताया कि 25 सितम्बर 2025 को 14 वर्षीय पुत्र अपने तीन नाबालिग दोस्तों के साथ गांव ढोढ़र के बांछड़ा डेरों पर घूमने गया था।

इस दौरान हर्ष उर्फ लक्की पिता राजेंद्र चौहान, अनुराग पिता विजय चौहान, नेहा चौहान पिता विजय, चंचल चौहान पिता विजय, विराज पिता विजय और सुमित चौहान पिता इंदरसिंह एवं अन्य निवासियों ने उसके साथ गाली-गलौज व विवाद किया।

परिजनों ने बताया कि बालक द्वारा रोकने पर आरोपियों ने मारपीट की और फिर जबरन नग्न कर उसका वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दी । डरा-सहमा बालक घर लौटा और भाई को पूरी बात बताई।

परिजनों ने इसके बाद समझौता करके वीडियो डिलीट करवाने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने मार डालने की धमकी  देते हुए वीडियो वायरल करने की बात दोहराई। अन्य नाबालिग बच्चों को भी परेशान किया।

पंखे से लगा ली फांसी

परिजनों का कहना है कि वीडियो वायरल होने के डर और अपमान से व्यथित बालक ने 26 सितम्बर को सुबह 11 से 12 बजे के बीच अपने कमरे में पंखे पर बेडशीट से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

उसे तत्काल सिविल अस्पताल जावरा (Civil Hospital Javra, Ratlam Hospital News, MP Suicide Case) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

पुलिस से की एफआईआर दर्ज करने की मांग

मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने न केवल मारपीट और गाली-गलौज की बल्कि उसका अश्लील वीडियो बनाया । मानसिक उत्पीड़न से परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली। परिजनों ने पूरे प्रकरण की उच्च अधिकारियों द्वारा उच्च स्तरीय जांच (SP Ratlam, Crime Branch Investigation) कर सभी प्रतिवादियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

Related Video _- Please Subscribe to the Channel 

रतलाम की काली गलियों के नाम से मशहूर बांछड़ा डेरे हुए जमींदोज़ दर्जनों मकान तोड़े।

https://www.youtube.com/watch?v=pqJjFb2gzEs