रतलाम के गांव में दिखा रहस्यमयी ‘पेंगोंलिन' जिसे देखना है ‘किस्मत’ की बात, जानिए कहां है ये जीव

रतलाम जिले के ग्राम सिमलावदा में रविवार रात एक दुर्लभ वन्यजीव ‘पेंगोंलिन’ मिला। ग्रामीण ने पूरी रात इसकी सुरक्षा की और सोमवार सुबह जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि विशाल जायसवाल की मौजूदगी में इसे वन विभाग को सौंप दिया। वन विभाग ने जीव को संरक्षण में लेकर जांच शुरू की है।

रतलाम के गांव में दिखा रहस्यमयी ‘पेंगोंलिन' जिसे देखना है ‘किस्मत’ की बात, जानिए कहां है ये जीव
Rare animal pangolin found in Ratlam

रतलाम@newsmpg।  जिले के ग्राम सिमलावदा में रविवार रात एक बेहद दुर्लभ वन्यजीव पेंगोंमेन मिलने से क्षेत्र में उत्सुकता का माहौल बन गया। यह दुर्लभ जीव ग्रामीण दुलेसिंह दायमा के मकान में दिखाई दिया। ग्रामीणों के अनुसार, दुलेसिंह दायमा ने इस जीव की रातभर पूरी सतर्कता के साथ सुरक्षा की, ताकि उसे कोई नुकसान न पहुंचे।

सोमवार सुबह जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि विशाल जायसवाल की मौजूदगी में पेंगोंमेन को सुरक्षित रूप से वन विभाग की टीमको सौंप दिया गया। बताया जा रहा है कि यह जीव अत्यंत दुर्लभ प्रजाति का है, जिसे देखने का अवसर बहुत कम लोगों को मिलता है।  

वन विभाग ने संरक्षण में लिया

वन विभाग की टीम ने जीव को अपने संरक्षण में लेकर उसके स्वास्थ्य की जांच शुरू की है। ग्रामीणों द्वारा दिखाई गई जिम्मेदारी और संवेदनशीलता की सराहना की जा रही है।  

जीव की सुरक्षा में जुटे रहे ग्रामीण 

इसके पहले रात में दिखाई दिए पैंगोलिन की सुरक्षा करने के लिए ग्रामीण रात भर जगते रहे। स्थानीय पर्यावरण प्रेमियों का कहना है कि ऐसे जीवों की सुरक्षा और संरक्षण हमारे जैविक संतुलन के लिए अत्यंत आवश्यक हैं, और दुलेसिंह दायमा द्वारा की गई यह पहल समाज के लिए प्रेरणादायक उदाहरण है।