कलेक्टर और SP पैदल पहुंचे बाजार— किया ट्रैफिक और सुरक्षा का रियलिटी चेक, मौके पर दिए बड़े आदेश!
दीपावली से पहले रतलाम कलेक्टर और एसपी ने शहर के मुख्य बाजारों में पैदल भ्रमण कर ट्रैफिक व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने महालक्ष्मी मंदिर में तैयारियों का जायजा लिया और आमजन से सहयोग की अपील की।

रतलाम@newsmpg। दीपावली के पूर्व शहर में बढ़ते यातायात दबाव और मुख्य बाज़ारों में लगने वाली भीड़ को देखते हुए कलेक्टर मिशा सिंह और पुलिस अधीक्षक अमित कुमार रविवार को स्वयं पैदल ही शहर के प्रमुख बाज़ारों में निकले। दोनों अधिकारियों ने लोगों की सुविधा और ट्रैफिक व्यवस्था की स्थिति का प्रत्यक्ष निरीक्षण करते हुए ज़मीन पर हालात को परखा।
फोर व्हीलर नहीं करेंगे प्रवेश
निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों ने धानमंडी, नौलायपुरा और आसपास के क्षेत्रों में पर्व के दौरान फोर-व्हीलर एंट्री पर सख्त प्रतिबंध के निर्देश दिए। साथ ही बाज़ार में दुकानदारों द्वारा किए जा रहे अनावश्यक अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए गए, ताकि छोटे फेरीवाले और सामान्य व्यापारी भी सहजता से व्यापार कर सकें और यातायात सुचारू बना रहे।
व्यापारी न करें अतिक्रमण
कलेक्टर सुश्री सिंह ने स्पष्ट किया कि प्रशासन का उद्देश्य किसी को परेशान करना नहीं, बल्कि ‘संतुलित व्यवस्था बनाना’ है। उन्होंने अपने अमले को निर्देशित किया कि व्यापारियों को समझाएं कि सड़क पर सामान ना रखें। बाजार आने वाले लोगों को सुचारू यातायात करने का अवसर मिले सके। न व्यापारी प्रभावित हों और न आमजन को असुविधा हो।
ट्रैफिक अमले के साथ वालंटियर भी
एसपी अमित कुमार ने त्योहार के दौरान ट्रैफिक वॉलेंटियर्स, नगर सुरक्षा समिति और पुलिस बल के समन्वय से पार्किंग एवं ट्रैफिक मैनेजमेंट को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान नगर निगम आयुक्त अनिल भाना, एसडीएम, तहसीलदार ऋषभ ठाकुर, डीएसपी ट्रैफिक और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
विश्वप्रसिद्ध महालक्ष्मी मंदिर व्यवस्था भी परखी
भ्रमण के दौरान अधिकारियों ने विश्वप्रसिद्ध महालक्ष्मी मंदिर पर दीपोत्सव की तैयारियाँ का भी जायजा लिया। मंदिर में सोना, चाँदी और रुपए के दान का क्रम आरंभ हो चुका है। कलेक्टर और एसपी ने यहाँ की सुरक्षा व व्यवस्था का भी जायज़ा लिया। क्योंकि दीपावली के अंतिम पाँच दिनों में देशभर से श्रद्धालु यहाँ पहुँचते हैं। ऐसे में किसी भी प्रकार की यातायात बाधा न उत्पन्न हो, इस दिशा में उन्होंने विशेष फोकस किया।