रतलाम में हेलीपेड पर स्वागत करने आए बुजुर्ग नेता को सीएम ने ऐसा क्यो कहा मत आया करो , जानिए पूरा मामला
रतलाम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार दोपहर बंजली हेलीपैड पहुंचे। यहां सांसद अनीता चौहान, मंत्री चेतन्य काश्यप, विधायक व भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे। सीएम ने सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में बने संघ शताब्दी सभागार का लोकार्पण किया।

हेलीपेड पर मिले चर्चित चेहरे
रतलाम@newsmpg। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार दोपहर रतलाम पहुंचे। सीएम काटजू नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में बने भव्य संघ शताब्दी सभागार का लोकार्पण करने पंहुचे हैं।
इसके पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार दोपहर 12.30 बजे बंजली हेलीपेड पर पंहुचे जहां उनका स्वागत करने के लिए भाजपा के स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
इनमें प्रदेश के एमएसएमई मंत्री चैतन्य काश्यप, जावरा विधायक डॉ. राजेंद्र पाण्डेय, रतलाम ग्रामीण विधायक के अलावा भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, महापौर प्रहलाद पटेल, पूर्व महापौर शैलेन्द्र डागा, वरिष्ठ नेता पवन सोमानी, रतलाम जनपद अध्यक्ष साधना जायसवाल आदि मौजूद रहे।
आप परेशान मत हुआ करो
इस दौरान उतरते ही मंत्री श्री काश्यप, जिलाध्यक्ष से मुलाकात करते हुए सीएम का स्वागत किया। इस दौरान वयोवृद्ध नेता कन्हैयालाल मौर्य सीएम का स्वागत करने पहुंचे तो सीएम ने उनके हाथ लेकर उन्हें ही पहना दी। सीएम ने कहा कि मामाजी आप बहुत वरिष्ठ और बुजुर्ग हैं, आप यहां आकर परेशान मत हुआ करो।
सौंपा पत्र
जनपद अध्यक्ष श्रीमती जायसवाल ने उन्हें जनपद के विकास को लेकर चर्चा की और एक पत्र भी सौंपा। स्वागत के बाद काफिला काटजू नगर स्थित आयोजन स्थल के लिए रवाना हो गया।