देख तमाशा :  हुनर या बेबसी नन्ही बच्ची के करतब रतलाम को कर रहे मंत्रमुग्ध, लेकिन ये व्यवस्था पर सवाल भी है

Skill or Helplessness. Ratlam is mesmerized by the actions of the little girl, but this system is also questioned. A young showing off her skills on streets of Ratlam.

देख तमाशा :  हुनर या बेबसी नन्ही बच्ची के करतब रतलाम को कर रहे मंत्रमुग्ध, लेकिन ये व्यवस्था पर सवाल भी है


रतलाम......रतलाम शहर की सड़कों पर इन दिनों रस्सी पर परात तो कभी डमरू पर चलती इस बिटिया के करतब सभी को हैरान कर रहे हैं। सवाल यह है कि इसके हैरतअंगेज करतब पर इन्हें सराहा जाए या इसके मुश्किल हालात और इतना सब करने पर भी दो वक्त की रोटी की जुगाड़ न होने पर चिंता जताई जाए। 
छत्तिसगढ़ के सक्ती जिले से आई ये नन्हीं बिटिया आम बच्चों से नहीं है, बल्कि इस उम्र में ही इनमें इतने कौशल हैं कि हैरत में डाल दें। रस्सी पर बिना किसी सहारे चलती हैं, डंडे के सहारे रस्सी पर परात में बैठकर सरकती हैं, रस्सी के ऊपर गुलाटी खाती, करतब दिखातीं हैं, खाना बनाती हैं, मांगती हैं, घर की जिम्मेदारी उठाती हैं। भाई और परिवार के साथ मजबूरी में 5 साल की उम्र से करतब दिखा रही ये बच्ची स्कूल नहीं जा पाती है, न खेल पाती है।