रतलाम के मचून गांव में भूकंप जैसे झटके, दीवार गिरी,ग्रामीणों में चिंता, प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची
रतलाम जिले के मचुन गांव में शनिवार शाम भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। ग्रामीणों में दहशत का माहौल रहा, लोग घरों से बाहर निकल आए। प्रशासन ने कहा, किसी नुकसान की सूचना नहीं।
रतलाम@newsmpg। रतलाम जिले की पिपलोदा तहसील के मचून गांव में शनिवार रात करीब 10 बजे के आसपास हल्के भूकंपीय झटके महसूस किए गए। झटके कुछ सेकंड तक रहे, जिसके बाद गांव के कई लोग घरों से बाहर निकल आए। झटके भले ही हल्के थे, लेकिन लोगों में हल्की चिंता का माहौल फैल गया।
स्थानीय निवासी और मीडियाकर्मी अभिषेक जैन पालरेचा ने बताया कि नई आबादी क्षेत्र में झटके के दौरान कुछ क्षणों के लिए कंपन महसूस हुआ। उसी दौरान सरपंच प्रतिनिधि शंकर ससोलंकी के घर के पास एक निर्माणाधीन दीवार का हिस्सा गिर गया। हालांकि, इस घटना में किसी को चोट नहीं आई। अन्य ग्रामवासी राधेश्याम पाटीदार ने बताया कि घर में रखे कुछ बर्तन झटके के समय अपने आप नीचे गिर पड़े। कुछ अन्य ग्रामीणों ने भी चीजें सरकने, गिरने की बात कही।
मौके पर पहुंची पुलिस और राजस्व टीम
घटना की सूचना मिलते ही तहसीलदार देवेंद्र कुमार दानगढ़ अपनी टीम — जिसमें राजस्व निरीक्षक, पटवारी और पुलिस अधिकारी शामिल थे — के साथ रात में ही मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने ग्रामीणों से बातचीत की और पूरे इलाके का जायज़ा लिया। इस दौरान अधिकारियों ने संबंधित लोगों से बात करने के साथ ही जायजा भी लिया।
उच्च अधिकारियों को करवाया अवगत
तहसीलदार देवेंद्र कुमार दानगढ़ ने newsmpg को बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर राजस्व टीम तुरंत गांव पहुँची। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, झटके हल्के थे और किसी तरह की जनहानि या संपत्ति को बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना जिला प्रशासन और उच्च अधिकारियों को दे दी गई है, ताकि यदि आवश्यक हो तो विशेषज्ञों द्वारा इसकी वैज्ञानिक जांच की जाएगी। वर्तमान में मचून गांव और आसपास के क्षेत्रों की स्थिति सामान्य है, लेकिन एहतियात के तौर पर प्रशासन और पुलिस की टीमें रातभर निगरानी करती रहेंगी।