पुलिस की स्पेशल क्लास संवारेगी युवाओं का भविष्य :- यहां मिलेगी फ्री कोचिंग क्लास और भी कई सुविधाएं

- जिले में पहली बार सैलाना क्षेत्र में प्रतियोगिता परीक्षा तैयारी के लिए निशुल्क कोचिंग चलाएगी पुलिस - लिंक या क्लास के वक्त आकर निशुल्क होगा रजिस्ट्रेशन, कक्षाओं के साथ नोट्स भी होंगे उपलब्ध  - एसपी भी लेंगे क्लास, अनुभवी शिक्षक देंगे ज्ञान 

Nov 26, 2024 - 18:08
Nov 26, 2024 - 19:17
 0
पुलिस की स्पेशल क्लास संवारेगी युवाओं का भविष्य :- यहां मिलेगी फ्री कोचिंग क्लास और भी कई सुविधाएं
Free Coaching Classes in Sailana By Ratlam Police

 
रतलाम @newsmpg। जिले में पहली बार पुलिस विभाग सैलाना, बाजना क्षेत्र के विद्यार्थियों को अपना बेहतर भविष्य गढ़ने में सार्थक मदद दी जाएगी। एसपी अमित कुमार की अनूठी पहल के तहत क्षेत्र में निशुल्क कोचिंग क्लास प्रारंभ हों रही हैं जिनमें कोई भी इच्छुक विद्यार्थी नियमित रूप से लाभ ले सकेगा। इसके लिए घर बैठे फोन से लिंक पर या जनपद पंचायत के सभागार में संचालित होने वाली क्लास के समय पंहुचकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते है । 

सैलाना क्षेत्र के विद्यार्थियों को बेहतर भविष्य का अवसर देने के लिए एसपी अमित कुमार द्वारा यह पहल की गई है ।एएसपी राकेश खाखा के मार्गदर्शन में नियमित कक्षाओं का संचालन जनपद पंचायत सभागार में होगा। एसडीओपी नीलम बघेल, आरआई मोहन भर्रावत, सूबेदार मोनिका सिंह चौहान, सैलाना टीआई एसएल खलाटे आदि के नेतृत्व में अभियान चलाया जाएगा। इसका प्रारंभ 28 या 29 नवंबर को हो सकता है। इन कक्षाओं में न केवल विद्यार्थियों को निशुल्क पढ़ाई करने का अवसर मिलेगा बल्कि नोट्स, किताबें आदि भी उपलब्ध होंगे। पुलिस की तैयारी है कि आने वाले समय में विद्यार्थियों का अच्छा रू­ाान मिलता है तो आने-जाने की व्यवस्था, लंबी क्लासेस के वक्त नाश्ता और अन्य सुविधाएं भी मुहैया करवाई जाएंगी। 

एसपी भी लेंगे क्लास, अनुभवी शिक्षक देंगे ज्ञान

खास बात है कि पुलिस द्वारा प्रारंभ की जा रही कोचिंग में आगामी परीक्षाओं के समय तक क्लास लगाई जाएंगी। इसमें पूरा सिलेबस कवर किया जाएगा। कोचिंग में एसपी अमित कुमार के अलावा, एएसपी राकेश खाखा, एसडीओपी, आरआई, सूबेदार, टीआई और आने वाले समय में प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी भी क्लास लेंगे। इनके अलावा प्रोफेसर, शिक्षक, प्रशासन के अधिकारी, समाजसेवी भी विशेष क्लासेस लेकर विभिन्न विषयों पर गहराई से अध्य्यन करवाएंगे। टीम द्वारा मैथ्स, रीजनिंग, लॉजिक, साइंस (फिजिक्स, कैमेस्ट्रिी, बॉयोलाजी), जीके, हिंदी, अंग्रेजी, कम्प्यूटर आदि की नियमित क्लास 
ली जाएंगी। 

Read More -   https://pmevidya.education.gov.in/Hindi/online-coaching-hi.html

निशुल्क कोचिंग के साथ मिलेंगी सुविधा

  1.  कोचिंग में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने का इच्छुक कोई भी विद्यार्थी निशुल्क प्रवेश ले सकता है-
  2. इसके लिए पुलिस द्वारा जारी की गई गूगल लिंक में जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। 
  3. - विद्यार्थी कक्षा के समय जाकर भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
  4. - कोचिंग का आयोजन जनपद पंचायत सभागार में प्रतिदिन दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक होगा।
  5. -10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन तथा पोस्ट ग्रेजुएशन स्तर के विद्यार्थियों को तैयारी का अवसर मिलेगा।
  6. - कोचिंग में जेल प्रहारी, पुलिस कांस्टेबल, पुलिस एसआई, पटवारी, रेलवे, बैंकिंग, एसएसी आदि की तैयारी करवाई जाएगी।
  7. - कोचिंग के दौरान पेयजल आदि का प्रंबध भी रहेगा और समय-समय पर विशेष क्लासेस के दौरान नाश्ते आदि की भी व्यवस्था होगी।
  8. - अत्याधिक पिछड़े, गरीब और विशेषकर छात्राओं को आने-जाने में भी आगे चलकर सुविधा दी जा सकती है।
  9. - क्लास में अच्छा प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को ईनाम, बैग, नोट्स, किताबें, अन्य उपयोगी वस्तुएं भी प्रदान की जाएंगी। 

एएसपी ने लिया तैयारियों का जायजा 

कोचिंग संचालन के पूर्व व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए एएसपी खाखा सैलाना पंहुचे। इस दौरान एसडीओपी नीमल बघेल ने जनपद पंचायत सभागार ले जाकर उन्हें बैठक, लाईट, बोर्ड आदि व्यवस्थाओं के बारे में बताया। आरआई भर्रावत और सूबेदार चौहान ने बताया कि सैलाना के साथ ही आसपास के गांवों, शिवगढ़, रावटी, बाजना क्षेत्र में भी गूगल लिंक को शेयर करने का प्रयास किया जा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों को इसका लाभ मिल सके। इस दौरान टीआई सैलाना, जनपद अधिकारी, कर्मचारी आदि भी मौजूद रहे। 

Report By - Aditi Mishra 

Read More - कुएं में गिरा घोड़ारोज, जुगत लगाकर जीव प्रेमियों ने बाहर निकाला... https://newsmpg.com/Neelgay-fell-into-a-well-forest-department-staff-reached-empty-handed-but-animal-take-it-out

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow