कस्तूरबानगर - कौढ़ ऊपर से खुजली, मनमानी खुदाई, अब मौसम बढ़ा रहा परेशानियां

- 8 दिन के बनाने के दावे, महीनों से इंतजार, न डेडलाइन न नियमों का पालन। गलियों के मुहाने भी समतल नहीं। 14 मीटर सड़क, नाली, पुलिया, डिवाइडर, फुटपाथ का होना है निर्माण

May 23, 2025 - 20:18
May 23, 2025 - 21:31
 0
कस्तूरबानगर - कौढ़ ऊपर से खुजली, मनमानी खुदाई, अब मौसम बढ़ा रहा परेशानियां
कस्तूरबा नगर रतलाम

रतलाम@newsmpg ।  3 साल से बदहाली की शिकायत कर रहे कस्तूरबा नगर मेन रोड के लिए अब शिकायत करना भी बेमानी हो गया है। पूरे साल कभी पाईप लाइन तो कभी गैस लाइन के बाद अब बनने के लिए खुदाई हुई है। लेकिन बिना डायवर्जन, बिना तैयारी, बिना गलियों को जोड़े, खोद दी गई सड़क के साथ मौसम भी अठखेलियां कर रहा है।

टेंडर शर्तो की मुताबिक तो ये सड़क मई तक बनकर तैयार हो जानी थी, लेकिन इसकी औपचारिक खुदाई ही मई की शुरुआत में की गई। सड़क को बनाने के समय और तरीके को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं।

लोगों की शिकायत है कि मई के मध्य में खुदाई शुरु की गई है जबकि जून मध्य से प्री मॉनसून बारिश होती ही है। इस बार तो मई में ही होने लगी है।

Read more:-बेटों ने करोड़ों की सम्पत्ति हड़पी, 92 वर्षीय मां भटकने को मजूबर https://newsmpg.com/Sons-usurp-property-worth-crores-but-do-not-take-care-of-her-92-year-old-mother-is-forced-to-wander

14 मीटर सड़क, नाली, फुटपाथ, डिवाइडर 

सड़क की चौड़ाई करीब साढ़े 17 मीटर यानी करीब 58 फीट है। सड़क किनारे ही करीब 12 हजार लोग निवासरत हैं, जबकि इसी सड़क से 18 कॉलोनियां जुड़ती हैं जिनमें हजारों लोग निवास करते हैं। हाट की चौकी सुभाष नगर फाटक भी सालों से बंद पड़ा है। ऐसे में कस्तूरबा नगर रोड ही यातायात का एकमात्र सुगम मार्ग थी, लेकिन अब वो भी बंद हो गया है। शहरों में मुख्य सड़क पर निर्माण के दौरान यातायात के लिए एक ओर की पट्टी को चालू रखा जाता है, लेकिन यहां ठेकेदार की मनमानी और विभाग की उदासीनता के कारण एक साथ खोद दिया गया है। खुदाई के बाद से लगभग रोज बारिश हो रही है। हालात कोढ़ ऊपर से खुजली जैसे हो गए हैं।

दावे 8 दिन के, आसार महीनों के नहीं

यहांं पर करीब 14 मीटर सड़क, किनारे पर नाली और बीच में डिवाईडर बनाया जाएगा। इसके अलावा कस्तूरबानगर के प्रारम्भ में पुलिया का निर्माण भी किया जाना है और बिजली के पोल और ट्रासफार्मर भी शिफ्ट होना है। भाजपा जनप्रतिनिधियों के दावे है कि मई के महीने में ही इस सड़क पर डामरीकरण करके इसे यातायात के लिए प्रारम्भ कर दिया जाएगा।

हालांकि मई के 20 दिन बीतने तक यहां पैदल निकलना या गलियों तक जाना भी आसान नहीं है। दूसरी ओर लोक निर्माण विभाग का कहना है कि काम टेंडर के अनुसार होगा। हालांकि औपचारिक रूप से टेंडर की शर्तों के अनुसार भी मई अंत तक पूरा होना है, लेकिन आसार महीनों तक भी काम पूरा होने के नजर नहीं आ रहे हैं।

तालाब, दलदल और फिसलते वाहन

एजेंसियों की लेतलाही और लापरवाही शुरु से ही इतनी है कि यहां रहने वाले सोशल मीडिया पर शिकायतों के अम्बार लगे हैं। बीते सोमवार की शाम को तो मुख्य सड़क पर ही तालाब बन गया। मंगलवार को कीचड़ और गाद के बीच निकले वाहनों के पहिये ही जाम होते गए। एक के बाद एक कई लोग पहिये जाम होने की वजह से फिसल गए या फिसलते-फिसलते बचे। कीचड़ के बीच एक के बाद एक कई दो पहिया वाहन चालक भी फिसले। गनीमत है कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है। 

गलियों के मुहाने खाई, कहीं शराबी

कस्तूरबानगर के दोनों ओर करीब 12 हजार लोग गलियों में रहते हैं। गलियां ऊंची हैं और खुदाई के कारण मुख्य सड़क करीब 1 फीट तक नीची। बारिश ने मिट्टी और दबा दी है जिससे गलियों तक आना-जाना लगभग ना मुमकिन हो गया है। लोगों को सज्जनमिल रोड पर पतली से गली से होकर शक्तिनगर चौराहा होते हुए घूमकर निकलना पड़ रहा है। यहां भी हालत ऐसी है कि पद्मश्री बार के समीप वाली गली पर शाम से आधी रात तक और दोपहर में भी शराब पीने वालों की भीड़ रहती है। नशे में झूमती गाड़ियों के बीच महिलाओं, बच्चियों, बुजुर्गो के लिए निकलना भी मुश्किल हो रहा है।

लोनिवि की है सड़क, हम कर रहे प्रयास

कस्तूरबानगर सड़क का निर्माण और रखरखाव दोनों लोक निर्माण विभाग को करना है। इसके बाद भी हम एजेंसी, प्रशासन और ठेकेदार के बीच समन्वय बनाकर कोशिश कर रहे हैं कि अधिकतम 15 दिनों में सड़क पर गिट्टी आदि बिछाकर यहां से यातायात निकाल सकें। नागरिकों को परेशानी कम हो और गुणवत्ता पूर्ण निर्माण, सड़क, नाली, पोल शिफ्टिंग सभी होता रहे, यही हमारा प्रयास है।

- मनोज शर्मा, जनप्रतिनिधि भारतीय जनता पार्टी

सड़क पर करेंगे हवन

सड़क निर्माण गलत तरीके से हो रहा है। एक तो बारिश के पहले खुदाई की गई वह भी पूरी सड़क की एक साथ। जबकि एक पट्टी पहले बनाई जानी चाहिए थी। वैकल्पिक रास्ते भी नहीं हैं जो गलियां हैं वहां रोशनी नहीं, गड्ढ़े हैं। निर्माण कछुआ रफ्तार से हो रहा है। निर्माणकर्ताओं और सत्तापक्ष का दावा है कि जुलाई तक इसे यातायात निकालने लायक बना लिया जाएगा। ऐसा नहीं हुआ तो सड़क पर ही हवन के साथ आंदोलन किया जाएगा।

- पंकज शर्मा, प्रवक्ता प्रदेश कांग्रेस।

मौसम सही रहा तो समय पर होगा काम

जवाहर नगर, कस्तूरबानगर पूरा काम लोक निर्माण विभाग कर रहा है। काम समय सीमा से पीछे हो गया है, लेकिन मौसम भी साथ नहीं दे रहा है। मौसम ने साथ दिया तो समय सीमा में काम कर लिया जाएगा।

पीके राय, प्रभारी अधिकारी, लोक निर्माण विभाग

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow