मां गोठड़ा की भविष्यवाणी: राजा यही रहेगा पर खींचतान रहेगी , फसलों के भाव अच्छे रहेंगे,जानिए और क्या भविष्यवाणी की प्रसिद्ध गोठड़ा माताजी ने ,सुने पंडाजी की आवाज में जस की तस भविष्यवाणी
जिले की सीमा से लगे हुए प्रसिद्ध गोठड़ा माताजी मंदिर में नवमी पर भविष्यवाणी की गई। हर साल की तरह मां महिषासुर मर्दनी के दर्शनों और भविष्य वाणी को सुनने के लिए मंदिर परिसर में हजारों की संख्या में भक्त पंहुचे।

-
रतलाम। @newsmpg.com
जिले की सीमा से लगे हुए प्रसिद्ध गोठड़ा माताजी मंदिर में नवमी पर भविष्यवाणी की गई। हर साल की तरह मां महिषासुर मर्दनी के दर्शनों और भविष्य वाणी को सुनने के लिए मंदिर परिसर में हजारों की संख्या में भक्त पंहुचे।
यहां के पंडित (पंडाजी) रामंचंद्रजी ने इस वर्ष भी नवमी पर हर साल की तरह भविष्यवाणी में साल में होने वाली कई बातों का पूर्वानुमान बताया। उन्होंने कहा कि आने वाले साल में राजा नही बदलेगा लेकिन अपसी खीचंतान बहुत रहेगी। राजनीति में उठापठक होगी , दंगे फसाद भी होगें। दुर्घटनाएं बहुत होगी , इसलिए संभल कर रहे।
सभी फसलो के भाव अच्छे रहेगें।
इस वर्ष गर्मी बहुत पडेगी जिससे कई जगह आग लगेगी।गर्मी से वाहनो में भी आग लगेगी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि बैसााख में हवा के साथ बारिश होगी। असाढ़ में आंधी तूफान से जन-धन का खूब नुकसान होगा। आने वाले साल में गर्मी भी बहुत पड़ेगी और लोग परेशान हो जाएंगी। ओले खूब गिरेंगे और मावठे की बारिश भी होगी। बारिश भी जल्द ही आ जाएगी, लेकिन शुरूआती बारिश में बोवाई न करें। खंड वर्षा होगी , दो बोवनी होगी। अच्छी बारिश होगी फिर भी कई जगह सुखा भी रहेगा। अन्य जगह अच्छी बारिश होगी। लहसून और प्याज के भाव अच्छे रहेगें। सोयाबीन में इल्ली का प्रकोप रहेगा। सोना चांदी का भाव मिडियम रहेगी। मटर, टमाटर, चना , मिर्च सहित सभी फसलो के भाव अच्छे रहेगें। बीमारियां फैलेंगी ,इसलिए यज्ञ आदि कार्य करना। कुल देवताओ की पूजा करना।
अच्छी बात यह भी रहेगी कि सभी प्रकार की फसलें आने वाले साल में अच्छी होंगी। फसलों का उत्पादन भी अच्छा होगा, परंतु धैर्य रखना पड़ेगा।
सदियों से होती है भविष्यवाणी सुनने आते हैं बड़े-बड़े लोग
उल्लेखनीय है कि माता के इस धाम से दशकों नहीं बल्कि सदियों से पंडित द्वारा भविष्यवाणी की जाती है। इसे सुनने और मानने वालों की संख्या भी हजारों लाखों में है। पूरे प्रदेश और मालवा सहित जिलेभर के भक्त यहां पंहुचते हैं। पंहुचने वालों में सांसद, विधायकों के लेकर उद्योगपति, अधिकारी तक शामिल होते हैं।
What's Your Reaction?






