नाले की ऐसी सुंदरता की लोगों ने बांधे निम्बु -मिर्ची - क्यों बन गया ये नाला इतना खास
रतलाम शहर में नगर निगम की कारगुजारी का एक और नमूना आया सामने। सफाई व्यवस्था की फिर खुली पोल। नाले की सुंदरता से लोग हुए मोहित।

रतलाम @newsmpg। रतलाम में वैसे अजब-गजब होता रहता है, लेकिन अब कुछ ऐसा हुआ है जिससे सुनने देखने वाले चौंक रहे हैं। तेजा नगर ब्लॉक 2 में दरअसल गंदगी और वर्षो से चोक पड़े नाले से परेशान रहवासियों ने ऐसा किया है। स्वच्छता व्यवस्था की बदहाली पर ध्यान खींचने के लिए रहवासियों ने नाले की नजर उतारी और विधिवत रूप से उसे मिर्ची-निम्बु बांधे।
See Videos and Updates on https://www.youtube.com/@newsmpg24
https://youtube.com/shorts/qbm5G1sDZuM?feature=share
तेजा नगर के मनीष राठौड़ ने बताया कि करीब 5 सालों से नाले की सफाई नहीं हुई है। ममता माली ने बताया कि हर बार ज्यादा बारिश में नाले का पानी ऊपर तक बहकर आता है। घरों के आंगन, ओटले से कमरे तक आ जाता है। जगदीश सेनी ने बताया कि नाले में क्विंटलों से कचरा और पॉलीथीन आदि एकत्रित है जो कई सालों से साफ नहीं हुई है। लोगों के अनुसार क्षेत्र की नालियों की सफाई भी नहीं होती है।
लोगों के लालच ने बढ़ाई समस्या
एक ओर लोग नगर निगम की सफाई व्यवस्था को कोस रहे हैं, तो दूसरी ओर लोगों का लालच भी समस्या का कारण है। नाले के किनारे रहने वाले करीब 49 मकानों में नाले के ऊपर अतिक्रमण किया है। इसके लिए निगम के इंजीनियर जीके जायसवाल ने पिछले साले 47 लोगों को अतिक्रमण हटाने और नहीं हटाने पर कार्यवाही की चेतावनी के नोटिस भी जारी किये थे। लेकिन जैसा कि हमेशा होता है नोटिस के आगे बात नहीं बढ़ी। परंतु इसके कारण सफाई करने के लिए जेसीबी का बड़ी मशीन नाले में नहीं जा पा रही हैं। नगर निगम को अब कर्मचारी उतारकर सफाई करवानी पड़ेगी।
What's Your Reaction?






