दिनदहाड़े टूटा घर का ताला, 15 लाख की चोरी! CCTV में कैद दो संदिग्ध, videos देखें
रतलाम में दिनदहाड़े अज्ञात चोरों ने एक मकान का ताला तोड़कर करीब 10 से 15 लाख रुपये की चोरी को अंजाम दिया। घटना के वक्त परिवार खेत और बाहर काम पर गया हुआ था। चोरी में सोना, चांदी और नगदी शामिल है। दो संदिग्ध CCTV में कैद हुए हैं। थाना प्रभारी गायत्री सोनी पुलिस बल व डॉग स्क्वॉड के साथ मौके पर पहुंचीं, क्षेत्र में चेकपॉइंट्स लगाए गए हैं और जांच जारी है।
- क्षेत्र में दहशत, पुलिस अलर्ट — डॉग स्क्वॉड से कराई जांच
हरीश चौहान@newsmpg। जिले में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि अब दिनदहाड़े भी घरों को निशाना बनाया जा रहा है। ताजा मामला सामने आया है, जहां अज्ञात बदमाशों ने दिन के उजाले में एक मकान का ताला तोड़कर सोना-चांदी और नगदी पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की यह वारदात दोपहर करीब 4 से 4:30 बजे के बीच की बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी सुरेश पिता पहलाद धाकड़ ट्रैक्टर लेकर खेत पर गए हुए थे। उनकी पत्नी और एक बालिका भी खेत पर थीं, जबकि बालक रतलाम मेडिकल कॉलेज में नौकरी के सिलसिले में बाहर गया हुआ था। शाम करीब 5 बजे जब सुरेश घर पहुंचे, तो मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ मिला। अंदर जाकर देखने पर घर का सामान बिखरा पड़ा था और चोरी की पुष्टि हुई।
देखें वीडियो - चैनल को subscribe ज़रूर करें। वीडियो को लाइक, शेयर करें।
5 तोला सोना और ये सब चोरी
फरियादी के अनुसार चोरों ने सोने का मंगलसूत्र, अनूठी, चेन और झुमकी (कुल लगभग 5 तोला सोना), चांदी की बिछिया, पायजेब और दो जोड़ी पायल (कुल वजन लगभग 350 ग्राम चांदी), तथा 50 हजार रुपये नकद पर हाथ साफ किया है। चोरी गई संपत्ति की कुल कीमत 10 से 15 लाख रुपये के बीच आंकी जा रही है।
कैमरा, रस्ते चेक, डॉग्स भी आए
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी गायत्री सोनी स्वयं बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचीं और पूरे क्षेत्र का बारीकी से निरीक्षण किया। पुलिस द्वारा आसपास के आने-जाने के एंट्री और एग्जिट पॉइंट्स पर चेक-पॉइंट्स लगाए गए, ताकि संदिग्धों की गतिविधियों पर नजर रखी जा सके। जांच को और मजबूत करने के लिए डॉग स्क्वॉड को भी मौके पर बुलाया गया, जिससे चोरों के संभावित रास्तों और सुरागों की तलाश की गई। वहीं, पास के सीसीटीवी कैमरों में दो संदिग्ध व्यक्ति कैद होने की पुष्टि भी हुई है, जिनके फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
पुलिस अलर्ट, लोगों में डर
पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। दिनदहाड़े हुई इस बड़ी चोरी की घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है, वहीं लोग सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल भी खड़े कर रहे हैं।
Moderator