गणतंत्र दिवस से ठीक पहले संविधान को खुली चुनौती:- पंचेवा में लव मैरिज पर पूरे परिवार के बहिष्कार की घोषणा, दूध–मजदूरी बंद! वीडियो में और भी सज़ा के ऐलान!

गणतंत्र दिवस से ठीक पहले रतलाम जिले के पंचेवा गांव से एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें लव मैरिज करने वाले युवक-युवती ही नहीं बल्कि उनके पूरे परिवार के सामाजिक बहिष्कार का ऐलान किया गया है। वीडियो में दूध और मजदूरी बंद करने सहित कई तरह की सज़ाओं की खुली घोषणा की गई है, जिसे संविधान के खिलाफ माना जा रहा है।

गणतंत्र दिवस से ठीक पहले संविधान को खुली चुनौती:- पंचेवा में लव मैरिज पर पूरे परिवार के बहिष्कार की घोषणा, दूध–मजदूरी बंद! वीडियो में और भी सज़ा के ऐलान!
Ratlam panchewa love marriage consequences video

रतलाम@newsmpg।  जब पूरा देश गणतंत्र दिवस पर भारतीय संविधान का उत्सव मनाने की तैयारी कर रहा है, ठीक उसी से एक रात पहले मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के ग्राम पंचेवा से सामने आया एक वीडियो लोकतंत्र और संवैधानिक मूल्यों को कठघरे में खड़ा कर देता है। इसमें लव मैरेज करने वालों और उनके परिवारों को सामाजिक सज़ा देने की खुली घोषणा की जा रही है।

वीडियो में एक युवक यह ऐलान करता साफ सुनाई देता है कि अब गांव में यदि कोई लड़का या लड़की लव मैरिज करता है, विशेषकर यदि वह माता-पिता, समाज या जाति की मर्जी के खिलाफ अंतरजातीय या अपनी पसंद का विवाह करता है, तो केवल उस युवक-युवती को ही नहीं, बल्कि उनके पूरे परिवार को सामाजिक रूप से बेदखल कर दिया जाएगा।

To watch the video click the link....and please subscribe to our channel, please comment like and share the video 

Video. https://youtube.com/shorts/MpRUGUmR3nQ?si=x98Fh1zyKv-YMAhw

 *दूध, मजदूरी, संबंध खत्म*

लव मैरेज करने पर अब जो सज़ा मिलेगी उसकी घोषणा यहीं नहीं रुकती। वीडियो में यह भी तय किया जाता है कि ऐसे परिवारों को गांव में दूध नहीं दिया जाएगा,

मजदूरी पर नहीं बुलाया जाएगा,

किसी भी शुभ या धार्मिक आयोजन में शामिल नहीं किया जाएगा,

गांव की बैठकों, चर्चाओं और सामूहिक फैसलों से बाहर रखा जाएगा,

और गांव के लोग उनसे मिलना-जुलना तक बंद कर देंगे।

यह साफ तौर पर सामाजिक बहिष्कार के ज़रिए जीवन को असंभव बनाने की धमकी है।

 *भीड़ के बीच हो रहा ऐलान

वीडियो का एक और गंभीर पहलू यह है कि जब यह घोषणा की जा रही थी, उस समय वहां कई अन्य युवक और ग्रामीण बैठे हुए थे। जो इस फैसले को मौन सहमति देते नजर आते हैं। इससे यह संकेत मिलता है कि यह किसी एक व्यक्ति की राय नहीं, बल्कि सामूहिक मानसिकता और भीड़ के फैसले का रूप ले चुका है। बड़ा सवाल यह है कि क्या गांव की ऐसी घोषणाएं संविधान से ऊपर जाकर लागू होंगी?

 *क्या कहता है संविधान*

भारतीय संविधान का अनुच्छेद 14 समानता का अधिकार देता है। अनुच्छेद 19 स्वतंत्रता की गारंटी देता है। और अनुच्छेद 21 हर नागरिक को सम्मान के साथ जीवन जीने और अपनी निजी पसंद के निर्णय लेने का अधिकार देता है। इसी के तहत सुप्रीम कोर्ट बार-बार यह स्पष्ट कर चुका है कि दो वयस्कों को अपनी पसंद से विवाह करने का पूर्ण अधिकार है, चाहे वह विवाह समाज या परिवार की परंपराओं के खिलाफ ही क्यों न हो। 

 *संविधा, कानून, न्याय को चुनौती* 

इसके बावजूद पंचेवा गांव में जो ऐलान किया गया, वह न सिर्फ संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन है, बल्कि युवक-युवती के साथ-साथ उनके माता-पिता, भाई-बहन को सजा देने की बात करना सीधे तौर पर कानून और मानवता दोनों के खिलाफ है। यह मामला इसलिए भी अधिक संवेदनशील है क्योंकि बहिष्कार सिर्फ सामाजिक नहीं, बल्कि रोज़गार और जीविका से जुड़ा हुआ है। दूध न देना, मजदूरी से वंचित करना—ये सब सीधे तौर पर जीने के अधिकार पर हमला हैं।

 *प्रशासन की चुप्पी पर भी सवाल* 

गणतंत्र दिवस के ठीक पहले पंचेवा गांव से जुड़ा यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लेकिन अब तक जिला प्रशासन ने संज्ञान नहीं लिया है। वीडियो में खुलेआम संविधान विरोधी घोषणा की जा रही है, इसके बावजूद प्रशासनिक स्तर पर कोई ठोस पहल सामने नहीं आई है। सोशल मीडिया पर ही टिप्पणी आ रही हैं कि यह मामला किसी सामाजिक मतभेद का नहीं, बल्कि संवैधानिक अधिकारों के खुले उल्लंघन का है। ऐसे में जिला प्रशासन क्या एक्शन लेता है उसका इंतजार है।

गलत करने वालो पर होगी कार्यवाही 

ऐसे video के मामले में हमें जानकारी मिली है, उसकी जांच की जाएगी। कोई भी व्यक्ति संविधान से ऊपर नहीं, अगर कोई भी कानून के दायरे से बाहर जाएगा तो निश्चित ही उनपर कार्यवाही की जाएगी। 

अमित कुमार, एसपी, रतलाम