नियुक्ति नहीं, इंतज़ार मिला बीएसी-सीएससी अभ्यर्थियों का सब्र टूटा,अब करेंगे आंदोलन
बीएसी-सीएससी चयन प्रक्रिया पूरी होने के बावजूद 8 महीने बाद भी नियुक्ति आदेश जारी नहीं होने से अभ्यर्थियों में रोष है। इसी देरी के विरोध में आज आज़ाद अध्यापक शिक्षक संघ द्वारा आंदोलन किया जा रहा है। शिक्षक संघ का कहना है कि बार-बार आश्वासन के बावजूद सरकार और विभाग नियुक्ति आदेश जारी नहीं कर रहे हैं, जिससे चयनित अभ्यर्थी मानसिक और आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं।
रतलाम@newsmpg। जिले में विकासखंड अकादमिक समन्वयक (बीएसी) एवं जनशिक्षक (सीएसी) के रिक्त पदों की पदपूर्ति को लेकर एक बार फिर असंतोष सामने आया है। कलेक्टर और सीईओ के आदेश के बाद भी कोई हल नहीं निकल पा रहा है। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ 22 जनवरी को दोपहर 12 बजे गुलाब चक्कर उद्यान में एकत्रित होकर आंदोलन किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि 27 मई 2025 को सीईओ जिला पंचायत द्वारा बीएसी एवं सीएसी के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु विज्ञप्ति जारी की गई थी। इसके तहत 1 जून से 16 जून तक आवेदन आमंत्रित किए गए थे। इच्छुक अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन प्रस्तुत किए गए, जिनकी दो अलग-अलग जांच समितियों द्वारा परीक्षण के बाद पात्र एवं अपात्र अभ्यर्थियों की सूची भी जारी कर दी गई थी।
आजाद अध्यापक शिक्षक संघ का कहना है कि सूची जारी होने के बाद भी डीपीसी कार्यालय स्तर पर अपेक्षित सक्रियता नहीं दिखाई दी, जिसके चलते लगभग छह माह तक प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ सकी। इस दौरान संगठन के पदाधिकारियों द्वारा कई बार डीपीसी कार्यालय, सीईओ जिला पंचायत एवं कलेक्टर से संपर्क कर नियुक्ति आदेश जारी करने या काउंसलिंग प्रक्रिया आगे बढ़ाने का आग्रह किया गया।
कलेक्टर, सीईओ के आदेश के बाद भी देरी
संघ के अनुसार 15 दिसंबर 2025 को नवागत कलेक्टर मिशा सिंह एवं सीईओ जिला पंचायत वैशाली जैन के निर्देश पर काउंसलिंग आयोजित की गई। इसके लिए 19 दिसंबर 2025 को आजाद अध्यापक शिक्षक संघ मध्यप्रदेश, जिला रतलाम के प्रतिनिधिमंडल द्वारा कलेक्टर एवं सीईओ का आभार व्यक्त करते हुए सम्मान भी किया गया। काउंसलिंग आयोजित होने के एक माह बाद भी नियुक्ति आदेश जारी नहीं होने से चयनित अभ्यर्थियों में असंतोष व्याप्त है। इसके बाद दोबारा मुलाकात की थी, जिसमें कलेक्टर और सीईओ दोनों ने जल्द कार्रवाई की बात कही, लेकिन राहत अभी तक नहीं मिल पाई है।
आज होगा आंदोलन
संघ ने निर्णय लिया है कि 22 जनवरी को गुलाब चक्कर उद्यान में नव-चयनित बीएसी एवं जनशिक्षकों के साथ चर्चा होगी। संघ के संभाग अध्यक्ष प्रकाश शुक्ला एवं जिलाध्यक्ष सुनील कुमार गोंड़ के नेतृत्व में जिले के जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा जाएगा। संघ से जुड़े कुछ लोगों द्वारा यह आशंका भी जताई जा रही है कि वर्तमान में पदों पर कार्यरत कुछ लोग अनैतिक रूप से लंबे समय से जमे हुए हैं। हालांकि, इस संबंध में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।