नाबालिग चालक की लापरवाही से ढाई साल के मासूम की मौत, रिटायर्ड क्राइम ब्रांच अफसर का पोता था, चालक व पिता पर केस दर्ज

नाबालिग चालक की लापरवाही ने ली मासूम की जान, रिटायर्ड क्राइम ब्रांच अफसर का पोता था मृतक, मोहल्ले में पसरा मातम

Aug 4, 2025 - 17:31
 0
नाबालिग चालक की लापरवाही से ढाई साल के मासूम की मौत, रिटायर्ड क्राइम ब्रांच अफसर का पोता था, चालक व पिता पर केस दर्ज
child-dies-in-car-reverse-accident-ratlam

रतलाम@newsmpg। सोमवार सुबह अलकापुरी क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया। ढाई साल के मासूम ने खेलते-खेलते जिंदगी की जंग हार दी। हादसा उस वक्त हुआ जब घर के बाहर खेलते हुए बच्चा गेट से बाहर निकल गया और नाबालिग द्वारा चलाई जा रही कार की चपेट में आ गया। मासूम बच्चा रिटायर्ड क्राइम ब्रांच इंचार्ज रमेशचंद्र तिवारी का पोता था।

घटना सचिन तिवारी के घर के बाहर हुई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार सचिन की मां अपने जुड़वा पोतों को लेकर सुबह करीब 10 बजे घर के बाहर दरवाजे पर बैठी थीं। इसी दौरान एक पोता उनकी गोद से उतरकर गेट के बाहर दौड़ गया। उसी समय पास में एक नाबालिग लड़का कार रिवर्स कर रहा था, जिसने अनजाने में मासूम को कुचल दिया। दर्दनाक हादसे के तुरंत बाद दादी की चीखें गूंज उठीं जिसे आवाज सुनकर पड़ोसी दौड़े और बच्चे को घायल हालत में तुरंत उसी कार से अस्पताल ले जाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। घटना के समय बच्चों के पिता बाहर थे, जो जानकारी मिलते ही बदहवास हालत में घर पहुंचे।

मां और दादी बदहवास, पूरी मोहल्ले में शोक

घटना के बाद से पूरे मोहल्ले में मातम पसर गया है। परिवार में गहरा शोक छा गया है, हर आंख नम है और हर दिल दुखी। इस हृदयविदारक हादसे के बाद बच्चे का अंतिम संस्कार किया गया। बच्चों की मां और घटना को खुद देखने वाली दादी बदहवाल स्थिति में हैं। परिवार के साथ सुनने वाले भी शोक में है।

नाबालिक और पिता पर प्रकरण दर्ज

इधर हादसे के बाद आईए पुलिस थाने पर लापरवाही बरतने पर नाबालिग चालक और उसके पिता दोनों पर प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार मामले की जांच जारी है। घर के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्य भी एकत्रित किए जा रहे हैं। 
Read More _- सियासतनामा : https://newsmpg.com/ratlam-vidhansabha-politics-kashyap-paras-panday

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow