भाजपा नेताओं की प्रताड़ना से तंग आकर मैनेजर ने की आत्महत्या
रतलाम जिले के आलोट में वेयरहाउस मैनेजर का हुआ निधन।पुलिस ने दोनों भाजपा नेताओं के खिलाफ दर्ज किया प्रकरण। सुसाइड नोट भी मिला।
आलोट । मप्र वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन आलोट के मैनेजर आर डी शर्मा की मौत हो गई। उन्होंने शनिवार तड़के सल्फास की गोलियां खा ली थी। पुलिस ने आलोट के घर पहुंचकर जांच शुरू की तो एक सुसाइड नोट मिला जिसमें 2 भाजपा नेताओं की प्रताड़ना से तंग आने की बात है। जिसके आधार पर पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर दोनों नेताओं के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन आलोट के मैनेजर आरडी शर्मा ने शनिवार की सुबह सल्फास की गोली खा ली थी। शर्मा ग्वालियर के रहने वाले थे और आलोट में अकेले निवास करते थे। बताया गया कि सुबह शर्मा की तबीयत बिगड़ने पर स्टाफ और पड़ोसी उन्हें अस्पताल ले गए और परिजनों को सूचना दी। सूचना पर परिवार के लोग भी पहुंचे। यहां इलाज के दौरान रविवार रात को उनकी मौत हो गई।
*घर की सील खोली तो मिला पत्र*
बताया गया कि पुलिस द्वारा उनके द्वारा आत्महत्या की कोशिश करने पर घर को सील कर दिया गया था। रविवार रात को निधन के बाद पहुंचे परिजनों के साथ पुलिस भी आलोट स्थित मकान पर पहुंची। जहां सेल खोलकर अंदर जांच शुरू की गई जिसमें एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ। इसमें भाज़पा नेता और श्रीनाथ वेयर हाऊस संचालक मनोज काला और ताल स्थित कृष्णा वेयर हाउस के संचालक राजेश परमार के ऊपर प्रताड़ित करने का आरोप मिला। परिजनों ने पुलिस थाने पर दोनों के खिलाफ आवेदन दिया। परिजन इसके बाद ग्वालियर रवाना हो गए जहां शर्मा का अंतिम संस्कार सोमवार को किया गया।
*पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण*
पुलिस ने आवेदन की जाँच करने के बाद सोमवार सुबह भाज़पा नेता मनोज काला और राजेश परमार के ऊपर प्रताड़ित करने का प्रकरण दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है की स्टॉक की गड़बड़ी के कारण दोनों शर्मा के ऊपर दवाब बना रहे थे। मनोज काला के नाम से क़रीब 8 वेयर हाउस है वही राजेश परमार के 3 वेयर हाउस है।
*उज्जैन से भी पहुंची टीम*
सोमवार को वेयर हाउस कॉर्पोरेशन नियंत्रक उज्जैन की टीम भी आलोट पहुँची। टीम में क़रीब २० से ऊपर अधिकारी शामिल है। जहां शासकीय वेयर हाउस पहुँचे और दस्तावेज की जाँच की। साथ ही शाम को टीम नागेश्वर रोड़ स्थित श्रीनाथ वेयर हाउस पहुँची और सील खोलकर स्टाक की जाँच की और गोदाम को सील कर दिया गया।
रीजनल मैनेजर बी. एस . हिंडोली ने बताया की जाँच चल रही है उसके बाद ही मामले के बारे में जानकारी दी जायेगी।
Report by - Vinaya Nigam, Aalot
What's Your Reaction?