नहीं पकड़े बेटे की हत्यारे, किसी की बेटी गायब- नहीं पकड़े बेटे की हत्यारे, न्याय के लिए पंहुचे पुलिस के शिविर में

सीएम हेल्पलाइन में लंबित प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण नहीं होने पर 9 नवंबर को पुलिस लाइन में शिविर आयोजित किया गया

Nov 9, 2024 - 16:50
Nov 9, 2024 - 16:56
 0
नहीं पकड़े बेटे की हत्यारे, किसी की बेटी गायब- नहीं पकड़े बेटे की हत्यारे,  न्याय के लिए पंहुचे पुलिस के शिविर में
cm Helpline Shivir in Ratlam Police Ground

रतलाम @newsmpg। साहब, मेरे बेटे को उसके दोस्त डेढ़ घंटे का कहकर हमारे घर से ही ले गए थे। सारे दिन न उसका फोन पर बात करने दी, न हमें कोई जानकारी दी। रात में उसे फांसी पर टांग दिया गया। जिस पेड़ से फांसी दी गई उसकी ऊंचाई बेटे के कद के बराबर ही था, जब पैर टिके थे तो उसने फांसी लगाई कैसे है। 2 साल से थानों के चक्कर लगा रहे हैं। वो कहते हैं बेटे ने आत्महत्या की है, लेकिन सारा दिन बेटा उनके साथ था, कोई कारण नहीं बताते हैं। 
ये पुकार एक पिता ने एसपी अमित कुमार के सामने आकर लगाई। सीएम हेल्पलाइन में लंबित प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण नहीं होने पर 9 नवंबर को पुलिस लाइन में शिविर आयोजित किया गया। एसपी अमित कुमार, एएसपी राकेश खाखा समेत सीएसपी, एसडीओपी, सभी थाने के प्रभारी भी शिविर में स्टाल लगाकर मौजूद रहे। उनके संबंधित मामलों में सुनवाई नहीं होने के कारण बताने के साथ निराकरण योग्य प्रकरणों पर पुलिस ने कार्यवाही भी तेजी से आगे बढ़ाई। इस दौरान गंभीर मामलों की सुनवाई एसपी और एएसपी ने स्वयं की। 

See More In videos

Please subscribe our youtube channel to stay tune https://www.youtube.com/@newsmpg24

हत्या, गुमशुदगी, हत्या के प्रयास भी लंबित

  • एसपी के सामने हत्या के मामलों में कार्यवाही से असंतुष्ट कई परिवार आए। इनमें से अधिकांश बाजना, शिवगढ़, आलोट के हैं। आवेदकों ने बताया कि हत्यारे पुलिस को गुमराह कर रहे हैं। सरवन के एक आवेदक ने बताया कि बेटे ने प्रेम विवाह किया था जिसके बाद हत्या ससुराल पक्ष ने कर दी। साक्ष्य भी हैं, लेकिन आज तक उनके खिलाफ कार्यवाही नहीं हुई। आलोट के अन्य व्यक्ति ने बताया कि 1 साल पहले जमीन विवाद में भतीजे की हत्या रिश्तेदारों ने कर दी थी, लेकिन न्याय नहीं मिला। शिवगढ़, रावटी के कई आवेदकों ने बताया कि परिवार की बेटी, बहू गायब हैं लेकिन गुमशुदगी पर गंभीरता से कोई कार्यवाही नहीं हो रही।

Read More :- बांछड़ा डेरों में खोए युवक के हत्याकांड के खुले राज़, एसपी ने बताया कैसे 48 घंटे में खुलती गई परत-दर परत अपराधी की तह

https://newsmpg.com/Secrets-of-the-murder-of-the-missing-youth-in-Banchhra-camps-revealed-SP-told-how-the-criminals-secret-was-revealed-layer-by-layer-in-48-hours

पुलिसकर्मियों की भी हुई शिकायतें

शिविरों में ऐसे भी दर्जनों मामले वरिष्ठ अधिकारियों के सामने आए जहां आवेदकों ने पुलिसकर्मियों की शिकायतें कीं। हत्या, गुमशुदगी, हत्या के प्रयास, जमीन विवाद, घरेलु विवाद जैसे कई मामलों में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष का साथ देने की शिकायतें बताई। कुछ ने रिकार्डिंग और मैसेज का हवाला भी दिया। कुछ आवेदकों ने रुपयों की खुली मांग करने और नहीं देने पर प्रकरण में फंसाने की भी बात कही। एसपी ने आश्वस्त किया कि ऐसे सभी मामलों में निष्पक्ष रूप से अलग से कार्यवाही की जाएगी। 

और ये मामले भी....

शिविर में अपने पति या पत्नी से नाराज कई लोग भी पंहुचे। महिला थाने से संबंधित मामले में एक सास और बेटा पंहुचे जिन्होंने बताया कि बहु बेटे को भड़काकर विवाद करवाती हैं। वहीं एक बहु ने शिकायत की कि सास उसके बेटे यानी अपने पोते के ज्यादा प्यार के बहाने मां के खिलाफ कर रही हैं।  कई लोग अपने रिश्तेदारों, पड़ोसियों तो कुछ अधिकारियों के खिलाफ भी पंहुचे।

Read More :- दो कुओं में मिली लाश, एक में 55 साल का व्यक्ति, दूसरे में युवती

https://newsmpg.com/two-dead-bodies-found-in-two-wells-at-Ratlam-police-started-the-investigation

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow