निष्ठा कावड़ यात्रा आज : रतलाम के 351 कावड़िये माही के जल से करेंगे उज्जैन में बाबा महाकाल का जलाभिषेक

- 9 अगस्त को रतलाम से वैभव जाट, जवाहर व्यायामशाला, अंबर परिवार निकालेगा भव्य कावड़ यात्रा

Aug 8, 2024 - 17:09
 0
निष्ठा कावड़ यात्रा आज : रतलाम के 351 कावड़िये माही के जल से करेंगे उज्जैन में बाबा महाकाल का जलाभिषेक
Kawadyatra From Ratlam to Ujjain Mahakal Temple

रतलाम @newsmpg.com ।  रतलाम के कावड़िये पुराणों में ख्यात माही जी के जल से बाबा महाकाल का जलाभिषेक करेंगे। दूसरी बार निष्ठा कावड़ यात्रा में शामिल कावड़िये श्रद्धा और भक्ति में लीन होकर नाचते, गाते माही जी का जल भरकर उज्जैन पंहुचेंगे। उज्जैन में सोमवार को महाकाल का जलाभिषेक कर उनसे सभी के लिए आशीर्वाद मांगेगे। 
9 अगस्त की सुबह 7 बजे भव्य निष्ठा कावड़ यात्रा-2024 प्रारंभ होगी। लगातार दूसरे वर्ष निकाली जा रही इस भव्य कावड़ यात्रा में 351 कावड़ यात्री बम-बम भोले के जयघोष के साथ उज्जैन के लिए रवाना होंगे। ढ़ोल, बाजों के साथ भजनों पर थिरकते, उत्साह के साथ गाते हुए भक्त रतलाम से उज्जैन तक पैदल चलेंगे। पूरे रास्ते कावड़ियों के लिए ठहरने, खाने, पीने के भी प्रबंध रहेंगे। उज्जैन पंहुचकर कावड़िये 12 अगस्त को बाबा महाकालेश्वर का विधि-विधान पूर्वक जलाभिषेक करेंगे। सभी की ओर से प्रणाम कर आशीर्वाद भी मांगेगे। 

नगर में भी होगा भ्रमण 

भव्य निष्ठा कावड़ यात्र-2024 के संयोजक वैभव जाट (सन्नी पहलवान,  जवाहर व्यायामशाला, अम्बर परिवार द्वारा निकाली जा रही है। 9 अगस्त को काटजू नगर स्थित आमलिया भेरू जी की महाआरती के साथ यात्रा का प्रारंभ होगा। शिव शक्ति के गण भगवान भैरव महाराज की पूजन-अर्चना के बाद महाआरती कर बाबा भोलेनाथ और मां माही के स्मरण और जयघोष के साथ यात्रा यहां से बढ़ेगी। कावड़ यात्रा सैलाना बस स्टैंड से होते हुए पावर हाउस रोड, दो बत्ती, फव्वारा चौक, सालाखेड़ी से ग्राम रूनीजा से होते हुए खरसौद खुर्द, चंदूखेड़ी होते हुए बाबा महाकाल की नगर उज्जैन पंहुचेंगी। यात्रा संयोजक वैभव जाट सहित जवाहर व्यायामशाला और अंबर परिवार ने शहर की धर्म प्रेमी जनता से ज्यादा से ज्यादा की संख्या में कावड़ यात्रा में शामिल होकर धर्म लाभ लेने की अपील की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow