प्रशासनिक दबाव के बावजूद करणी सेना की दिखी ताकत, जीवन सिंह शेरपुर के समर्थन में 5 जुलाई को SP कार्यालय का घेराव और आमरण अनशन का ऐलान

करणी सेना परिवार ने मंदसौर में आयोजित पत्रकार वार्ता में अपनी आगामी रणनीति और प्रशासन की कार्यप्रणाली पर तीखे सवाल खड़े किए

Jul 4, 2025 - 18:09
 0
प्रशासनिक दबाव के बावजूद करणी सेना की दिखी ताकत, जीवन सिंह शेरपुर के समर्थन में 5 जुलाई को SP कार्यालय का घेराव और आमरण अनशन का ऐलान
Karani Sena Rashtriya Adhyaksh Jeevansingh Sherpur

मंदसौर @newsmpg।  करणी सेना परिवार के राष्ट्रीय प्रमुख जीवन सिंह शेरपुर के खिलाफ दर्ज फर्जी मुकदमों को लेकर जिले में आक्रोश का माहौल है। शुक्रवार को करणी सेना परिवार ने मंदसौर में आयोजित पत्रकार वार्ता में अपनी आगामी रणनीति और प्रशासन की कार्यप्रणाली पर तीखे सवाल खड़े किए।


यह पत्रकार वार्ता पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होटल रितुवन में आयोजित होनी थी, लेकिन अप्रत्यक्ष दबाव के चलते होटल प्रबंधन से कार्यक्रम निरस्त करवा दिया गया। करणी सेना नेताओं ने इसे लोकतंत्र की आवाज दबाने का प्रयास बताया और कहा कि हम अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं। इसे कोई प्रशासनिक दबाव नहीं रोक सकता। अगर होटल नहीं तो सड़क सही सच्चाई की आवाज जहां जरूरत होगी वहीं से उठेगी। इसके बाद संगठन ने सड़क पर ही पत्रकार वार्ता कर अपनी बात मजबूती से रखी।

जीवन सिंह को फंसाने की साजिश

प्रदेश संगठन मंत्री शैलेन्द्र सिंह झाला ने पत्रकारों से कहा कि जीवन सिंह शेरपुर पर लगातार झूठे और मनगढ़ंत मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं। यह सब सत्ता के कुछ खास लोगों के इशारे पर किया जा रहा है। पूर्व में भी एक झूठा प्रकरण बनाकर उन्हें फंसाने की कोशिश की गई थी। उस प्रकरण की सभी तथ्यात्मक जानकारी और साक्ष्य पुलिस अधीक्षक मंदसौर को सौंपे जा चुके हैं। जीवन सिंह शेरपुर न केवल करणी सेना परिवार के सम्माननीय नेता हैं, बल्कि वे पूरे समाज के लिए न्याय और सच्चाई की आवाज हैं।

Read More :- कस्तूरबानगर - कौढ़ ऊपर से खुजली (https://newsmpg.com/Kasturba-Nagar-main-road-weather-conditions-and-carelessness-of-the-authorities-creating-problems-for-the-mass)

आम जनता और सर्व समाज का समर्थन

उन्होंने कहा कि पूरे प्रकरण में सर्व समाज, विभिन्न सामाजिक संगठनों, युवाओं और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने श्री सिंह के साथ खड़े होने का संकल्प लिया है। जगह-जगह सभाएं आयोजित कर लोगों से आंदोलन में शामिल होने की अपील की जा रही है। उनकी छवि एक ईमानदार, समाजसेवी और सच्चाई के पक्षधर नेता की रही है। करणी सेना परिवार ने ऐलान किया है कि 5 जुलाई 2025 को दोपहर 12 बजे सर्व समाज के प्रतिनिधियों के साथ मिलकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय मंदसौर का घेराव किया जाएगा। यदि प्रशासन ने झूठे प्रकरण से श्री सिंह का नाम वापस नहीं लिया तो वहीं पर आमरण अनशन शुरू किया जाएगा

व्यक्ति नहीं व्यवस्था के खिलाफ 

श्री झाला ने कहा कि यह आंदोलन अब किसी एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि अन्याय और दमन के खिलाफ खड़े हर नागरिक की आवाज है। करणी सेना अपने राष्ट्रीय प्रमुख के सम्मान और सच्चाई की रक्षा के लिए अंतिम दम तक संघर्ष करेगी। आंदोलन पूरी तरह शांतिपूर्ण होगा, जिसमें उन्होंने सभी समर्थकों से समर्थन देने की अपील की। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow