27 जून को रतलाम का होगा ऐतिहासिक दिन, मुख्यमंत्री के साथ ढाई हजार उद्यमी,प्रशिक्षित युवा, निवेशक होगें शामिल , एक हजार करोड़ के ऋण वितरित भी करेगें सीएम
सफल उद्यमी, समृद्ध उद्योग, समावेशी विकास की थीम पर राइज (रीजनल इण्डस्ट्री स्किल एंड इम्प्लोयमेंट) कॉन्क्लेव का आयोजन 27 जून को कान्क्लेव रतलाम में किया जाएगा।
रतलाम। आने वाली 27 जून को रतलाम के लिए ऐतिहासिक होने वाला है। जो रतलाम जिले सहित आसपास के लिए भी विकास के नए पर लगाने के लिए मील का पत्थर बनेगा।
सफल उद्यमी, समृद्ध उद्योग, समावेशी विकास की थीम पर राइज (रीजनल इण्डस्ट्री स्किल एंड इम्प्लोयमेंट) कॉन्क्लेव का आयोजन 27 जून को कान्क्लेव रतलाम में किया जाएगा। शहर के जेएमडी पैलेस में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में हो रहे इस वृहद आयोजन का उद्देश्य राज्य में उद्योग, कौशल विकास और रोजगार के क्षेत्र में समन्वित विकास को प्रोत्साहन देना है। एमएसएमई मंत्री चेतन्य काश्सप के प्रयास से रतलाम में होने वाले इस आयोजन में लगभग 2 हजार 500 से अधिक प्रतिभागी शामिल होंगे। संबंधित विभागों के मंत्री सहित एमएसएमई उद्यमी, बैंक प्रतिनिधि, प्रशिक्षित युवा, विभागीय अधिकारी और निवेशक इस कॉन्क्लेव में प्रतिभागी होंगे। मुख्यमंत्री राइज के दौरान प्रदेश के चयनित 4 से 5 जिलों के लाभार्थियों से वी.सी. के माध्यम से संवाद भी करेंगे।
500 से अधिक लाभार्थियों को जॉब आफर लेटर सौंपेंगे
राइज कॉन्क्लेव में 1 लाख से अधिक हितग्राहियों को स्वरोजगार के लिये एक हजार करोड़ रुपए से अधिक के ऋण वितरित किये जायेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव 500 से अधिक युवा लाभार्थियों को जॉब आॅफर लेटर सौंपेंगे। कॉन्क्लेव में 50 से अधिक औद्योगिक इकाइयों और क्लस्टर्स का भूमि-पूजन/लोकार्पण किया जाएगा। यहां ओएनडीसी, एनपीसीआई और वॉलमार्ट जैसे संस्थानों से एमओयू प्रस्तावित हैं। कॉन्क्लेव में 100 से अधिक स्टालों पर प्रदर्शनी लगाई जायेंगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव उद्यमियों की सफलता की प्रेरणादायक कहानियों पर आधारित पुस्तिका का विमोचन करेंगे।
28 एमएसएमई इकाईयों का लोकार्पण भी करेंगे
कॉन्क्लेव में थीम आधारित संवाद सत्र और वर्चुअल संवाद भी आयोजित किये जायेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव 10 राज्य क्लस्टर का भूमि-पूजन और 6 राज्य क्लस्टर का लोकार्पण करेंगे। वे प्रदेश के 8 जिलों में स्थापित होने वाले औद्योगिक क्षेत्रों का भूमि-पूजन तथा 8 औद्योगिक क्षेत्रों का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव इस अवसर पर 28 एमएसएमई इकाईयों का लोकार्पण भी करेंगे। यह समागम प्रदेश के औद्योगिक और रोजगार पारिस्थितिकी तंत्र को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगा।
शहर को ये भी सौगाते मिलेगी
रतलाम शहर में मंत्री चेतन्य काश्यप के प्रयासो से नागरिको को अन्य सौगाते भी मिलने वाली है। इस दिन सीएम डॉ यादव शहर के सुभाष नगर ओव्हर ब्रिज एवं सागोद रोड़ रेलवे अंडर ब्रिज का लोकार्पण भी करेगें। इसके साथ ही दो नए ओव्हर ब्रिज जिसमें बजंली सेजावता फोरलेन और इंडस्ट्री क्षेत्र में एक नए ओव्हर ब्रिज का निर्माण के लिए भूमिपूजन भी करेगें। इसके अलावा नवीन भाजपा कार्यालय का भी भूमिपूजन भी करेगें।