सैलाना विधायक के साले का आतंक, मदद मांगने पर मारपीट : वृद्धा बोली— बेटे को कुछ हुआ तो विधायक और उसके साले की होगी जिम्मेदारी
रतलाम जिले के सैलाना क्षेत्र में विधायक के साले पर वृद्धा के बेटे के साथ बेरहमी से मारपीट करने का गंभीर आरोप लगा है। बारिश में झोपड़ी गिरने के बाद मदद न मिलने की शिकायत सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद यह घटना हुई। पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि विधायक के साले ने साथियों के साथ घर में घुसकर मारपीट और धमकी दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रतलाम @newsmpg। सैलाना क्षेत्र से एक बार फिर सनसनीखेज मामला सामने आया है। सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार के साले पर मारपीट और धमकी देने के गंभीर आरोप लगे हैं। मामला उस समय तूल पकड़ गया जब एक वृद्धा महिला द्वारा सोशल मीडिया पर अपनी पीड़ा सामने रखने के बाद उसके परिवार पर हमला कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार भीलों की खेड़ी निवासी वृद्धा महिला की झोपड़ी बारिश के दौरान गिर गई थी। सहायता की उम्मीद में वह दो बार सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार के पास पहुंची। उसे फिर आना कहकर लौटा दिया गया। मदद नहीं मिलने पर वृद्धा ने एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के सामने अपनी व्यथा साझा की। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसपर विधायक डोडियार के साले रितिक पिता देवीलाल भुज, इतना नाराज हो गया कि घोटा पिता प्रभु डिंडोर, अमरसिंह पिता शांतिलाल कटारा और लखन पिता भरत पारगी के साथ मिलकर इन्होंने एकजुट होकर वृद्धा के घर पहुंचकर उत्पात मचाया। आरोप है कि घर में तोड़फोड़ करने के बाद वृद्धा के बेटे राधेश्याम डामर के साथ बेरहमी से मारपीट की गई। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हमलावरों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। घटना के बाद डरी-सहमी वृद्धा ने कहा कि यदि उसके बेटे को कुछ भी हुआ तो इसकी पूरी जिम्मेदारी विधायक कमलेश्वर डोडियार और उसके साले की होगी।
खेत से दौड़कर घर पहुंचे पिता
घायल राधेश्याम के पिता बद्री डामर ने 12 दिसंबर 2025 को सैलाना थाने में घटना की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस को बताया कि घटना के समय वह खेत पर काम कर रहे थे। पड़ोसी कैलाश ने फोन कर मारपीट की जानकारी दी। घर पहुंचने पर बेटे ने बताया कि रितिक भुज ने लकड़ी से उसकी पीठ और बाएं हाथ की कलाई पर वार किए गए थे। कुछ भी बोलने पर जान से मारने की धमकी दी। लोगों ने डायल-112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। घायल राधेश्याम को परिजन इलाज के लिए शासकीय अस्पताल ले गए। पुलिस ने पिता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ (बीएनएस) की धारा 296(ए), 115(2), 351(3) और 3(5) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।