बांछड़ा डेरों तक पंहुचे एसपी, कुओं, तालाबों, खाई और जंगल में सर्चिंग कर रहा अमला- जानिये क्या है मामला
- डॉग स्क्वॉड के साथ एक-एक मकान में हो रही तलाशी - उज्जैन से आए युवकों का 1 नवंबर को हुआ था विवाद, जिसके बाद से गुमशुदा है लोकेश
रतलाम @newsmpg। जिले के ढ़ोढ़र में बांछड़ा डेरों में एक बार फिर से सख्ती शुरु हो गई है। उज्जैन जिले से आए युवकों में से एक के लापता होने के मामले में पुलिस ने इसके साथ ही वृहद स्तर पर तलाशी भी शुरु की। इस दौरान ऐसे पांच मकानों को बुल्डोजर से तोड़ा गया जहां अवैधानिक गतिविधियां लगातार संचालित हो रही थी। एसपी अमित कुमार स्वयं मंगलवार को ढ़ोढ़र पंहुचे और उनके निर्देशन में बांछड़ा डेरों में सर्चिंग शुरु की गई।
See Video
एसपी अमित कुमार, एएसपी राजेश खाखा सहित पुलिस बल मंगलवार दोपहर को ढ़ोढ़र, परवलिया आदि डेरों में पंहुचा। यहां मौके पर डॉग स्क्वॉड और ड्रोन कैमरे की मदद से भी तलाशी शुरु कर दी गई। पूरे क्षेत्र के करीब एक दर्जन छोटे, बड़े तालाब, पोखर और कुओं में भी तलाशी की जा रही है। इसके अलावा सभी सीसीटीवी कैमरा भी पुलिस द्वारा खंगाले जा रहे हैं। एसपी ने क्षेत्र में पैदल भी भ्रमण किया तथा सामाजिक और आपराधिक स्थितियों को लेकर भी समाज के अलग-अलग लोगों से भी बात की।
उन्होंने कहा कि यदि गुमशुदा युवक के बारे में किसी को भी कोई जानकारी हो तो वे आगे बढ़कर पुलिस की मदद करें ताकि बाकि लोग संदेह के घेरे में बेवजह न रहें। एसपी ने इस दौरान यह भी अपील की, कि अनेक शासकीय योजनाओं का लाभ मिल सकता है। बच्चियों को अच्छी शिक्षा दें और स्कूल भेंजे ताकि वे आगे जाकर अपना भविष्य बना सकें। युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के सैकड़ों मौके मिल सकते हैं।
चौकी प्रभारी निलंबित
एसपी ने बताया कि घटनाक्रम में फरियादी पक्ष के साथ मारपीट के साक्ष्य सामने होने पर संवेदनशीलता तथा गंभीरता से कार्यवाही नहीं करने पर चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है। उन्हें लाइन अटैच भी किया गया है। एसपी के निर्देश पर प्रकरण दर्ज होने के साथ एसपी ने एसआईटी का गठन भी किया गया है।
उज्जैन से आया युवक हुआ गुमशुदा
बताया कि सोमिक, रोहित, लोकेश, आनंद, लखन, गोलू, गट्टु, कार्तिक, सौरभ निवासी उज्जैन 1 नवंबर की रात को परवलिया, बांछड़ा डेरे, पुलिस चौकी ढ़ोढ़र थाना रिंगनोद आए थे। जहां पर किराना दुकान संचालक यश चौहान से सिगरेट खरीदने की बात पर इनका विवाद हुआ था। लोकेश और सोमिक के साथ संचालक ने गाली गलौज की थी जिसके बाद चाकू दिखाकर डराया भी गया था। वहां से दोनों निकलकर कुछ दूर ठाकुर ढ़ाबे के पास आए थे। पीछे से 4-5 बाइक पर स्थानीय युवकों ने इनका पीछा कर मारपीट की थी। यहां से उज्जैन से आए बाकि सभी लड़के जान बचाने के लिए फोरलेन पर परवलिया से ढ़ोढ़र की ओर भाग निकले थे, लेकिन इस बीच लोकेश नाम का युवक गुम हो गया था। बचे हुए साथी कई घंटे तक उसे ढ़ूढ़ते रहे, लेकिन नहीं मिलने पर घर लौट गए। 3 नवंबर को लोकेश के भाई रोहित ने चौकी पंहुचकर गुमशुदगी का प्रकरण भी दर्ज करवाया था।
What's Your Reaction?