हर दूसरे पुलिसकर्मी का बढ रहा ब्लड प्रेशर, स्वास्थ शिविर में सामने आई चौकाने वाली बातें  - - एसपी, एएसपी ने भी करवाया अपना टेस्ट

शिविर में 200 से ज्यादा लोगों के स्वास्थ का परीक्षण किया गया जिसमें चौकाने वाले तथ्य सामने आए। 187 का ब्लड प्रेशर जांचा गया जिसमें करीब 97 का ब्लड प्रेशर बढ़ा हुआ आया।

Oct 25, 2024 - 17:37
 0
हर दूसरे पुलिसकर्मी का बढ रहा ब्लड प्रेशर, स्वास्थ शिविर में सामने आई चौकाने वाली बातें  - - एसपी, एएसपी ने भी करवाया अपना टेस्ट
Ratlam police Health camp


रतलाम @newsmpg ।   अपने ही अमले के स्वास्थ की चिंता करते हुए एसपी के निर्देशन में शुक्रवार को पुलिसकर्मियों तथा परिवार सदस्यों के लिए स्वास्थ परीक्षण शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में 200 से ज्यादा लोगों के स्वास्थ का परीक्षण किया गया जिसमें कुछ चौकाने वाले तथ्य भी सामने आए। 187 का ब्लड प्रेशर जांचा गया जिसमें करीब 97 का ब्लड प्रेशर बढ़ा हुआ आया। 
न चैन की नींद, न कई बार समय पर सुकून के साथ भोजन, परिवार, बच्चों से दूरी, कभी जनता, कभी अधिकारियों का दबाव। पुलिस महकमे की इन परेशानियों पर कम ही ध्यान जाता है। एसपी अमित कुमार ने अपने महकमे के स्वास्थ के लिए पहल की। सीएमएचओ डॉ. आनंद चंदेलकर के निर्देशन में पुलिस लाइन पर पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी और उनके परिवारजनों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में खुद एसपी अमित कुमार पंहुचे जहां उन्होंने अपना भी परीक्षण करवाया। एएसपी राकेश खाखा, थाना प्रभारी आदि ने भी परीक्षण करवाया। 

कई का बीपी 200/150 के पास

शिविर में 205 लोगों का परीक्षण किया गया। इस दौरान 187 लोगों का ब्लड प्रेशर नापा गया जिसमें से आधे से भी ज्यादा का ब्लड प्रेशर बढ़ा हुआ आया। यहां तक कि करीब 30 लोगों का ब्लड प्रेशर तो औसत रूप से 180/140 से  200/150 तक पाया गया। हैरत की बात है कि इनमें से लगभग 50 प्रतिशत को ये जानकारी भी नहीं थी कि उन्हें ब्लड प्रेशर की बीमारी हो सकती है। पहली बार ही उन्हें शुक्रवार को इस बात का पता चला। हालांकि इन लोगों ने बताया कि पिछले कुछ समय से घबराहट, नींद नहीं आने, बेचैनी, सरदर्द, उल्टी और दर्द की परेशानियां हो रही थीं। परंतु इन्हें सामान्य समस्या मानकर ड्यूटी के बीच से कभी चिकित्सक के पास नहीं पंहुचे। गनीमत रही कि शिविर में समय रहते जानकारी लग गई। 

Read More - नहीं देंगे जमीन, रतलाम में निवेश क्षेत्र का विरोध, बाप पार्टी के विधायक भी उतरे मैदान में -

https://newsmpg.com/MLA-sat-on-a-dharna-against-the-governments-negligence-said-the-government-is-snatching-the-right-to-live-from-the-poor

शुगर और इन बीमारियों के मरीज भी

शिविर में 187 की शुगर की जांच भी की जिसमें से पुराने मरीजों में से 11 का शुगर लेवल बढ़ा हुआ आया। नए करीब 20 लोगों का शुगर लेवल सामान्य से थोड़ा बढ़ा हुआ आया। 124 लोगों का ब्लड टेस्ट के लिए सेम्पल लिए गए जिनकी 20 से भी ज्यादा टेस्ट किए जाएंगे। 117 लोगों ने स्वैच्छिक रूप से एचआईवी टेस्ट के लिए भी सेम्पल दिया। 22 लोगों के कान, नाक, गला रोग के लिए परीक्षण किया गया। 80 का नेत्र परीक्षण किया गया इसमें भी करीब आधों को समस्या निकली। करीब 25 लोग सांस लेने में तकलीफ, लंबे वक्त से खांसी आदि की समस्या लेकर आए जिनमें से 7 में टीबी के लक्ष्ण दिखने पर उनका भी सेम्पल जांच के लिए भेजा गया है। करीब 30 का दंत परीक्षण भी किया गया। 

Read More - देश में पहली बार दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर हुआ शव रखकर चक्काजाम

https://newsmpg.com/For-the-first-time-in-the-country-Delhi-Mumbai-Expressway.was-blocked-with-a-dead-body#google_vignette

इन्होंने दी सेवाएं

शिविर के दौरान डॉ. जीवन चौहान फिजिशियन, डॉ मंजुल बाजपेई सांस एवं छाती रोग विशेषज्ञ, डॉ अलका तोमर दंत रोग विशेषज्ञ, डॉ ज्योति शर्मा ईएनटी विशेषज्ञ, डॉ प्रदीप विश्वास, डॉ विशाल राठौर, डॉ यश राणावत, जनरल फिजिशियन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाजना के नेत्र रोग चिकित्सा सहायक के .एस. चौहान, नर्सिंग आॅफिसर चेरी परमार, खुशबू बैंडवाल, अभिषेक मसीह, आफरीन सैयद , सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी  आरती पाटीदार, सुधा जोशी, पुष्पा पंचाल, नितेश मयडा, डॉ अल्का, देवेंद्र तोमर, अपूर्व शर्मा, सैफ अली सैय्यद आदि ने आगंतुक पुलिस अधिकारी कर्मचारी और उनके परिवार जनों का स्वास्थ्य परीक्षण और रक्त जांच कर दवाइयां प्रदान की। रक्षित निरीक्षक सूबेदार कैलाश बघेल, स्वास्थ्य विभाग की शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम प्रबंधक हीना मकरानी, जिला मीडिया अधिकारी आशीष चौरसिया, वैभव त्रिवेदी, केसर मुनिया, श्यामदास बैरागी आदि का विशेष सहयोग रहा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow