जिले में दहशत : नामली के पास जंगली जानवर का हमला, आधा दर्जन से अधिक लोग घायल, देखें वीडियो
रतलाम जिले के नामली थाना क्षेत्र के सिखेड़ी और भदवासा गांव में जंगली जानवर के हमले से आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। एक बच्ची समेत महिला-पुरुष घायल, सभी को रतलाम रेफर किया गया। हमलावर सियार या भेड़िया होने की आशंका।

हरीश चौहान, नामली। नामली थाना क्षेत्र के सिखेड़ी और भदवासा गांवों में रविवार शाम अचानक अफरा-तफरी मच गई, जब एक जंगली जानवर ने खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों पर हमला बोल दिया। इस हमले में आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए, जिनमें एक बच्ची समेत महिला और पुरुष शामिल हैं। घटना उस वक्त हुई जब ग्रामीण सोयाबीन की कटाई में जुटे थे।
हमले के बाद घायलों को तत्काल नामली सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर (BMO) डॉ. राजेश मंडलोई और उनकी टीम ने प्राथमिक उपचार शुरू किया। इसके बाद सभी घायलों को गंभीरता को देखते हुए रतलाम रेफर किया गया, जहां उन्हें कम से कम 48 घंटे तक ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा।
देखें वीडियो, कैसे जानवर ने किया लोगों को घायल। पर पहले चैनल को subscribe ज़रूर करें।
https://youtube.com/shorts/vH-79WsfUbU?si=KLME7EQOpEXYmyfI
रहस्य बना हमलावर –
ग्रामीणों का कहना है कि हमला करने वाला जानवर सियार (Jackal) था। उस जानवर ने अचानक खेतों के पीछे से निकल कर पहले एक पुरुष पर हमला किया। फिर भागते हुए रस्ते में जो मिला उसे काटता, नाखून मारता रहा। कई लोग इसे भेड़िया (Wolf) होने की आशंका भी जता रहे हैं। फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है, जिससे पूरे इलाके में रहस्यमयी डर का माहौल है।
मवेशियों पर भी किया था हमला
सूत्रों के मुताबिक, जिस जगह घटना हुई वहां 7 से 8 मवेशियों पर भी जानवर ने हमला करने की कोशिश की, हालांकि ग्रामीणों ने किसी तरह उन्हें बचा लिया।
प्रशासन और पुलिस अलर्ट –
घटना के बाद दोनों गांवों में दहशत का माहौल है। लोग खेतों में जाने से डर रहे हैं। वहीं वन विभाग और पुलिस को भी सूचना दी गई है, ताकि जंगली जानवर की सही पहचान की जा सके और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।