जावरा विधायक ने बताईं जनसंघ की नींव कुशाभाऊ की वो पुरानी बातें, कि प्रधानमंत्री मोदी भी हुए भावुक
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दो दिवसीय मध्यप्रदेश के सफल दौरे के बाद किया संवाद... पार्टी के इतिहास और ठाकरे की किन बातों ने पीएम की मौजूदगी में सभी में भर दिया जोश

भोपाल @newsmpg। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दो दिवसीय मध्यप्रदेश के सफल दौरे के बाद सत्ता और संगठन के सभी पदाधिकारी गदगद है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार शाम प्रदेश के सभी सांसद-विधायक और पार्टी के प्रमुख पदाधिकारियों से संवाद किया और उन्हे मोदी मंत्र दिया। इस दौरान जिले के जावरा से वरिष्ठ विधायक डॉ राजेन्द्र पाण्डेय से पीएम की कई मुद्दो पर चर्चा हुई, जिसे पीएम ने बड़े ही ध्यान से सुन कर प्रशंसा व्यक्त की।
प्रधानमंत्री ने संवाद के दौरान कहा ये भूमि स्वर्गीय कुशाभाऊ ठाकरे की कर्मभूमि रही है। किसी के पास उनको लेकर कोई संस्मरण हो तो अवश्य अवगत कराए। इस पर डॉ राजेन्द्र पाण्डेय ने स्वर्गीय कुशाभाऊ ठाकरे को लेकर जनसंघ की उर्वर भूमि रही मंदसौर -नीमच -रतलाम को लेकर जानकारी दी। डॉ पाण्डेय ने उनके साथ उनके बाल्यकाल, विद्याार्थी परिषद , युवा मोर्चा एवं विधायक रहने के दौरान ठाकरेजी के मागदर्शन के संस्मरण सुनाए। डॉ पाण्डेय ने श्री मोदी को श्री ठाकरे की संगठनात्मक कार्यशैली से धाराप्रवाह शब्दों के साथ अवगत कराया। इस दौरान मंच पर सीएम डॉ मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, राजेन्द्र शुक्ल भी उपस्थित रहे।
मंत्री, सांसद बोले नही, विधायकों ने रखी बात
पीएम मोदी के इस संवाद कार्यक्रम में 208 लोग शामिल हुए। एमपी से केन्द्रीय मंत्री शिवराजसिंह चौहान को छोड़कर सभी केंद्रीय मंत्री, सभी सांसद- विधायक मौजूद थे।
इस दौरान मोदी ने करीब ढाई घंटे संवाद किया और सभी को बार- बार बोलने के लिए प्रोत्साहित भी किया। खास बात रही की इसमें प्रदेश के एक भी मंत्री और सांसद पीएम के सामने बोलने की हिम्मत नही जुटा पाए। संवाद में करीब 20 विधायकों ने हिस्सा लिया और अपनी बात रखी।
मोदी ने कहा गुरूर में मत रहो
पीएम मोदी ने संवाद में कहा जनता की सेवा करोगे तो बरकरार रहेगी। कुछ और करोगे तो जनता इसे छीन लेगी। इसलिए जनता के बीच रहे, उनके काम करें। जनता आपका व्यवहार देखती है, इसलिए अपना आचरण ऐसा रखें कि जन समाज के बीच आपकी छवि ठीक रहे। आप लोग सार्वजनिक जीवन में हैं, इसलिए व्यवहार में सार्वजनिक हित को हमेशा आगे रखें। इस दौरान पीएम मोदी ने विधायकों से पूछा कि- आप लोग विधानसभा में कौन से मुद्दे उठाते हो, कैसे उठाते हो? तरीका क्या रहता है? मोदी ने कहा कि जनता के बीच रहकर उनके काम करते रहोगे तो दोबारा भी चुनकर आ जाओगे काम नहीं किए या अपने ही गुरूर में रहे तो जनता घर बिठा देगी। इसलिए ध्यान रखो, लोकतंत्र में जनता का विश्वास ही किसी नेता की सबसे बड़ी ताकत होती है।
What's Your Reaction?






