जावरा नगर को तलवाड़ा डेम से जोड़ा जाएगा -53 करोड़ की 61 पेयजल योजनाएं हुई स्वीकृत

जल प्रदाय योजना के तहत जावरा विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों के साथ जावरा नगर को भी तलवाड़ा बैराज से जोड़ा गया है।विधानसभा क्षेत्र में जल जीवन मिशन के तहत 53 करोड़ की लागत से 61 योजनाएं स्वीकृत की है।

Dec 21, 2021 - 19:02
 0
जावरा नगर को तलवाड़ा डेम से जोड़ा जाएगा -53 करोड़ की 61 पेयजल योजनाएं हुई स्वीकृत
जावरा........
जल प्रदाय योजना के तहत जावरा विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों के साथ जावरा नगर को भी तलवाड़ा बैराज से जोड़ा गया है।विधानसभा क्षेत्र में जल जीवन मिशन के तहत 53 करोड़ की लागत से 61 योजनाएं स्वीकृत की है।
जावरा विधायक डॉ राजेंद्र पांडेय के प्रश्न पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उक्ताशय की जानकारी दी है। श्री चौहान ने बताया कि समूह जल प्रदाय योजना के तहत जावरा विधानसभा क्षेत्र को प्रस्तावित तलावड़ा डेम से जोड़ा गया है। जावरा नगर को भी इसमे सम्मिलित किया गया है।
जानकारी में आगे बताया गया कि बहु उत्पाद औद्योगिक क्षेत्र के लिए जल आपूर्ति हेतु उद्योग विभाग द्वारा पृथक से कार्ययोजना बनाई जाएगी। जावरा विधानसभा क्षेत्र में जावरा व पिपलोदा विकासखण्ड के 61 स्थानों में जल जीवन मिशन के तहत एकल रेट्रोफिटिंग व नवीन जल योजनाएं स्वीकृत की गई है। लगभग 53 करोड़ 54 लाख रु की लागत से स्वीकृत इन योजनाओं में से अधिकांश योजनाओं के कार्य प्रारंभ हो गए है।जिनमे जावरा विकासखण्ड के 28 ग्राम सम्मिलित है है।
कामलिया,नयानगर,नेतावली,रीछाचांदा,माँगरोला,रोजाना,मोयाखेड़ा,अरनिया पीथा,इस्लामनगर,ढोढर,असावती, रसूलपुर,इस्माईलपुरा,मुंडलाराम,गोंदी शंकर,गोंदी धर्मसी,लालाखेड़ा,बामनखेड़ी,रिंगनोद, पिपल्याजोधा,बहादुरपुर जागीर,रोला,कुम्हारी,गोठड़ा,बनवाड़ा,नन्दावता,ताराखेड़ी,सरसौदा ग्राम है।जबकि पिपलोदा विकासखण्ड। अंतर्गत 33 ग्राम सम्मिलित है जिसमे आजमपुर डोडिया,शककरखेड़ी,कलालिया,भाटखेड़ी,बोरखेड़ा,धामेडी,हतनारा,नोलखा, पिण्डवासा, तालिदाना,नांदलेटा,सुजापुर,सुखेड़ा,रिछादेवड़ा,कमलाखेड़ा,चिपिया, बरगढ़,अरनिया गुजर,,रणायरा ,पिंगराला,पंचेवा,नवेली,गुडरखेड़ा,मामटखेड़ा,कन्सेर, बिलन्दपुर,कुशलगढ़,बडायला चौरासी,माननखेड़ा,झाँझाखेड़ी,,हल्दूनी लसूड़िया नाथी व रामगढ़ है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow