एसपी फिर उतरे सड़क पर, भाजपा जिलाध्यक्ष भी आए साथ...राम मंदिर चौराहे पर पैदल घूमकर जाना यातायात का हाल, अब होंगे ये सुधार

एसपी फिर उतरे सड़क पर, राम मंदिर चौराहे पर पैदल घूमकर जाना यातायात का हाल, सड़क की भी देखी स्थिति

Feb 27, 2025 - 17:48
 0
एसपी फिर उतरे सड़क पर, भाजपा जिलाध्यक्ष भी आए साथ...राम मंदिर चौराहे पर पैदल घूमकर जाना यातायात का हाल, अब होंगे ये सुधार
Ratlam Sp

रतलाम@newsmpg। शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए एक बार फिर से एसपी अमित कुमार सड़क पर उतरे। गुरुवार शाम को एसपी राम मंदिर चौराहा पंहुचे और जाम और अन्य समस्या जानने के लिए पैदल ही भ्रमण किया। इस दौरान भाजपा के जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय भी पंहुचे और उन्होंने भी एसपी को स्थानीय समस्याओं से अवगत करवाया। 
एसपी अमित कुमार शाम करीब 5 बजे राम मंदिर चौराहे पंहुचे। यहां उन्होंने पैदल घूमते हुए मुख्य चौराहे पर लगने वाले जाम के वास्तविक कारणों को परखा। स्थनाीय लोगों ने उन्हें बताया कि सड़क पर आयोजन होने की दशा में पहले से ओवरलोड सड़क पर चलने की जगह भी नहीं बचती है।

सामान्य दिनों में दबाव को कम करने के लिए एसपी ने चौराहे पर सिग्नल लगाने का सु­ााव दिया। उन्होंने अपने अमले को निर्देशित किया कि सिग्नल चालू करने के पहले ही दाएं आने वाले लोगों के लिए अतिक्रमण हटाकर, फुटपाथ से विक्रेताओं, ठेलागाड़ियों को भी खाली करवाया जाए। साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि बेरिकेट की मदद से फुटपाथ में हो रही पार्किंग को भी रोक कर उसे और पीछे किया जाए। 

इन उपायों पर भी हुई चर्चा
-निरीक्षण के  दौरान श्री उपाध्याय और अन्य ने सु­ााव दिया कि राम मंदिर से सखवाल नगर की ओर जाने वाले रास्ते पर अस्थायी रूप से डिवाईडर को खोल दिया जाए। इससे रॉग साइड और सखवाल नगर की ओर जाने वाले वाहन वहीं से निकल जाए और कस्तूरबानगर चौराहे तक न आएं। 
-सिग्नल चालू होने पर सैलाना ओवरब्रिज की ओर से कस्तूरबानगर आने वाले वाहनों को मुड़ने के लिए पर्याप्त स्थान मिलें। इसके लिए फुटपाथ से अतिक्रमण हटाया जाए। एक स्थानीय व्यक्ति ने कब्रिस्तान के पास से राजीव नगर आने वाले रास्ते का उपाय भी सु­ााया। 
-चौराहे पर दिनभर ट्रैफिक जवान तैनात रहे तथा शाम के समय 2 जवान रहें। 

सड़क की भी देखी स्थिति
एसपी ने इस दौरान कस्तूरबानगर मेन रोड का भी निरीक्षण किया। भाजपा जिलाध्यक्ष ने उन्हें यहां अमृत-2 योजना के तहत हो रहे कार्यों की भी जानकारी दी। इसपर एसपी ने कहा कि इस काम को तेज रफ्तार से करने का प्रयास किया जाए। इस दौरान लोगों ने मुख्य सड़क पर खुदाई, मलबे का ढ़ेर, कीचड़, फूटी पाइप लाइन आदि के कारण होने वाले हादसों की भी शिकायत की। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow