बिहार चुनाव से पहले हाई अलर्ट: नेपाल रास्ते से घुसे पाकिस्तान के तीन आतंकी, पुलिस ने की अपील
बिहार चुनाव 2025 से पहले बड़ा अलर्ट! पुलिस मुख्यालय ने जानकारी दी है कि पाकिस्तान के तीन आतंकी नेपाल के रास्ते बिहार में घुस आए हैं। रावलपिंडी का हसनैन अली, उमरकोट का आदिल हुसैन और बहावलपुर का मोहम्मद उस्मान नामक आतंकियों की तलाश जारी है। सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं।
पटनासाहिब@newsmpg। बिहार चुनाव से ठीक पहले प्रदेश की शांति भंग करने की बड़ी कोशिश हो सकती है। पुलिस मुख्यालय बिहार ने गुरुवार दोपहर को बड़ा अलर्ट जारी किया है।
इसमें बताया है कि एजेंसियों को पुख्ता सुराग मिले हैं कि नेपाल के रास्ते बिहार में पाकिस्तान के तीन आतंकवादी घुस चुके हैं। पुलिस ने आम लोगों से अपील भी जारी की है कि इन आतंकवादियों के बारे में किसी को कोई भी सुराग लगे तो वे तुरंत स्थानीय पुलिस के साथ उसे सााा करें।
बिहार पुलिस मुख्यालय के हवाले से ये बड़ी खबर गुरुवार को तब जाहिर हुई जब अलर्ट जारी किया गया। इसमें स्पष्ट तौर पर तीनों आतंकवादियों के नाम भी बताए गए हैं। कहा गया है कि बिहार चुनाव के पहले पाकिस्तान भारत में हिंसा भड़काने और निर्दोषों की जान को नुकसान पंहुचाने की कोशिश कर सकता है।
आशंका है कि ऐसी ही किसी घिनौनी सादिश को अंजाम देने के लिए बिहार में तीन आतंकी दाखिल हुए हैं, जिनके बारे में एजेंसियों को ठोस सबूत हाथ लगे हैं। हालांकि ये आतंकी फिलहाल कहां छुपे बैठे हैं इसके लिए सभी सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट मोड पर काम कर रही हैं।
Also Read:- नेट पीजी परीक्षा परिणाम: NEET PG Answer Key 2025 Live: एनबीईएमएस जल्द जारी करेगा आंसर की, ऐसे करें चेक https://newsmpg.com/neet-pg-answer-key-2025-download-nbems
ये हैं तीन आतंकी
बिहार पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी अलर्ट में बताया गया है कि तीनों आतंकियों का पासपोर्ट भी सामने आया है। सुराग मिले हैं कि तीनों नेपाल के रास्ते बिहार में दाखिल हुए हैं। इनके मनसूबों का पता लगाने और इनके ठिकाने, इन्हें पनाह देने वालों का पता लगाने और इनके इरादों का पता लगाने के लिए एजेंसियां लगातार जांच कर रही हैं।
जानकारी के अनुसार जो तीन आतंकी भारत में आए हैं उनमें
रावलपिंडी का हसनैन अली
उमरकोट का आदिल हुसैन
बहावलपुर का मोहम्मद उस्मान
शामिल है।
पुलिस ने सभी से अपील की है कि जिन्हें भी कोई सुराग इनके बारे में हो वो पुख्ता सुराग या सूचना पुलिस के सााा करें।