धार्मिक स्थल पर सनसनी: कब्र से गायब हुआ शव! रतलाम के बाजना में अजीब मामला, पुलिस प्रशासन जांच में जुटा!
रतलाम जिले के बाजना कब्रिस्तान से सनसनीखेज़ मामला सामने आया है। 11 अप्रैल 2025 को दफनाए गए मृतक की कब्र पूरी तरह खुली पाई गई और शव रहस्यमयी तरीके से गायब था। परिजनों ने तांत्रिक क्रिया की आशंका जताई, पुलिस जांच में जुटी।
रतलाम@newsmpg। जिले के बाजना कस्बे में गुरुवार शाम एक ऐसा मामला सामने आया जिसने पूरे क्षेत्र को हिला कर रख दिया। मुस्लिम समाज के सार्वजनिक कब्रिस्तान में दफनाए गए एक मृतक की कब्र पूरी तरह से खुली मिली और अंदर से शव गायब था। इस घटना ने परिजनों और समाज दोनों को गहरी चिंता और आक्रोश से भर दिया है।
जानकारी के अनुसार, मृतक अंसार पिता मोहम्मद खान को इसी वर्ष 11 अप्रैल 2025 को नमाज-ए-ईशा के बाद रात करीब 9:30 बजे दफनाया गया था। गुरुवार की शाम को समाजजन और परिजन फातेहा पढ़ने कब्र स्थल पर पहुंचे थे। लेकिन वहां पहुंचकर नजारा देखते ही उनकी आँखें चौंक गई।
????
कब्र से भी की छेड़छाड़
गुरुवार की शाम जब समाजजन कब्रिस्तान पहुँचे, तो उनका सामना बेहद ही असामान्य दृश्य से हुआ। कब्र के ऊपर लगे पट्टे बिखरे हुए थे और मिट्टी पूरी तरह बाहर किनारे पड़ी हुई थी। कब्र के स्थान पर खोदे गई जमीन में बारिश का पानी भरा हुआ था।
प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या कहा?
कब्रिस्तान पहुँचे समाजजनों ने जो दृश्य देखा, उससे सब दंग रह गए।
“पूरा कब्रिस्तान सन्नाटे में था, लेकिन यह दृश्य देखकर रोंगटे खड़े हो गए,” एक ग्रामीण ने बताया।
“कब्र के पट्टे बाहर गिरे थे, मिट्टी किनारे पड़ी थी और अंदर कुछ नहीं था… मानो सब अचानक गायब हो गया हो।”
मुस्लिम पंचायत भी पहुंची
मुस्लिम पंचायत सदर की टीम भी मौके पर पहुँची और स्थिति का जायज़ा लिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कब्र पूरी तरह खोली गई थी और शव नदारद था। समाजजन इस घटना को बेहद गंभीर मानते हैं और कुछ ने इसकी संभावना जताई कि यह किसी तांत्रिक क्रिया से संबंधित हो सकता है। परिजनों ने थाने में लिखित आवेदन देकर न्यायिक जांच और तत्काल कार्रवाई की मांग की।
तंत्र की आशंका
कई समाजजन इसे गंभीर धार्मिक अपमान मानते हैं और उनकी आशंका है कि शव को किसी तांत्रिक क्रिया के लिए निकाला गया होगा।
समाज में आक्रोश का माहौल
इस घटना से पूरे इलाके में दहशत और गुस्से का माहौल है। परिजनों का कहना है कि यह सिर्फ एक परिवार का नहीं बल्कि पूरे समाज की आस्था पर हमला है। ग्रामीणों ने मांग की है कि मामले की न्यायिक जांच हो और दोषियों को कठोर सज़ा दी जाए।
पुलिस प्रशासन हरकत में
पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है, लेकिन सवाल अब भी वही है— आख़िर कब्र से शव कहाँ और कैसे गायब हो गया?
घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी पूरी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुँचे और जांच शुरू की।
सख्त कार्यवाही होगी
“समाजजनों ने पुलिस को आवेदन दिया है। मामले की जांच की जा रही है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर आगे विधिवत कार्रवाई होगी।”
- मनीष जैन, तहसीलदार बाजना
Moderator