“शिवभक्ति का अजब जज़्बा – जावरा के असलम ने उठाई कांवड़, तो गूंज उठे जयकारे… देखिए कहां बना अद्भुत नज़ारा!"

जावरा में श्री शिव भक्त सेवा समिति द्वारा निकाली गई सामाजिक समरसता कांवड़ यात्रा में इस बार कुछ खास देखने को मिला। मुस्लिम समाजसेवी असलम मेव ने कांवड़ उठाकर शिवभक्ति और भाईचारे की अनूठी मिसाल पेश की। जैसे ही असलम ने कांवड़ अपने कंधे पर उठाई, शहर हर हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा। जगह-जगह बने मंचों से फूलों की बरसात और ढोल-नगाड़ों की थाप ने माहौल को शिवमय बना दिया। यह दृश्य गंगा-जमुना तहजीब और सामाजिक समरसता का अद्भुत उदाहरण बनकर उभरा। कांवड़ यात्रा में हाथी पर सवार भोलेनाथ की झांकी, ढोल-ताशा पार्टी और हजारों श्रद्धालुओं की मौजूदगी ने इसे और भी खास बना दिया। इस मौके पर हिंदू-मुस्लिम एकता का संदेश पूरे शहर में गूंजता रहा।

Jul 27, 2025 - 17:34
Jul 27, 2025 - 17:35
 0
“शिवभक्ति का अजब जज़्बा – जावरा के असलम ने उठाई कांवड़, तो गूंज उठे जयकारे… देखिए कहां बना अद्भुत नज़ारा!"
जावरा के असलम ने उठाई कांवड़

DN Jhuriya, जावरा @newsmpg।     “दिल में अगर श्रद्धा हो तो हर रास्ता भोलेनाथ तक जाता है।”   जावरा में रविवार को यह पंक्ति साकार हो गई जब मुस्लिम समाजसेवी असलम मेव ने शिवभक्ति का प्रतीक कांवड़ अपने कंधे पर उठाया। इस पल ने न सिर्फ कांवड़ यात्रा में शामिल हजारों श्रद्धालुओं को भावुक कर दिया, बल्कि पूरे शहर को गंगा-जमुना तहजीब का संदेश दे दिया।

जैसे ही सामाजिक समरसता कांवड़ यात्रा अस्पताल रोड पहुंची, मुस्लिम समाज के लोग असलम मेव के नेतृत्व में तैयार खड़े थे। पहले तो उन्होंने कांवड़ियों का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया, लेकिन जब असलम ने खुद कांवड़ उठाई तो जयकारों की आवाज गूंज उठी – “हर हर महादेव!”
उस पल माहौल ऐसा हो गया मानो भक्ति और भाईचारे का संगम एक साथ बहने लगा हो। हिंदू श्रद्धालुओं ने भावुक होकर असलम को गले लगाया और कांवड़ पर फूल बरसाए।

शिवभक्ति में डूबा जावरा
यात्रा में हाथी पर सवार भोलेनाथ की भव्य झांकी, बालिकाओं की ढोल-ताशा पार्टी और महादेव का रूप धारण किए श्रद्धालु आकर्षण का केंद्र बने रहे। मिडाजी स्थित मनकामेश्वर महादेव मंदिर से निकली यह यात्रा शहर के ताल नाके, पुल बाजार और जागनाथ महादेव मंदिर होते हुए आगे बढ़ी। रिमझिम बारिश की फुहारों ने मानो स्वागत का एक और आयाम जोड़ दिया।

Watch Video :- Please Like, comment and Subscribe to Our Channel 

भाईचारे का पैगाम
असलम मेव ने कहा, “हम सब इंसानियत की डोर से बंधे हैं। आज कांवड़ उठाकर मैंने यही संदेश दिया कि भक्ति सबकी है, शिव सबके हैं।” इस मौके पर सिकंदर मेव, गफ्फार कुरैशी, नवाब मेवाती, फरदीन मेव और अन्य मुस्लिम भाई भी मौजूद रहे।
लोगों का कहना था कि यह क्षण हमेशा याद रखा जाएगा, क्योंकि इसने शहर में सौहार्द्र और विश्वास का एक नया अध्याय लिख दिया।

भव्य आयोजन और समापन
यात्रा का नेतृत्व शिव भक्त सेवा समिति के संस्थापक प्रांजल पांडे ने किया, जबकि विधायक डॉ. राजेंद्र पांडे श्रद्धालुओं के साथ पैदल चल रहे थे। शनिवार रात यात्रा खाचरोद नाका पहुंचकर रुकी और रविवार को पिपलोदा के लिए रवाना हुई। 28 जुलाई को यह यात्रा केदारेश्वर महादेव पर अभिषेक और आरती के साथ संपन्न होगी।

Watch More :- For More Updates, Press The Bell Icon. Please Like, comment and Subscribe to Our Channel. 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow