भारी बारिश के बीच दर्दनाक हादसा, नांदलेटा में पानी में बही दादी और पोती! पोती आगे जाकर निकली, लेकिन दादी का नहीं लग रहा सुराग!!
रतलाम जिले के ग्राम नांदलेटा में भारी बारिश के बीच पानी में एक महिला बह गई है, जिसकी सर्चिंग अभी जारी है।

रतलाम। रतलाम जिले में शनिवार को हुई भारी बारिश के बीच पिपलोदा थाना क्षेत्र के ग्राम नांदलेटा में एक महिला नाले में बह गई। महिला पोती के साथ नाला पर रहे थी जहां दोनों बहने लगे। परंतु पोती किसी तरह आगे जा कर बाहर निकल गई, परंतु दादी बह गई।
जानकारी के अनुसार करीब 70 वर्षीय गुलाब बाई पति हमीरनाथ ग्राम नांदलेटा की कालबेलिया बस्ती में रहती है। गरीब महिला भिक्षा से जीवन यापन करती थी। शनिवार को महिला दैनिक जरूरत के लिए सैलाना आई थी। साथ में 12 वर्षीय पोती काजल भी थी। परंतु पूरे दिन हो रही बारिश के कारण बस्ती को मुख्य गांव के बीच आने वाली मलेनी नदी उफान पर आ गई।
वर्षों से नहीं बनी पुलिया
कालबेलिया बस्ती और मुख्य मार्ग के बीच नदी पर पुलिया की मांग ग्रामीण वर्षों से कर रहे है। आज भी कोई दूसरा रास्ता न होने और बारिश रुकने के आसार नहीं दिखने पर महिला अपनी पोती काजल के साथ पर वह पैदल नदी पार करके घर जाने का प्रयास कर रही थी। परंतु नदी में अत्यधिक बहाव के कारण वह दूसरे रास्ते से घर जाने के लिए पैदल करीब 5 किलोमीटर चलकर हतनारा और नांदलेटा के बीच नाले के रास्ते जाने के लिए आई। किसी तरह घर जाने की चाह में वह नाले उतरी और तेज बहाव में बहने लगी। पोती काजल किसी तरह से नाले से बाहर आ गई ,किंतु बुजुर्ग महिला बह गई।
ग्रामीणों और पुलिस के रहे तलाश
महिला के बहते ही वहां मौजूद ग्रामीणों ने पुलिस के साथ ही परिवार, अन्य ग्रामवासियों और सरपंच को भी सूचना दी। सरपंच प्रतिनिधि ठाकुर जितेंद्र सिंह सिसोदिया, ग्रामीणों,के साथ पहुंचे। इस बीच पुलिस टीम , पटवारी सहित अन्य लोग भी मौके पर है। करीब 2 घंटे से महिला को ढूंढने की कोशिश जारी है, लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लगा है।
What's Your Reaction?






