फिल्मों के खतरनाक विलन को रतलाम में एक रेस्टोरेंट पर पोहा  बेचता देख हर कोई रह गया हैरान , आखिर क्या है मामला , देखिये वीडियो

फिल्मों में खतरनाक विलन के रूप में पहचान बनाने वाले अभिनेता को मंगलवार रतलाम में एक रेस्टोरेंट पर पोहा  बेचता देख हर कोई हैरान रह गया। लोग उन्हे रूक कर देखने लगे। 

फिल्मों के खतरनाक विलन को  रतलाम में एक रेस्टोरेंट पर पोहा  बेचता देख हर कोई  रह गया हैरान , आखिर क्या है मामला , देखिये वीडियो


 रतलाम। ( न्यूज एमपीजी डॉटकॉम ) फिल्मों में खतरनाक विलन के रूप में पहचान बनाने वाले अभिनेता को मंगलवार रतलाम में एक रेस्टोरेंट पर पोहा  बेचता देख हर कोई हैरान रह गया। लोग उन्हे रूक कर देखने लगे। 
 प्रख्यात अभिनेता एवं बॉलीवुड फिल्मों में खतरनाक विलन के रूप में पहचान बनाने वाले आशीष विद्यार्थी को रतलाम की दालबाटी एवं पोहा खूब पंसद आए है। आशिष विद्यार्थी का रतलाम के प्रसिद्ध दालबाटी खाने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसके बाद अब उनका पोहा खाने एवं बेचने का वीडियों भी सामने आया है। 

लिंक पर जाकर देखे वीडियो 

https://youtube.com/shorts/755PoBaOEfA?feature=share

  बॉलीवुड फिल्मों में बतौर खतरनाक विलन के रूप में अपनी खास पहचान बनाने वाले आशीष विद्यार्थी को रतलाम के व्यास दालबाटी का भोजन बहुत ही रास आया है। यंहा पर दालबाटी का लुफ्त लेने का वीडियो सोमवार को खूब वायरल हुआ । इसके बाद आशिष विद्यार्थी का रतलाम के गीता मंदिर रोड़ स्थित प्रसिद्ध तखतमल पोहावाला रेस्टोरेंट पर पोहे का नाश्ता करने का वीडियो मंगलवार को सामने आया।

देखे वीडियो 

https://youtube.com/shorts/8chguTJ871U?feature=share

आशीष विद्यार्थी  ने रतलाम के तखतमल पोहावाला रेस्टोरेंट पर  न केवल पोहा के नाश्ते का आंनद लिया बल्कि पोहे ग्राहको को सर्व भी किए। यहां मौजूद लोगो ने उनके साथ सेल्फी भी ली और खूब इंजाय किया। हिंदी, तमिल, तेलगु, कनड़, मलयालम सहित कई भाषाओं की फिल्मों में बतौर एक्टर काम कर चुके आशीष विद्यार्थी देश के विभिन्न जगहों पर घूमते हैं और जहां का खाना उन्हें पसंद आता है उसे अपने सोशल मीडिया पेज पर पोस्ट करते हैं।