संदिग्ध आतंकियों को लेकर जुलवानिया पंहुची एटीएस, निशानदेही पर विस्फोटक जैसे संदिग्ध वस्तु मिलने की आशंका

संदिग्ध आतंकियों को लेकर जुलवानिया पंहुची एटीएस, निशानदेही पर विस्फोटक जैसे संदिग्ध वस्तु मिलने की आशंका

संदिग्ध आतंकियों को लेकर जुलवानिया पंहुची एटीएस, निशानदेही पर विस्फोटक जैसे संदिग्ध वस्तु मिलने की आशंका


रतलाम। राजस्थान एटीएस द्वारा गिरफ्तार किए गए संदिग्ध आतंकियों को पकड़कर जुलवानिया स्थित फार्म और पोल्ट्री हाउस से मंगलवार शाम को संदिग्ध वस्तु बरामद की गई है। एटीएस संदिग्ध आरोपियों को कड़ी सुरक्षा के बीच लेकर फार्म हाउस पहुंची जहां उनकी निशानदेही पर कोई संदिग्ध वस्तु बरामद की गई है। इसकी आधारिक पुष्टि फिलहाल नहीं की गई है। 
सूत्रों के अनुसार कड़ी अभिरक्षा में राजस्थान एटीएस के अधिकारी और जवान विशेष वाहनों से संदिग्ध आतंकियों को लेकर जुलवानिया पंहुचे। यहां पकड़े गए आरोपियों से एक का खेत और फार्म हाउस तथा पोल्ट्री फार्म है, जहां तीन दिन पूर्व भी रतलाम पुलिस ने सर्चिंग की थी। कार्रवाई के दौरान रतलाम पुलिस बाहर सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रही, लेकिन अंदर जाने की अनुमति रतलाम पुसिल को भी नहीं दी गई। सीएसपी हेमंत चौहान सहित अमला बाहर सुरक्षा में मुस्तैदा खड़ा रहा, जबकि अंदर एटीएस के अधिकारियों ने संदिग्धों की निशानदेही पर कुछ मिनट तक सर्चिंंग की।

सूत्रों के अनुसार सर्चिंंग के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु जिसके विस्फोटक होने की आशंका है, बरामद भी हुई है। इसके बाद एटीएस द्वारा तौलकांटा मंगवाया गया। काफी देर तक कार्रवाई जारी रही और इस दौरान पूरे क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा रही। इस घटनाक्रम के बाद माना जा रहा है कि संदिग्ध आतंकवादियों से जुड़े कई और अहम सुराग भी रतलाम से ही बाहर आ सकते हैं। फिलहाल इस घटनाक्रम पर एटीएस या रतलाम पुलिस द्वारा आधिकारिक रूप से जानकारी नहीं दी गई है जो कार्रवाई पूरी होने के बाद सामने आने की उम्मीद जताई जा रही है।