कच्चे मकान का सम्पित्तिकर 18 हजार, एक बल्ब का बिजली बिल 2300 

ये मामले में मंगलवार को जनसुनवाई में कलेक्टर राजेश बाथम के सामने आए। नगर निगम द्वारा कच्चे मकान का सम्पत्ति कर करीब 18 हजार रुपए बताया है।विद्युत मण्डल द्वारा विद्युत बिल की राशि 2300 का बिल दे दिया है।

May 13, 2025 - 16:24
 0
कच्चे मकान का सम्पित्तिकर 18 हजार, एक बल्ब का बिजली बिल 2300 
Ratlam collectorate Jansunwai


रतलाम @newsmpg। शहर के खातीपुरा में कच्चे एक कमरे के मकान पर नगर निगम ने 18 हजार रुपए सम्पित्ति कर लगाया है। तो केवल एक बल्ब वाले एक कमरे के मकान में बिजली कंपनी ने 2300 का बिला दिया है। ये मामले में मंगलवार को जनसुनवाई में कलेक्टर राजेश बाथम के सामने आए।

कलेक्टर ने कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई में 83 आवेदन सुनकर कार्यवाही करवाई।  खातीपुरा निवासी रेखा पंवार ने बताया कि प्रार्थिया माता के साथ एक कच्चे मकान में निवासरत है। पति का भी देहांत हो चुका है। नगर निगम द्वारा कच्चे मकान का सम्पत्ति कर करीब 18 हजार रुपए बताया है। टैक्स राशि कम करवाई जाए।

इसी तरह मोतीनगर निवासी शारदाबाई मकवाना ने बताया कि प्रार्थिया गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रही है। विद्युत मण्डल द्वारा विद्युत बिल की राशि 2300 का बिल दे दिया है। जबकि प्रार्थियां के निवास पर विद्युत बल्ब के अलावा अन्य कोई इलेक्ट्रानिक सामान नहीं है। विद्युत बिल की राशि कम करवाई जाए। अपर कलेक्टर डा. शालिनी श्रीवास्तव, सीईओ श्रृंगार श्रीवास्तव सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

इन्होंने भी बताई समस्या

ग्राम ठिकरिया निवासी मदनसिंह ने बताया कि प्रार्थी की कृषि भूमि ग्राम ठिकरिया में ही स्थित है। शासन द्वारा किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ प्रदान किया जा रहा है। प्रार्थी को भी उक्त योजना का लाभ प्राप्त हुआ परन्तु विगत कुछ समय से उक्त योजना का लाभ प्रार्थी को नहीं मिल पा रहा है। पिपलौदा तहसील के ग्राम सोहनगढ निवासी भरतलाल ने जनसुनवाई के दौरान बताया कि प्रार्थी की कृषि भूमि ग्राम में ही स्थित है। आने-जाने का रास्ता सरकारी भूमि पर बना हुआ है। ग्राम के ही एक निवासी द्वारा मेडबंदी कर उक्त रास्ते को बंद कर दिया गया है। इससे प्रार्थी विगत 6 माह से अपने खेत पर नहीं जा पा रहा है। पटवारी तथा गिरदावर से भी बात की परन्तु कोई ध्यान नहीं दे रहा है। बारिश का मौसम समीप है तथा प्रार्थी को अपनी कृशि भूमि पर खेत हांकना है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow