सबकि चिंता हरने वाले गणपति के भक्त चिंता में, क्यों रतलाम के इस मंदिर में गणेशोत्सव के पहले परेशान हुए आयोजक 

मंदिर के मुख्य द्वार से पैदल तक आने जाने का रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया है। काम इतना धीरे चल रहा है कि नवरात्रि तक सड़क चालू होना मुश्किल है।

सबकि चिंता हरने वाले गणपति के भक्त चिंता में, क्यों रतलाम के इस मंदिर में गणेशोत्सव के पहले परेशान हुए आयोजक 
chintaharan Ganpati Ratlam

रतलाम@newsmpg 

केवल 6 दिन बाद से गणेश चतुर्थी और गणेशोत्सव की धूम शुरु होने वाली है। पूरे शहर में गणेश मंदिरों में साज सज्जा शुरु हो गई और पांडाल भी सजने लगे हैं। पंरतु शहर के सबसे प्राचीन और ख्यात गणेश मंदिरों में से एक नित्य चिंताहरण गणपति मंदिर में भक्त परेशान हैं। मंदिर के बाहर सड़क निर्माण के लिए हुई खुदाई और कीचड़ से मंदिर में आना-जाना भी मुश्किल हो रहा है। पांच दिन बाद से यहां प्रतिदिन आयोजन होने हैं, ऐसे में आयोजकों की चिंता भी बढ़ती जा रही है। 


श्री नित्य चिंताहरण गणपति जी मंदिर पेलेस रोड पर 10 दिवसीय गणेश उत्सव मनाया जाएगा। भगवान को स्वर्ण बर्क का चोला चढ़ाया जाएगा। परंतु अब तक यहां तैयारियां ठीक से प्रारंभ नहीं हो पा रही है। भव्य पांडाल और मूर्ति स्थापना के साथ मंदिर के आसपास कई मीटर तक लाईट, फ्लावर और टेंट का डेकोरेशन किया जाता हैष पंरतु इस साल मंदिर के ठीक सामने खुदाई और कीचड़ के कारण ऐसा नहीं हो पा रहा है। मंदिर समिति ने इसे लेकर नगर निगम को पत्र भी लिखे हैं। उन्होंने बताया कि 7 सितम्बर से दस दिवसीय गणेश उत्सव प्रारंभ हो रहा है। परंतु मंदिर के मुख्य द्वार के सामने की पूरी सड़क को 15 दिन पहले खोद दिया गया है। मंदिर के सामने की पाईप लाईन भी फूट गई है, जिससे जिससे मंदिर के सामने पूरा तालाब बन गया है। मंदिर के मुख्य द्वार से पैदल तक आने जाने का रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया है। काम इतना धीरे चल रहा है कि गणपति चतुर्थी तो ठीक नवरात्रि तक सड़क चालू होना मुश्किल है।

Read More - केवल 10 फीसदी हो रही सिंचाई, रतलाम की गलियां भी संकरी...https://newsmpg.com/Minister-Dr-Vijay-Shah-says-irrigation-will-be-increased-in-Ratlam-also-roads-will-be-made-wider-and-broader

कीचड़ में सनकर आ रहे भक्त

चितांहरण मंदिर तक प्रतिदिन आने वाले भक्त शालिनी सोलंकी बताती हैं कि मंदिर तक आने के लिए कीचड़ से होकर ही आना पड़ रहा है। काम की गति अत्याधिक धीमी है। नगर निगम को भी गणेशोत्सव के दौरान भीड़ की जानकारी रहती है, बावजूद इसके इस समय पर काम प्रारंभ किया गया है। मंदिर समिति, क्षेत्र के नागरिकों एवं भक्तजनों में भंयकर आक्रोश है। मंदिर ट्रस्ट समिति अध्यक्ष जनक नागल ने कहा कि इस विषय में महापौर, कमिश्नर और अन्य जिम्मेदार अधिकारियों से आग्रह किया गया है कि तीन दिन में मंदिर के सामने काम कैसे भी पूरा कर दें, परंतु अब तक काम प्रारंभ नहीं हुआ है। 

10 दिन होंगे आयोजन, विसर्जन पर निकलेगी झांकी 

मंदिर समिति सदस्यों ने बताया कि प्रति वर्ष की परंपरा का पालन करते हुए गणेश उत्सव पर 10 दिनों तक प्रतिदिन आयोजन होंगे। मंदिर में हजारों की संख्या में भक्त आते हंैं जो आरती, प्रसादी, भजन आदि में भाग लेते हैं। इस वर्ष भी अतिथि के रूप में मंत्री, विधायक, महापौर, कलेक्टर, एसपी आदि को आमंत्रित किाय जा रहा है। गणपति विसर्जन पर भव्य ­ाांकी भी निकाली जाती है, पंरतु व्यवस्थाएं ठीक नही ंहुई तो परेशानी होना तय है। 

Read More - उज्जैन में महाकाल का अभिषेक कर रतलाम में जिस शिवालय के पैर पखारती है शिप्रा... https://newsmpg.com/After-consecrating-Mahakal-in-Ujjain-Shipra-washes-the-feet-of-the-Shiva-temple-in-Ratlam-where-Mahakals-second-Dham-will-be-built