भाजपा अजा मोर्चा प्रदेश महामंत्री के वाहन पर 10 मिनट में दो बार हुआ हमला - नारायण मईड़ा के वाहन पर मारे पत्थर
भाजपा अजा मोर्चा प्रदेश महामंत्री के वाहन पर 10 मिनट में दो बार हुआ हमला - नारायण मईड़ा के वाहन पर मारे पत्थर -हमले के समय और उनकी पत्नी भी थी साथ

हमले के समय और उनकी पत्नी भी थी साथ
रतलाम। भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री और सैलाना में भाजपा के विधानसभा प्रत्याशी रहे नायारण मईड़ा की गाड़ी पर अज्ञात लोगों द्वारा हमला करने का मामला सामने आया है। श्री मईड़ा पर 3 किमी के रास्ते में 10 मिनट में दो बार दो अलग-अलग वाहनों पर ह
मला किया गया। हमले के समय उनकी पत्नी भी उनके साथ मौजूद थी। उन्होंने सैलाना थाने पर एफआईआर दर्ज करवाई है। मामले के बाद से राजनैतिक हलचल तेज हो गई है, वहीं सनसनी का माहौल भी है।
घटना गुरुवार रात को हुई। नारायण मईड़ा अपनी पत्नी सावित्री बाई के साथ इनोवा वाहन (टेक्सी) में रावटी पंहुचे थे। गाड़ी टिंकू पिता राधेश्याम राठौर चला रहा था। महिला एवं बाल विकास विभाग और वनवासी कल्याण परिषद का कार्यक्रम था जिसमें भाग लेने के बाद वे रात को वहां से सैलाना के लिए रवाना हुए। लौटते समय दुमघाटे के करीब गाड़ी खराब होकर बंद हो गई। इसपर चालक टिंकु ने यश देवड़ा को फोन करके दूसरी टेक्सी बुलाई। श्री मईड़ा ने बताया कि जिस स्थान पर वाहन खराब हुआ था वहीं पास में उनकी बहन का घर है। उन्होंने भांजे को फोन किया जो बाईक पर उन्हें व उनकी पत्नी को लेकर सांसरी में अपने घर आ गया। इसी बीच यश देवड़ा व यशपाल नाम के युवक होंडा अमैज वाहन से दुमघाटा आ गए। यहां पंहुचने पर इनोवा को भी सुधारा और इनोवा तथा होंडा अमैज दोनों वाहन लेकर वे सांसरी के लिए निकले। रास्ते में किसी अज्ञात व्यक्ति ने इनोवा के कांच पर पत्थर मार दिया जिससे कांच टूट गया। यश ने फोन पर सूचना दी और फिर दोनों वाहन लेकर सांसरी आ गए। श्री मईड़ा ने बताया कि उन्होंने इनोवा चला रहे टिंकू से कहा कि वो इनोवा जिसका कांच फूटा था उसे आगे चलाए और इसके पीछे होंडा अमैज में वे अपनी पत्नी के साथ बैठ गए जिसे यश देवड़ा चला रहा था। परंतु आगे बढ़ते ही अडवानिया से बागरीखेड़ी के बीच सामने से स्पेंडर मोटरसाइकल पर दो लोग आए। बाइक पर पीछे बैठे व्यक्ति ने अचानक सामने आकर होंडा अमैज के कांच पर पूरी ताकत से ड्राईवर के ऊपर पत्थर मारा जिससे कांच पूरी तरह से लटक गया। आवाज होने से इनोवा चालक ने वाहन रोका लेकिन जब तक वे संभल पाते तब तक बाइक सवार वहां से भाग निकले। अंधेरा होने से उनका नंबर भी नहीं नोट कर सके।
राजनैतिक गलियारों में कलह को लेकर भी शंका
श्री मईड़ा ने बताया कि हमलावर के बारे में फिलहाल ठोस जानकारी नहीं है, लेकिन उनके समर्थक और परिवार की चिंता बढ़ गई है। श्री मईड़ा जनतादल के कद्दावर नेता रहे हैं। भाजपा में आने के बाद से ही लगातार सक्रीय है और खासकर वनवासी परिषद से जुड़कर प्रदेश पदाधिकारी के रूप में सतत कार्य कर रहे हैं। पार्टी ने उनके काम देखकर प्रत्याशी तक बनाया था। पार्टी की अंदरूनी गुटबाजी, दूसरे दलों से विरोध और तमाम आशंकाओं के बीच इस हमले ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।