केवल 10 फीसदी हो रही सिंचाई, रतलाम की गलियां भी संकरी, प्रभारी मंत्री ने पहली ही बैठक में दिए बड़े निर्देश

The Minister-in-Charge reviewed the development works in the first meeting. Says there will be direct contact with the common man of Ratlam through the help desk and window

Aug 28, 2024 - 19:29
 0
केवल 10 फीसदी हो रही सिंचाई, रतलाम की गलियां भी संकरी, प्रभारी मंत्री ने पहली ही बैठक में दिए बड़े निर्देश
Minister Dr Vijay Shah Arrives in Ratlam

रतलाम@newsmpg 

जिले में सिंचाई के क्षेत्र में बहुत अधिक काम करने की आवश्यक्ता है। वर्तमान में रतलाम जिले में केवल 10 प्रतिशत क्षेत्र में ही वर्ष पर्यंत सिंचाई हो पा रही है। हमारी पहली कोशिश रहेगी कि जिला प्रशासन के सभी संबंधिक विभागों से तत्काल इस पर काम शुरु करवाया जाए। जहां से भी संभव है वहां से नहरों, डेमों आदि के माध्यम से पानी पंहुचाया जाएगा। जब आदिवासी क्षेत्रों में सिंचाई के साधन होंगे तो मजदूरी करने के लिए बाहर जाना वाला यहीं रोजगार के अवसर पाएगा। उसके बच्चों को पोषण, शिक्षा और परिवार का साथ मिलेगा।

यह बातें जिले के प्रभारी और प्रदेश सरकार में जनजातीय कार्य, लोक परिसंपत्ति प्रबंधन व भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास विभाग मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने कही। 

और पढ़ें - https://www.instagram.com/kunwarvijayshahbjp/?hl=en  

प्रभारी मंत्री ने पहले दौरे के दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए जिले के लिए पहली बैठक में की गई समीक्षा पर चर्चा की। मंत्री ने कहा कि अब से जिले के विकास को लेकर प्रति माह उनका दौरा होगा। खास बात यह रहेगी कि हर बार प्रवास के दौरान वे जिला मुख्यालय के बजाय जिले के दूरस्थ क्षेत्रों, तहसील क्षेत्रों में रुकेंगे और वहां धरातल पर चल रहे विकास कार्यों का जायजा लेंगे। आम आदमी भी उनसे सीधे संपर्क कर सकेगा। इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि शहर में कालिका माता क्षेत्र को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए करीब 7 करोड़ रुपए का प्रस्ताव स्वीकृत किया जा रहा है। 

और पढ़ें - https://newsmpg.com/Nagar-Nigam-Ratlam-council-will-soon-increase-tax-comman-people-will-be-over-burdened-with-increasing-taxation

संकरी गलियों, अतिक्रमण से मिलेगी राहत

मंत्री डॉ. शाह ने कहा कि रतलाम जिले की सबसे बड़ी समस्या है यहां की संकरी गलियां। इनके विस्तारीकरण के लिए जिला प्रशासन को प्रोजेक्ट बनाने के निर्देश दिए गए हैं। यहां का सोना, सेंव, साड़ी, नमकीन बाजार बहुत अच्छा है। इसे और विकसित करने के लिए चौड़ी सड़कें देने की कोशिश होगी। उन्होंने कहा कि नगर निगम को करीब 20-30 एकड़Þ जमीन दी जाए ताकि वहां फल, सब्जी मंडी, फूड जोन बनाया जा सके। 
नमकीन क्लस्टर के बारे में मंत्री ने कहा कि यहां की नमकीन विदेशों तक एक्सपोर्ट होती है। यहां प्रोपर गैसेस के साथ पैकेजिंग करवाने का प्रयास होगा ताकि लंबे वक्त तक नमकीन सही रहे और दूर तक जा सके। 

नई बड़ी हवाई पट्टी, संभाग मुख्यालय की भी उम्मीद  

मंत्री डॉ. शाह ने बताया कि रतलाम देश के दोनों बड़े इंडस्ट्रियल हब दिल्ली और मुंबई के बीच में है। रेलवे का बड़ा सेंटर है और अब 8 लेन से भी जुड़ गया है। फिलहाल यहां छोटी हवाई पट्टी है, लेकिन भविष्य में यहां बड़े हवाई जहाज उतर सके, इसके लिए अभी से काम करना होगा। कलेक्टर को निर्देश दिए गए हैं कि वे प्रोजेक्ट बनाकर करीब 20 किमी दायरे में बड़ी हवाई पट्टी बनाने का प्रस्ताव लाएं जिसपर मुख्यमंत्री के समक्ष रखकर स्वीकृत करवाया जाएगा। साथ ही कलेक्टर को रतलाम को संभाग मुख्यालय के रूप में बनाने का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश भी दिए गए हैं। इसपर मुख्यमंत्री के समक्ष चर्चा होगी। 

और पढ़ें - https://newsmpg.com/Ratlam-Police-arrested-culprit-from-a-secluded-house-in-Pratapgarh--who-allegedly-killed-10-months-old-infant-to-seduce-her-mother

हेल्प डेस्क और खिड़की से होगी समीक्षा

प्रभारी मंत्री ने कहा कि रतलाम और झाबुआ के लोगों को किसी भी काम के लिए दफ्तरों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी। प्रभारी मंत्री की खिड़की प्रारंभ की जा रही है साथ ही हेल्प डेस्क भी संचालित होगी। यहां आवेदन, ज्ञापन, समस्या को लेकर कोई भी व्यक्ति सीधे संपर्क कर सकेगा। यहां आने वाले सभी आवेदनों की प्रति सप्ताह समीक्षा होगी। इतना ही नहीं भोपाल में भी रतलाम से आए हुए व्यक्तियों के काम के लिए पृथक से व्यवस्था होगी। वार्ता के दौरान सांसद सुधीर गुप्ता, रतलाम ग्रामीण विधायक मथुरालाल डामर, आलोट विधायक चिंतामणी मालवीय, महापौर प्रहलाद पटेल, कलेक्टर राजेश बाथम, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय समेत जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। 

और पढ़ें - https://newsmpg.com/Missionaries-do-not-stop-us-even--Islamic-countries-are-giving-protection-to-temples

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow