आम रतलामी पर बढ़ेगी महंगाई की मार, नगर निगम ने की टेक्स बढ़ाने की तैयारी, जानिये कब से लग सकता है फटका

- जलकर, संपत्ति, सफाई, सीवरेज सभी के बढ़ेंगे टेक्स. नगर निगम रतलाम : फायदे में है बजट, फिर भी बढ़ाया जा रहा कर

Aug 20, 2024 - 18:14
 0
आम रतलामी पर बढ़ेगी महंगाई की मार, नगर निगम ने की टेक्स बढ़ाने की तैयारी, जानिये कब से लग सकता है फटका
Ratlam Nagar Nigam Tax increase
बारिश में भले ही सीवरेज का पानी घरों में भरता हो, कचरा वाहन सप्ताह में एक बार आता हो और सड़कों पर गड्ढ़े अधिक और डामर कम हो लेकिन आम रतलामी को इन सबसे के लिए अतिरिक्त टेक्स देना होगा। नगर निगम परिषद ने 22 अगस्त को होने वाले साधारण सम्मेलन में टेक्स बढ़ाने की तैयारी कर ली है। भाजपा जहां पूरी तरह टेक्स बढ़ाने के लिए सहमत है, वहीं कांग्रेस इसे लेकर विरोध में दिख रही है। परंतु भाजपा का बहुमत होने से प्रस्ताव पारित होते दिख रहा है। 
22 अगस्त को नगर निगम परिषद का सम्मेलन आहुत किया गया है। इसके लिए जारी एजेंडे में भी टेक्स बढ़ोतरी पर चर्चा की बात कही गई है। इसके लिए भाजपा पार्षद दल की बैठक सोमवार शाम को हुई जिसमें सभी पार्षदों को सहमति देने के लिए राजि भी कर लिया गया है। जारी प्रस्ताव के अनुसार शहरवासियों से वसूल किए जा रहे जलकर, सीवरेज टेक्स, सफाई कर, सड़क कर, भवन एवं संपत्ति कर, लीज कर में बढ़ोतरी की जाएगी। कचरा संग्रहण वाहन का कर भी लिया जाएगा। औसत रूप से सामान्य मध्यमवर्गी परिवार पर सालाना 10 से 12 हजार और व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर 20 से 30 हजार रुपए तक अतिरिक्त का भार आएगा।

कांग्रेस करेगी टेक्स वृद्धि का विरोध

कांग्रेस पार्षद दल की बैठक मंगलवार को हुई जिसमें टेक्स वृद्धि का विरोध करने का निर्णय लिया गया। शहर अध्यक्ष महेंद्र कटारिया ने कहा कि 12 प्रकार के शुल्क में 15 से 1000 प्रतिशत की वृद्धि करने का प्रस्ताव है जो पूरी तरह आम लोगों के खिलाफ है। इसे लेकर 22 अगस्त की सुबह 10 बजे नगर निगम चौराहे पर प्रदर्शन किया जाएगा। बैठक में नेता प्रतिपक्ष, कमरूदीन कचवाया, यास्मीन शैरानी, सचेतक आशा रावत, वहीद शैरानी, नासिर कुरेशी फखरुद्दीन मंसूरी,  सलीम बागवान, रजनीकांत व्यास, ब्लॉक अध्यक्ष बसंत पंड्या आदि मौजूद रहे।

फायदे में है बजट, फिर भी बढ़ाया जा रहा कर

नेता प्रतिपक्ष शांतिलाल वर्मा ने बताया कि नगर निगम रतलाम का वर्ष 2023-24 के बजट में 560 करोड़ तथा 2024-25 के बजट में 385 करोड़ की आय दर्शाई गई। दोनों वर्षों में मिलाकर करीब डेढ़ करोड़ का लाभ हुआ है, जबकि इन सालों में टेक्स यही था। जब बजट फायदे में है तो टेक्स बढ़ाना आम आदमी के साथ अन्याय है। महामंत्री राजीव रावत ने कहा कि वर्ष 2024-25 में 385 करोड़ की आय विभिन्न शुल्क से हो रही है। यह आय व्यवस्थाओं के लिए पर्याप्त है। उन्होंने कहा कि मार्च- अप्रैल में पेश किए गए बजट में जब टेक्स बढ़ाने का प्रावधान नहीं किया गया तो अब लूट क्यों की जा रही है।

राज्य शासन से आया है प्रस्ताव

राज्य शासन से सभी नगरीय निकायो के लिए विकास योजनाओं को लेकर टेक्स बढ़ोतरी का सु­ााव आया है। ऐसे में रतलाम नगर निगम में भी इसके चलते टेक्स बढ़ाने का प्रस्ताव है। टेक्स में मामूली वृद्धि ही की जा रही है और इस राशि का इस्तेमाल शहरवासियों के लिए सौगातों और सुविधाओं के लिए ही किया जाएगा। 
- मनीषा शर्मा, अध्यक्ष नगर निगम रतलाम।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow