खेत पंहुचे किसान के पैरों तले खिसकी जमीन, तीन युवकों के शव के साथ मिले 30 मरे कबूतर 

Sensation spread after bodies of three youths from Ratlam district were found in a village in Ujjain - Broken electric wires and dead birds were also found

Aug 11, 2024 - 17:35
 0
खेत पंहुचे किसान के पैरों तले खिसकी जमीन, तीन युवकों के शव के साथ मिले 30 मरे कबूतर 
dead bodies of 3 youths from Ratlam found in Ujjain Ramatalai

रतलाम @newsmpg।

जिले की नामली तहसील के ग्राम नायन में रहने वाले तीन युवकों के शव उज्जैन जिले के रामातलाई गांव के एक खेत में मिले हैं। तीनों शवों के पास ही बिजली का टूटा तार भी पड़ा है जिसे देखकर करंट लगने से इनकी मौत की आशंका जताई जा रही है। इनके पास से तीस मरे हुए कबूतर भी मिले हैं जिससे आशंका जताई जा रही है कि रात में ये शिकार करने आए होंगे। उज्जैन पुलिस ने जांच प्रारंभ कर दी है। 
तीनों मृतकों की पहचान श्रवण पिता मोहनलाल उम्र 40 वर्ष, प्रहलाद पिता शंकरलाल उम्र 38 और वकील पिता जीवराज बंजारा उम्र 35 साल के रूप में की गई है। तीनों रतलाम जिले की तहसील नामली के ग्राम नायन के रहने वाले हैं। सूचना मिलते ही परिवार और परीचित भी उज्जैन रवाना हुए हैं। प्रारंभ में तीनों मृतकों द्वारा केबल चुराने की आशंका भी जताई जा रही थी, परंतु उसकी पुष्टि नहीं हुई है।

किसान पंहुचा तो एक-एक दिखे शव

दरअसल उज्जैन जिले में नागदा और खाचरोद रोड पर स्थित गांव रमातलाई में एक खेत पर ये तीनों शव रविवार दोपहर को देखे गए। गांव में किसान जगदीश का खेत हैं जिसने खेत में सोयाबीन बोई है। रविवार दोपहर करीब 1:30 बजे जगदीश अपने खेत पर गया तो वहां उसे पहले दो युवकों के शव पड़े दिखे जिसे देखकर वह घबरा गया। उसने आसपास वालों को इकट्ठा किया और आगे देखा तो पास ही में तीसरा शव भी पड़ा मिला। गांव वालों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पंहुची और शव तथा आसपास के साक्ष्य एकत्रित करने के लिए टीम बुलाई गई। तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए रवाना भी किया गया। इसी बीच उनके पास मिली चीजों से गांव का पता चला और रतलाम पुलिस की मदद से इनकी शिनाख्त भी हो गई।

टूटे तार और मरे कबूतर मिले

थाना प्रभारी धनसिंह नलवाया ने मीडिया को बताया कि रविवार दोपहर खेत पर तीन शव मिलने की सूचना मिलने पर पुलिस बल पंहुचा। उन्होंने तीनों शवों को पीएम के लिए भिजवाया है। साथ ही घटनास्थल की जांच की गई तो वहां खेत पर बिजली के टूटे तार के पास तीन युवकों के शव पड़े थे। पास ही एक बोरेवेल में करीब 30 मरे कबूतर और पक्षी पकड़ने के 2 जाल भी मिले हैं। ऐसे में आशंका है कि रतलाम से ये तीनों कबूतर पकड़ने के लिए दो जाल लेकर इस खेत में आए थे। शनिवार रात को क्षेत्र में लगातार बारिश हो रही थी। इस दौरान बिजली का तार टूटने से करंट फैल गया होगा। कबूतर का शिकार करने के दौरान ही तीनों ही युवक करंट की चपेट में आ गए और घटनास्थल पर ही इनकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार इस की पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही होगी। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow